रिंकू सिंह को BCCI का बड़ा तोहफा, इंग्‍लैंड के धुरंधरों के खिलाफ मैच के लिए दिया टीम में मौका

बीसीसीआई ने घोषणा की है कि रिंकू सिंह को इंग्‍लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए स्‍क्‍वाड में शामिल किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है। सेलेक्शन कमेटी ने बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह को भारत 'ए' टीम में शामिल किया है। भारत 'ए' टीम 24 जनवरी से अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेलेेगी।

रिंकू सिंह छोटे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 44 मैच में 57.57 के औसत से एक शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड भी बनाया है।

शनिवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरुआती मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दूसरा चार दिवसीय टेस्ट 24 जनवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।

दूसरे मैच के लिए भारत 'ए' टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल, रिंकू सिंह

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia