खेल: लखनऊ को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ IPL से बाहर और धोनी को लेकर केदार जाधव की भविष्यवाणी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मयंक यादव की जगह अर्पित गुलेरिया को शनिवार को आईपीएल 2023 के शेष सत्र के लिए चुना और CSK के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने भी धोनी की रिटायरमेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मयंक यादव की जगह अर्पित गुलेरिया को चुना

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मयंक यादव की जगह अर्पित गुलेरिया को शनिवार को आईपीएल 2023 के शेष सत्र के लिए चुना। अर्पित घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था लेकिन अब वह सर्विसेज के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 15 फर्स्ट क्ला मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 44 और 11 विकेट लिए हैं। वह लखनऊ टीम से 20 लाख रुपये की कीमत पर जुड़ेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

MS Dhoni को लेकर केदार जाधव की बड़ी भविष्यवाणी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पिछले कुछ महीने से यह खबर आ रही थी कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा। अब वहीं CSK के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव ने भी धोनी की रिटायरमेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल एक मिडिया हाउस से बातचीत करते हुए केदार जाधव ने धोनी की रिटायरमेंट पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि, मैं आपको 2000 प्रतिशत निश्चितता के साथ बता रहा हूं कि धोनी का बतौर खिलाड़ी आईपीएल में यह आखिरी सीजन होगा। धोनी की उम्र जुलाई में 42 साल हो जाएगी। केदार जाधव ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हालांकि वह एकदम फिट है लेकिन धोनी हैं तो एक इंसान ही। इसलिए मुझे लगता है कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। फैंस को उनके किसी भी मैच को मिस नहीं करना चाहिए। मैदान पर उनकी हर एक गेंद पर नजर रखनी चाहिए।

केदार जाधव ने कहा कि, हमने दूसरे दिन Jiocinema पर रिकॉर्ड तोड़ा जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मुकाबले में धोनी ने मैच फिनिश करते हुए 17 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 3 रन से हरा दिया। राजस्थान ने पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घरेलु मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में शिकस्त दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एआईएफएफ ने विदेशी खिलाड़ियों पर राज्य लीगों में खेलने पर प्रतिबन्ध लगाया

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विदेशी खिलाड़ियों के देश भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है जिनको लेकर उसका मानना है कि यह स्थानीय खिलाड़ियों के विकास में बाधा है। एआईएफएफ ने यह फैसला शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने मुख्यालय में कार्यकारी समिति की बैठक में लिया। बाद में 'आईएनएस' से बात करते हुए एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि अभी तक एआईएफएफ हर टीम में तीन विदेशी और एक एशियाई क्षेत्र के खिलाड़ी को खेलने की अनुमति देता था। वर्षों तक महासंघ ने देखा कि अधिकतर क्लबों की विदेशी खिलाड़ियों को दो प्रमुख स्थानों पर लेने की आदत है

सेंट्रल डिफेंडर और स्ट्राइकर। यहाँ तक कि इंडियन सुपर लीग के बड़े क्लब और आई लीग भी इस पैटर्न का अनुसरण करते हैं। एआईएफएफ का महसूस करना है कि यह एक प्रमुख कारण है कि इन स्थानों पर अच्छे भारतीय फुटबॉलरों की कमी है। चौबे ने कहा, "इसलिए हमने फैसला किया है कि हम पूरे भारत में राज्य लीगों में किसी विदेशी खिलाड़ी को अनुमति नहीं देंगे और दूसरी डिवीजन आई लीग में भी, जो आईएसएल और आई लीग के बाद भारतीय फुटबाल का तीसरा चरण है।" उन्होंने कहा, "इसका कारण है कि ये वे प्रतियोगिताएं हैं जहाँ भारतीय खिलाड़ी अपने शुरूआती वर्षों में तैयार होते हैं। यदि हम विदेशियों को अनुमति देंगे जो शारीरिक रूप से ज्यादा श्रेष्ठ हैं वे इन जगहों पर कब्जा कर लेंगे जिससे स्थानीय फुटबॉलरों के लिए मौके कम हो जाएंगे।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

जमशेदपुर एफसी सुपर कप के सेमीफाइनल में

इंडियन सुपर लीग चैंपियन एटीके मोहन बागान को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और वे सुपर कप से बाहर हो गए। बोरिस सिंह थंगजम ने जमशेदपुर के लिए दो गोल दागे। मोहन बागान को जमशेदपुर के खिलाफ हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन टीम को हाल की अपनी सबसे शर्मनाक हार मिली। इस जीत से जमशेदपुर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जमशेदपुर एफसी के लिए कोझिकोड में शानदार दिन रहा। 22वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मोहन बागान के डिफेंस ने बोरिस सिंह थंगजम को मार्कर के बिना छोड़कर भारी गलती की जिसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ी।

ऋत्विक दास और राफेल क्रिवेलारो के संयुक्त मूव पर बाएं छोर से एक क्रॉस बागान के गोल के सामने आया और अनमार्क बोरिस अचानक आये और गेंद को गोल में पहुंचा दिया। क्रिवेलारो ने बागान के डिफेंस को परेशान करना जारी रखा और 26वें मिनट में मिली फ्री किक पर उन्होंने दूसरा गोल लगभग दाग दिया था लेकिन उनका शानदार प्रयास पोस्ट से टकरा गया। बागान के डिफेंडरों ने मैच के शुरूआत की गलतियों से सबक नहीं सीखा और 43वें मिनट में वैसी ही गलती कर बोरिस को फिर गोल करने का मौका दे दिया। बोरिस को बागान के डिफेंस ने बॉक्स में फिर अनमार्क छोड़ दिया। ऋत्विक दास ने बॉल उनकी तरफ खिसकायी और बोरिस ने लपकते हुए जमशेदपुर का दूसरा गोल दाग दिया। जमशेदपुर ने इंजरी समय के पांचवें मिनट में अपना तीसरा गोल दागकर मैच आसानी से जीत लिया। स्थानापन्न खिलाड़ी हैरी सॉयर ने बॉक्स में मिली गेंद पर तीसरा गोल किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia