खेल: बिश्नोई और अर्शदीप की टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार और कार्डिफ में साउथ अफ्रीका से बदला लेने उतरेगा इंग्लैंड
वरुण चक्रवर्ती चौथे स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं जबकि बिश्नोई, अर्शदीप और अक्षर पटेल क्रमश: छठे, 10वें और 13वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को कार्डिफ में पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

बिश्नोई और अर्शदीप की आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: छठे और 10वें स्थान पर पहुंच गए।
वरुण चक्रवर्ती चौथे स्थान के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं जबकि बिश्नोई, अर्शदीप और अक्षर पटेल एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: छठे, 10वें और 13वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैकिंग में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि तिलक वर्मा दूसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे पायदान पर हैं।
एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे यशस्वी जायसवाल एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर हैं। वह एशिया कप के लिए पांच रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं।
रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन दोनों एक-एक स्थान के फायदे से 26वें और 34वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पंड्या 252 रेटिंग अंक के साथ नंबर एक ऑलराउंडर बने हुए हैं।
सिंधू डेनमार्क की प्रतिद्वंद्वी से हारी, प्रणय और लक्ष्य सेन हांगकांग ओपन में आगे बढ़े
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार यहां हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं जबकि एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पिछले महीने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली सिंधू राउंड-ऑफ-32 मुकाबले में डेनमार्क की निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी गैरवरीय लाइन क्रिस्टोफरसन से एक घंटे से भी कम समय में 21-15, 16-21, 19-21 से हार गईं।
विश्व में 34वें स्थान पर काबिज प्रणय ने चीन के लू गुआंग जू को 44 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया, जबकि सेन ने भी 22-20, 16-21, 21-15 से जीत हासिल कर पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
किरण जॉर्ज ने भी सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 34 मिनट में 21-16, 21-11 से हराकर पुरुष एकल के अंतिम-16 में प्रवेश किया।
दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने एक घंटे से कुछ अधिक चले कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के सू ली यांग को 15-21, 21-19, 21-13 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की कमान डेवाइन को, चार नये चेहरे टीम में
पांचवीं बार विश्व कप खेल रही अनुभवी हरफनमौला सोफी डेवाइन इस महीने के आखिर में भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगी जबकि चार खिलाड़ी पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे ।
पंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा बुधवार को की गई जिसमें छह खिलाड़ी विश्व कप में पदार्पण करेंगे ।
टीम में अनुभवी सूजी बेट्स और तेज गेंदबाज ली ताहुहू भी हैं जिनका यह क्रमश: पांचवां और चौथा विश्व कप होगा ।
मैडी ग्रीन और मेली केर तीन बार विश्व कप खेल चुकी हैं ।
न्यूजीलैंड को पहला मैच एक अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से इंदौर में खेलना है ।
न्यूजीलैंड टीम :
सोफी डेवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडेन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशर, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, ब्री इलिंग, पोली इंगलिस, बेला जेम्स, मेली केर, जेस केर, रोसमेरी मायेर, जॉर्जिया प्लिमेर, ली ताहुहू ।
श्रीलंका ने महिला विश्व कप 2025 के लिए टीम का ऐलान किया
श्रीलंका ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। चामरी अथापथु इस विश्व कप टीम की कमान संभालेंगी। कप्तान को हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा और अनुष्का संजीवनी जैसी अनुभवी तिकड़ी का भरपूर साथ मिलेगा।
इस टीम में हसीनी परेरा, विश्मी गुणरत्ने, देवमी को मौका दिया गया है। उदेशिका प्रबोदानी और अचिनी कुलसूर्या को भी टीम में शामिल किया गया है। इनोशी फर्नांडो ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ रहेंगी।
महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। उद्घाटन मैच में श्रीलंका की टीम नजर आने वाली है।
श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत के खिलाफ करेगा।
इसके बाद 4 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है। वहीं, 11 अक्टूबर को कोलंबो में यह टीम इंग्लैंड को चुनौती देगी।
कार्डिफ में पहला टी20 मैच, साउथ अफ्रीका से बदला लेने उतरेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को कार्डिफ में पहला टी20 मैच खेला जाएगा, जिसमें मेजबान इंग्लैंड वनडे सीरीज की हार का बदला लेने उतरेगी।
इंग्लैंड की टीम को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 342 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सम्मान जरूर बचाया, लेकिन सीरीज नहीं बचा सका।
टी20 सीरीज के मुकाबले 10, 12 और 14 सितंबर को क्रमश: कार्डिफ, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में खेले जाने हैं। सीरीज के शुरुआती मैच के लिए इंग्लैंड पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका है।
स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने टी20 टीम में वापसी की है, जिन्हें टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।
इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव किए गए हैं। जोफ्रा आर्चर, सैम करन के अलावा फिल सॉल्ट और जेमी ओवरटन को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला है।
साउथ अफ्रीकी खेमे को डेवाल्ड ब्रेविस और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाजी में क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश टीम को मजबूती देते हैं।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia