खेल: इंग्लैंड में खेलने को लेकर उत्साहित हैं बुमराह और श्रेयस बोले- 'टीम लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं'
बुमराह ने कहा, "लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि ड्यूक बॉल इस समय कैसा कर रही हैं क्योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं। पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी स्वीकार किया कि टीम ने पिच को पढ़ने में गलती की जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है।

'स्विंगिंग इंग्लिश' परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्साहित हैं बुमराह
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ड्यूक बॉल पर हाथ आजमाने और इंग्लैंड की स्विंगिंग परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। भारत को जल्द ही इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर भारत को 13 जून को वार्मअप मैच खेलना है और 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा। उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती गेंद के मुलायम होने पर होगी।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के यूट्यूब चैनल बियोंड23 क्रिकेट पर कहा, "इंग्लैंड में खेलना हमेशा से अलग चुनौती रहता है। मुझे हमेशा से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि ड्यूक बॉल इस समय कैसा कर रही हैं क्योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं। लेकिन मौसम, स्विंगिंग परिस्थिति समान रहती है। और जब गेंद मुलायम हो जाती है तो यहां पर हमेशा चुनौती रहती है। तो मैं हमेशा से इंग्लैंड में खेलने को देखता हूं।"
'टीम लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं' : श्रेयस अय्यर
न्यू चंडीगढ़ की पिच के पेंच को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) अपने घर में ही नहीं समझ पाई और अधिक आक्रामक होने के प्रयास में उनको अपने होम ग्राउंड और घरेलू दर्शकों के सामने आईपीएल 2025 के क्वालिफ़ायर 1 में गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से आठ विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी।
पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी स्वीकार किया कि टीम ने पिच को पढ़ने में गलती की जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है।
मैच के बाद श्रेयस ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो विकेट को पढ़ने के मामले में हम थोड़े भ्रमित थे। हार के घाव अभी भी हरे हैं। हमने कई विकेट बेतरतीब ढंग से खो दिए। इसलिए, वापस जाकर अध्ययन करने के लिए बहुत कुछ है।"
श्रेयस ने कहा, "लड़ाई हारी है, लेकिन युद्ध नहीं" क्योंकि रविवार को उसे दूसरा मौका मिलेगा। जहां वह इस सीजन में की गई कड़ी मेहनत को अमलीजामा पहनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
जब आरसीबी की स्थिति खराब थी, सभी ने उसके लिए योगदान दिया: वरुण आरोन
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची।
आरसीबी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में खेले गए क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उस मैच में लेग स्पिनर सुयश शर्मा (जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया) और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लेकर आरसीबी को 14.1 ओवर में पंजाब किंग्स को सिर्फ 101 रन पर आउट करने में मदद की। आरसीबी ने फिल साल्ट के नाबाद 56 रनों की बदौलत 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
वरुण आरोन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा, "आखिरकार आपको इसका श्रेय पूरे सीजन में मैन ऑफ द मैच बनने वाले आठ खिलाड़ियों को देना होगा। क्योंकि आरसीबी पर हमेशा कुछ खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, मैं कहूंगा कि कुछ बड़े बल्लेबाजों ने ही ज्यादातर काम किया। लेकिन हमेशा इस बात पर चर्चा होती रही कि विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाला (भारतीय) खिलाड़ी कौन है? पिछले साल तक, यह राहुल द्रविड़ थे। इस साल, यह बदल गया है।"
आईपीएल एलिमिनेटर पर बारिश का संकट
आईपीएल 2025 में मुल्लांपुर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (जीटी ) बनाम मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले पर बारिश का साया है। चंडीगढ़ में शुक्रवार तड़के तेज बारिश हुई है और दोपहर तक पूरा शहर बादलों से ढका हुआ है। लेकिन अगर यह मैच नहीं होता है तो क्या होगा, कौन सी टीम आगे बढ़ेगी?
क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के जीतने के तुरंत बाद ही बारिश के अंदेशे के चलते पिच और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया था। शुक्रवार तड़के पूरे शहर में तेज बारिश हुई है और शहर में जगह-जगह पानी भरा हुआ था। दोपहर तक भी सूरज का दूर तक साया नहीं था। सवाल यह है कि क्या एलिमिनेटर में रिजर्व डे का प्रावधान है, अगर नहीं है तो फिर कौन सी टीम क्वालिफायर 2 में आगे जाएगी। हालांकि वैदर फॉरकास्टर के मुताबिक पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना कम है।
'बस एक और मैच बाकी है, उसके बाद सब मिल कर जश्न मनाएंगे' : रजत पाटीदार
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को आठ विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली। लेकिन इस जीत के पीछे जो आत्मविश्वास झलक रहा था, वह सिर्फ प्रदर्शन में नहीं बल्कि कप्तान रजत पाटीदार के शब्दों में भी साफ दिखा। मैच के बाद उन्होंने जिस सादगी से रणनीति, खिलाड़ियों और फैंस की बात की - वह आरसीबी की इस जीत से भी बड़ी कहानी कहती है।
रजत ने शुरुआत से ही टीम की सोच पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं बिल्कुल साफ थीं। हमें किस तरह गेंदबाजी करनी है, ये तय था। तेज गेंदबाजों ने पिच का शानदार इस्तेमाल किया।"
ये साफ रणनीति नजर भी आई। आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब को कम स्कोर पर रोक दिया, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा दबाव नहीं झेलना पड़ा। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दौरान जॉश हेजलवुड ने एक प्लान के तहत हार्डलेंथ गेंदबाजी की, जिसमें श्रेयस अय्यर और जॉश इंगलिस शिकार बने। वहीं सुयश को कहा गया था कि वह विकेटों को लगातार निशाना बनाएं और उन्होंने दो बोल्ड, एक पगबाधा के साथ तीन विकेट लिए।
रजत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सुयश की गेंदबाजी की खूब तारीफ की और उनके रोल को लेकर बेहद स्पष्ट नजरिया सामने रखा। उन्होंने कहा, सुयश जैसी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी कर रहा था, वह शानदार था। उसकी गुगली बल्लेबाजों के लिए समझ पाना मुश्किल होता है। मैं उसके रोल को लेकर बहुत क्लियर हूं - उसे स्टंप्स को निशाना बनाना होता है, यही उसकी ताकत है। मैं उसे ज्यादा बातें नहीं बताता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो कन्फ्यूज हो जाए।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia