खेल की खबरें: IPL राइट्स बेचकर इतने हजार करोड़ रुपये कमाएगा BCCI! और चोट से परेशान है ENG का ये हरफनमौला खिलाड़ी

आईपीएल के अगले पांच सीजन के लिए मीडिया राइट्स के लिए नीलामी होगी। बीसीसीआई की इससे बंपर कमाई होने वाली है और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट की समस्या से जूझ रहे हैं।

फोटो : @IPL
फोटो : @IPL
user

नवजीवन डेस्क

IPL राइट्स बेचकर 54 हजार करोड़ कमाएगा BCCI!

आईपीएल के अगले पांच सीजन के लिए मीडिया राइट्स के लिए नीलामी होगी। बीसीसीआई की इससे बंपर कमाई होने वाली है। 2023 से 2027 तक के लिए राइट्स बेचकर बीसीसीआई लगभग 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 54 हजार करोड़ रुपए) की कमाई कर सकता है। राइट्स को पाने के लिए टीवी 18 वायकॉम, डिज्नी, सोनी, जी, अमेजन जैसी कंपनियां बोली लगाएगी। बीसीसीआई ने टेंडर डॉक्यूमेंट्स की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनियां टेंडर डॉक्यूमेंट्स 10 मई तक खरीद सकते हैं। इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। इसके बाद जून में नीलामी जीतने वाली कंपनी की घोषणा कर दी जाएगी। मीडिया राइट्स की नीलामी चार तरह के पैकेज में होगी। जिसका बेस प्राइस 32, 890 करोड़ रुपये होंगे। पहला पैकेज भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स का है। दूसरा पैकेज डिजिटल राइट्स का है। तीसरे पैकेज में 18 मैच शामिल किए गए हैं। इन 18 मैचों में सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेऑफ मुकाबलों को रखा गया है। चौथे पैकेज में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के प्रसारण अधिकार शामिल हैं। हर मैच का टेलिविजन राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ है।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL

IPL 2022: शास्त्री ने तिलक वर्मा की बल्लेबाजी को सराहा

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से उनको काफी प्रभावित किया है। दक्षिण अफ्रीका में 2020 पुरुष अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय वर्मा ने अब तक दो मैचों में 83 रन बनाए हैं। हालांकि मुंबई ने आईपीएल 2022 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी आशाजनक रही है। खासकर उनकी (33 गेंदों में 61 रन) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साथी बाएं हाथ के ईशान किशन के साथ 54 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी की। उन्होंने कहा, "वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेली दोनों पारियों में काफी संभावनाएं दिखाई हैं। मैं उनके व्यापक शॉट्स फ्रंट फुट, बैक फुट, स्वीप को देखकर प्रभावित हूं। उनके शॉट में बहुत भिन्नता है। चयन के लिए एक युवा खिलाड़ी के लिए उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है।" शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में कहा, उन्होंने बहुत आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की है। इस खिलाड़ी में आगे बढ़ने की क्षमता है।" उन्होंने आगे कहा, "तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सकारात्मक इरादे दिखाए हैं और ये मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे संकेत हैं। सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी के बाद मुंबई का मध्यक्रम मजबूत होगा।" कोलकाता ने आईपीएल 2022 में तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि मुंबई को एक भी जीत नहीं मिली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ICC प्लेयर ऑफ़ द मन्थ के नोमिनेशन का ऐलान, तीन टेस्ट कप्तानों को मिली जगह

मार्च महीने के लिए प्लेयर आईसीसी ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। पुरुष खिलाड़ियों में इस बार ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रेग को जगह मिली है। महिला खिलाड़ियों में इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेसटन, ऑस्ट्रेलिया की ओपनर रचेल हेंस और दक्षिण अफ्रीका की ओपनर लॉरा वोल्वार्ट को जगह मिली है। विजेताओं का ऐलान वोटिंग प्रक्रिया के बाद किया जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के लिए पिछला महीना शानदार गुजरा। पाकिस्तान की फ्लैट पिचों पर उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की और अपनी टीम को एक यादगार टेस्ट सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें पहली बार प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेशन मिला है। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में भले ही टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-0 से हार मिली हो लेकिन सीरीज में बाबर का प्रदर्शन शानदार रहा। बाबर इस अवार्ड के लिए दूसरी बार नॉमिनेट हुए हैं, इससे पहले वह पिछले साल अप्रैल में यह अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को अपने घर में 1-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी और इस जीत में टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट का बड़ा योगदान रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स के नाथन कूल्टर-नाइल टूर्नामेंट से बाहर

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल चोट के कारण शेष आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। कूल्टर-नाइल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में राजस्थान के लिए अपने तीन ओवरों में 48 रन दिए और अपने चार ओवर पूरे नहीं कर सके, क्योंकि उन्हें चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से टूर्नामेंट में कूल्टर-नाइल के भविष्य के बारे में अपडेट किया, जहां टीम के फिजियोथेरेपिस्ट जॉन ग्लोस्टर ने टीम को संबोधित किया।

ग्लोस्टर ने कहा, "मुझे नाथन का परिचय कराने का मौका मिला, जब वह पहली बार बायो बबल में और हमारे परिवार में आए थे। दुर्भाग्य से, मुझे उन्हें विदाई देने का कठिन काम मिला है। किसी को खोना हमेशा कठिन होता है, खासकर जब यह चोट के कारण होता है।" हालांकि राजस्थान ने अपने शुरुआती मैच में 61 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन अगले दो मैचों में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। वर्तमान समय में, कूल्टर-नाइल की चोट की प्रकृति का खुलासा नहीं किया गया है और उनकी जगह किस खिलाड़ी को लिया जाएगा, अभी पता नहीं चल पाया है। ग्लोस्टर ने बताया, "राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में कूल्टर-नाइल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपनी टीम के आसपास होने के कारण, हमने भी आपसे बहुत कुछ सीखा है। इसलिए सुरक्षित यात्रा करें और आपको हमसे जो कुछ भी चाहिए, हम हमेशा यहां हैं। हम आपके साथ वापस आने के लिए उत्सुक रहेंगे।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वेस्टइंडीज दौरे पर घुटने में लगी चोट से परेशान बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी, जिसका सीटी स्कैन होना बाकि है। जो रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड वेस्टइंडीज में तीन मैचों की श्रृंखला हार गई, वेस्टइंडीज ने ग्रेनाडा में आखिरी मैच 10 विकेट से जीता। इस दौरान स्टोक्स ने सीरीज में 99 ओवर गेंदबाजी की। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को स्टोक्स ने अपने पॉडकास्ट में कहा था कि जब तक चोट की गंभीरता का खुलासा सीटी स्कैन से नहीं हो जाता, तब तक वह खेल के बारे में आगे कोई योजना नहीं बनाएंगे। इंग्लैंड के उप-कप्तान को भी एशेज के दौरान एक साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था और वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 99 ओवर फेंके, जो किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे अधिक ओवर में से एक थे। इंग्लैंड का अगला सीजन दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्डस में शुरू होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia