खेल: भरत अरुण ने भारतीय तेज गेंदबाजों को एक ये खास सलाह और उस्मान ख्वाजा ने बताया क्या है उनका 'रिटायरमेंट प्लान'

पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का सुझाव है कि इंग्लैंड में भारत की तेज गेंदबाजी इकाई को अपनी लय बनाए रखनी चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना ​​है कि वह अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड में भारतीय तेज गेंदबाजों को अपनी लय पर भरोसा रखना होगा : भरत अरुण

इंग्लैंड में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजी एक अहम कड़ी साबित होगी। भारतीय गेंदबाजों को लेकर पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का सुझाव है कि इंग्लैंड में भारत की तेज गेंदबाजी इकाई को अपनी लय बनाए रखनी चाहिए और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में परिस्थितियों के अनुरूप गेंदबाजी करनी चाहिए। ड्यूक गेंद का उपयोग करते हुए, गेंदबाजों को स्विंग का लाभ उठाने के लिए वहां की परिस्थितियों पर ध्यान देना होगा।

 जसप्रीत बुमराह भारत की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे, लेकिन वे सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे। बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ही ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और कुलदीप को स्पिन गेंदबाजी विभाग में पहले से कुछ अनुभव है।

 पेसर प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के साथ-साथ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलेंगे। यह श्रृंखला 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी।

 पूर्व गेंदबाजी कोच ने सोमवार को कहा, "इंग्लैंड में भारत के पेस अटैक को अपनी लय पर भरोसा रखना चाहिए और स्विंग के अनुकूल जल्दी से ढल जाना चाहिए। एक गेंदबाज के लिए, छोटे-मोटे एडजस्टमेंट और टीमवर्क महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ स्पीड पर नहीं, बल्कि पिच पर ध्यान केंद्रित करें। युवा प्रतिभा अगर धैर्य रखते हैं और चुनौती का आनंद लेते हैं, तो यह टीम इंग्लैंड को चौंका सकती है और इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच सकती है।"

बीसीसीआई ने की भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के कुछ मैचों का वेन्यू बदलने की घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां 20 जून से पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला टीमों के कुछ मुकाबलों को लेकर अहम फैसला लिया है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज का दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था।

इसी के साथ बीसीसीआई ने घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बजाय, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। यह मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर तक खेला जाना है।

बीसीसीआई ने इसके अलावा पुरुष अंतरराष्ट्रीय सत्र के बाकी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है।


हम 'नेशंस लीग' जीतने के हकदार थे : पुर्तगाल कोच मार्टिनेज

 स्पेन को 5-3 से हराकर नेशंस लीग का खिताब जीतने वाली पुर्तगाल टीम के हेड कोच रोबर्टो मार्टिनेज बेहद खुश दिखे। मार्टिनेज ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की और कहा कि हम खिताब जीतने के हकदार थे। 

म्यूनिख फुटबॉल एरीना में खेले गए नेशंस लीग फाइनल में निर्धारित समय में खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। पेनल्टी में पुर्तगाल ने स्पेन को हराकर खिताब जीता। इस जीत के साथ ही पुर्तगाल दो बार यूईएफए नेशंस लीग जीतने वाली पहली टीम बन गई।

जीत के बाद पुर्तगाल के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने कहा, "फाइनल में जीत पर गर्व है। जीत बेहद अहम थी। हमने उस टीम के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए जीत हासिल की जिसे फाइनल खेलने का अनुभव है। मुझे अपने खिलाड़ियों का खेल और रवैया पसंद आया। हम जीत के हकदार थे।"

हेड कोच ने कहा कि 11 से ज्यादा खिलाड़ियों का होना बेहद जरूरी है। यह खेल शारीरिक से ज्यादा मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। मैच को लेकर हमारा दृष्टिकोण बेहद स्पष्ट था। बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी जब मैदान में आए तो आक्रामक दिखे, इसने जीत में हमारी मदद की।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले उस्मान ख्वाजा ने बताया क्या है उनका 'रिटायरमेंट प्लान'

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना ​​है कि वह अभी भी अपने खेल के शीर्ष पर हैं।

अभी उस्मान ख्वाजा रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे। उनका कहना है कि जब भी सही समय आएगा, वह अपने करियर को अलविदा कह देंगे।

उस्मान ख्वाजा पूरे डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर रहे हैं। ख्वाजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले खिताबी मैच से पहले कुल 1,422 रन बनाए हैं। वह मौजूदा चक्र के दौरान टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

 उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी डिजिटल को बताया, "मेरे लिए बढ़ती उम्र का कोई मतलब नहीं। अगर मैं अभी भी अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। अभी भी वास्तव में कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं, मैं अभी भी रन बना रहा हूं, अभी भी टीम में अपना योगदान दे रहा हूं, तो मेरे अंदर अभी भी भूख है।"


पेनल्टी-शूटआउट में स्पेन को हराकर पुर्तगाल बना नेशंस लीग चैंपियन

पुर्तगाल ने सोमवार को नेशंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। जर्मनी के म्यूनिख में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ के बाद पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को पुर्तगाल ने 5-3 से शिकस्त दी।

इसी के साथ पुर्तगाल दो बार यूईएफए नेशंस लीग खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया। इस खिताबी जीत ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इमोशनल कर दिया। आलम ये रहा कि स्टार फुटबॉलर मैदान पर अपने आंसू नहीं रोक सके।

खिताबी मुकाबले में दोनों ही देश शुरुआती मिनट से ही आक्रामक नजर आए। मुकाबले का पहला गोल स्पेन के नाम रहा। ये सफलता 21वें मिनट तब मिली, जब पुर्तगाल के लैमिन यामल के क्रॉस को क्लियर करने में नाकाम रहने पर मार्टिन जुबिमेंडी ने गोल कर दिया।

इसके तुरंत बाद पुर्तगाल ने जवाबी हमला किया। नूनो मेंडेस ने ऑस्कर मिंगुएजा को पछाड़ते हुए पांच मिनट बाद ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर पुर्तगाल को बराबरी पर ला दिया।

मिकेल ओयारजाबल ने मुकाबले के 45वें मिनट गोल दागकर स्पेन को 2-1 से लीड दिला दी।

 दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने रुबेन नेवेस और नेल्सन सेमेदो के आने के बाद मुकाबले में वापसी की कोशिश की। 61वें मिनट पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नूनो मेंडेस के डिफ्लेक्टेड क्रॉस को वॉली किया और स्कोर को फिर से 2-2 से बराबर कर दिया। ये रोनाल्डो के करियर का 938वां गोल था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia