खेल की खबरें: IPL 2023 के ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने और बाबर आजम ने तोड़ा कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 से पहले खिलाड़ियों के ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 16 दिसंबर को हो सकता है और बाबर आजम टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत दौरे के लिए अपनी सारी रणनीति उजागर नहीं करना चाहते हैं बाउचर

दक्षिण अफ्रीका के कोच और पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने संकेत दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए वह भारत दौरे के दौरान अपनी सारी टीम रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे। दक्षिण अफ्रीका को भारत दौरे में तीन टी20 और इतने ही वनडे खेलने हैं। टी20 सीरीज 28 सितम्बर को तिरुवनंतपुरम में शुरू होगी जबकि वनडे सीरीज छह अक्टूबर को लखनऊ में शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को भारत दौरे के लिए रवाना होना है। बाउचर टी20 विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका का कोच पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, "विश्व कप से पहले भारत दौरा हमारे लिए काफी बड़ा है।"

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि हमें ऑस्ट्रेलिया में अलग ब्रांड की क्रिकेट खेलनी है। आप हमसे यह उम्मीद न करें कि हम अपनी पूरी ताकत के साथ भारत के खिलाफ खेलें। हम भारत में हर किसी को शामिल करने की कोशिश करेंगे। हमें भारत में तीन टी20 और तीन वनडे खेलने हैं जो खिलाड़ियों को फॉर्म में लाने के लिए काफी होंगे। मैं संयोजनों को देखना चाहता हूं और उनका आत्मविश्वास बरकरार रखना चाहता हूं।" बाउचर के टीम का प्रभार संभालने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने लगातार छह टी20 सीरीज गंवाईं लेकिन फिर वापसी करते हुए पिछली सात में से पांच टी20 सीरीज जीतीं। उन्होंने घर में ऑस्ट्रेलिया से एक सीरीज गंवाई और भारत में सीरीज 2-2 से ड्रा खेली।

पांच पीकेएल खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी का स्वर्ण जीतना चाहता है चंडीगढ़

प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांच सितारों के साथ चंडीगढ़ की कबड्डी टीम 36वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों का स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद के साथ गुजरात की राजधानी पहुंच रही है। कबड्डी इवेंट 29 सितंबर को भव्य उद्घाटन समारोह से तीन दिन पहले शुरू हो रहा है। यह 1 अक्टूबर को समाप्त होगा। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि खिलाड़ी 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले पीकेएल के सीजन 9 में हिस्सा ले सकें। चंडीगढ़ के लखविंदर सिंह, जिन्होंने पीकेएल में यू मुंबा और गुजरात जायंट्स के लिए खेला है का मानना है कि वह एक ऐसी टीम का हिस्सा हैं जो सभी विभागों में मजबूत है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतना चाहिए।"

साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए पीकेएल से एक सीजन का ब्रेक लिया था। लखविंदर के साथ पीकेएल के हीरो- रिंकू हरि चरण, राकेश कुमार, रोहित और विक्की अतर सिंह चंडीगढ़ की टीम में शामिल होंगे, जिससे यह एक मजबूत टीम बन जाएगी। लखविंदर सिंह ने कहा, "पीकेएल की शुरूआत के बाद कबड्डी ने काफी प्रगति की है।" उन्होंने कहा कि लीग ने कई युवाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

यू मुंबा के लिए खेलने वाले रिंकू हरि चरण ने हालांकि स्वीकार किया कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी। उन्होंने कहा, "पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के खिलाफ कड़ा मुकाबला होगा, जिनके पास भी अच्छे खिलाड़ी हैं। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम है और हम स्वर्ण जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।" पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा, तमिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, सर्विसेज और मेजबान गुजरात के रूप में आठ टीमें भाग लेंगी। महिला प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, पंजाब और मेजबान गुजरात की टीमें शामिल होंगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच टिकटों के लिए जिमखाना ग्राउंड पर फिर अफरातफरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच के टिकटों के लिए जिमखाना ग्राउंड सिकंदराबाद में लगातार दूसरे दिन भी अफरातफरी का माहौल रहा और ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले कई क्रिकेट प्रशंसकों को निराश लौटना पड़ा। 25 सितम्बर को राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मैच के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले लोग टिकट हासिल करने शुक्रवार सुबह जिमखाना मैदान पर इकट्ठा होना शुरू हो गए। प्रशंसकों को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) द्वारा कथित रूप से बताया गया था कि वे अपना क्यूआर कोड दिखाकर अपने पहचान पत्र और फोटोग्राफ के साथ अपना टिकट खुद हासिल कर ले। जब वे मैदान पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रशंसकों ने आरोप लगाया कि पहचान पत्र दिखाने के बावजूद उन्हें अनुमति नहीं दी गयी।

एचसीए ने प्रवेश द्वार पर एक फ्लेक्सी दिखाई कि वह 23 और 24 सितम्बर को जिमखाना मैदान पर टिकट नहीं बेच रहा है और उसने प्रशंसकों से सहयोग की अपील की। प्रशंसकों की पुलिसकर्मियों से बहस हो गयी। प्रशंसक टिकटों की बिक्री को लेकर अस्पष्टता से नाराज थे। बाद में पेटीएम के अधिकारी ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को टिकट जारी करने जिमखाना पहुंचे। पुलिस को भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई ऐसे लोग भी थे जो इस उम्मीद में इंतजार कर रहे थे आयोजक ऑफ लाइन टिकट बेचेंगे। एचसीए अब तक उन विवरण के साथ सामने नहीं आ पाया है कि कितने ऑनलाइन और ऑफ लाइन टिकट बेचे गए हैं। गुरूवार को जिमखाना मैदान पर अफरातफरी मच गयी थी जब पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी-चार्ज करना पड़ा था। उस समय मची भगदड़ में सैकड़ों प्रशंसक घायल हो गए थे।

IPL 2023 के ऑक्शन को लेकर आई अहम जानकारी

आईपीएल 2023 से पहले खिलाड़ियों के ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 16 दिसंबर को हो सकता है। फ्रेंचाइजियों के बीच भी अस्थाई कार्यक्रम की चर्चा की गई है जिन्हें हाल ही में अनौपचारिक बातचीत के दौरान बीसीसीआई/आईपीएल अधिकारियों से संकेत मिला है। इस बार का ऑक्शन मिनी ऑक्शन होगा। हालाँकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि इसका आयोजन कहा होगा। इससे आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन बेंलुरु में आयोजित हुआ था। वहीं आईपीएल का अगला सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है और इस बार होम और अवे मैचों वाले फॉर्मेट की भी वापसी होगी। प्रत्येक टीम कम से कम 5 करोड़ की रिज़र्व राशि के साथ ऑक्शन शुरू करेगी क्योंकि सैलरी पर्स को बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ अधिक है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करती है या रिलीज़ करती है, तो पर्स बैलेंस और भी बड़ा हो सकता है।

बीते गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की कि अगले सीजन आईपीएल पुराने फॉर्मेट में खेला जायेगा। इसका मतलब कि सभी दस टीमों को अपने आधे मैच घर पर और आधे घर के बाहर खेलने होंगे, जैसे आईपीएल 2020 के पहले होता था। आईपीएल 2020 में कोरोना की वजह से टूर्नामेंट को यूएई में कराया गया था। वहीं 2021 में पहला चरण भारत में और दूसरा चरण यूएई में हुआ था। आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही हुआ था लेकिन केवल कुछ ही वेन्यू को मेजबानी का मौका मिला था। ऐसे में होम और अवे फॉर्मेट के आने से एक बार फिर दर्शकों को अपनी पसंदीदा फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान पर हौसलफजाई का मौका मिलेगा।


बाबर आजम ने विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। बाबर आजम टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और बाबर आजम से आगे केवल क्रिस गेल ही हैं। बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। बाबर ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों से नाबाद 110 रन बनाए और अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी। बाबर आजम का टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरा शतक है।

इसके साथ ही बाबर आजम अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सिर्फ 218 पारियों में अपने 8 हजार रन पूरे किए। इस मामले में पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 243 पारियों में 8 हजार रनों का आंकड़ा हासिल किया था। टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है। एशिया कप में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठाए गए थे। खासकर उनके स्ट्राइक रेट की काफी आलोचना की जा रही थी। हालांकि अब उन्होंने शानदार अंदाज में फॉर्म में वापसी की है। बाबर आजम के इस बेहतरीन शतक की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेटों से हरा दिया। पाकिस्तानी टीम ने 200 रनों का टार्गेट बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने भी जबरदस्त पारी खेली।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia