खेल: 'विश्व में नहीं बुमराह का रिप्लेसमेंट' और वीडियो शेयर कर पंत ने अपने हेल्थ को लेकर दी जानकारी

आकाश चोपड़ा ने भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी बात कही है और भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हेल्थ के बारे में जानकारी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट विश्व में नहीं, बोले- आकाश चोपड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की परेशानी जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन की चोट ने बढ़ा दी है। दोनों ही तेज गेंदबाज लीग के इस सत्र में नहीं खेल पाएंगे। इस बीच आकाश चोपड़ा ने भारत के स्टार पेसर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह का विकल्प नहीं मिल सकता। भारत छोड़िए विश्व भर में उनका रिप्लेसमेंट नहीं है। आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” झाय रिचर्डसन और जसप्रीत बुमराह दोनों उपलब्ध नहीं होंगे। सीधी सी बात है कि आपको जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं मिलेगा। आप कुछ भी कर लें कोई विकल्प नहीं मिलेगा। पूरी दुनिया में कोई नहीं है, तो भारत में कैसे मिलेगा? “

आकाश चोपड़ा ने आगे बताया कि 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी कमजोर है। उन्होंने कहा, “तेज गेंदबाजी वैसे भी थोड़ी कमजोर है। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं रखा। जयदेव उनादकट और बासिल थंपी टीम में थे, लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसलिए उनके पास भारतीय तेज गेंदबाज नहीं हैं और उन्हें खरीदा भी नहीं।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अश्विन फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, कोहली, अक्षर ने भी बल्लेबाजी में लगाई छलांग

भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा रहे अहमदाबाद टेस्ट में 6/91 विकेट लिए थे। अश्विन को 17.28 के औसत से 25 विकेट लेने के लिए संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया था। इस प्रदर्शन से अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर चले गए और वह इंग्लैंड के वेटरन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से 10 रेटिंग अंक आगे हैं। करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में सात स्थान के सुधार के साथ 13वें स्थान पर आ गए हैं। विराट को अहमदाबाद टेस्ट में 186 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। विराट ने 1205 दिन का अपना शतक सूखा समाप्त किया था। ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरून ग्रीन और भारत के शुभमन गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में अपने शतकों की बदौलत रैंकिंग में सुधार किया है। ग्रीन 11 स्थान उठकर 26वें और गिल 17 स्थान उठकर 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर अक्षर पटेल आठ स्थान उठकर बल्लेबाजों में 44वें और आलराउंडर लिस्ट में एक स्थान उठकर ओवरआल चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। पटेल ने चार मैचों में प्रभावशाली 264 रन बनाये हैं। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा अहमदाबाद टेस्ट में 180 रन की बदौलत दो स्थान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 815 सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं। ट्रेविस हैड ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है लेकिन 853 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के आलराउंडर डेरिल मिचेल ने क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत में 102 और 81 रन बनाने की बदौलत करियर का सर्वश्रेष्ठ आठवां स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने पहली बार 800 रेटिंग अंकों को भी छुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

छड़ी के सहारे पूल में उतरे ऋषभ पंत

भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। इस समय पंत अपने घर पर रिकवरी कर रहे हैं। सड़क हादसे का शिकार होने के बाद ऋषभ पंत मुंबई अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौटे थे। सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो में ऋषभ पंत स्विमिंग पूल में चलते हुए नजर आ रहा हैं।

ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर पोस्ट के माध्‍यम से एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में वह स्विमिंग पूल में एक छड़ी के सहारे धीरे-धीरे चल रहे हैं। पंत ने सड़क हादसे के बाद पहली बार में अपने चलने की यह वीडियो शेयर की है। उनकी पीठ पर जलने के निशाँ भी साफ़ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “छोटी चीजों के लिए आभारी रहना, बड़ी चीजें और बाकी सब इसके बीच में ही है।”

हम त्रिकोणीय टूर्नामेंट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे : इगोर स्टिमाक

भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम नौ महीने के बाद अपनी जमीन पर 22 मार्च से होने वाले त्रिकोणीय फुटबॉल टूर्नामेंट में एक्शन में लौटेगी और प्रमुख कोच इगोर स्टिमाक ने जोर देकर कहा है कि उनकी टीम इसे जीतने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। इम्फाल ब्लू टाइगर्स (फीफा रैंकिंग में 106 स्थान) का पहली बार स्वागत करेगी। टूर्नामेंट की दो अन्य टीमें किर्गिज गणराज्य (94) और म्यांमार (159) हैं।

स्टिमाक ने टीम को एक और बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई करवाया है लेकिन वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कोलकाता में राष्ट्रीय कैम्प में एआईएफएफडॉटकॉम से कहा, "यह पहला कदम है जो हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं टीम से जुड़ा, तो मुख्य लक्ष्य टीम को पुनर्गठित करना था, एक अलग शैली की फुटबॉल खेलना था और अपने खेल से भारतीयों का दिल जीतना था। मैं कहूंगा कि वे इस लक्ष्य में काफी हद तक सफल रहे हैं लेकिन हमारा काम दो वर्षों तक महामारी के कारण बाधित रहा, हमें कोई घरेलू मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कोई मैत्री मैच नहीं थे और कोई क्वालीफायर्स नहीं थे।"

उन्होंने कहा, "अगले सत्र का कैलेंडर मुश्किल है। हम सितम्बर, अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में अंतर्राष्ट्रीय विंडो का इस्तेमाल करना चाहते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय फुटबॉल के सभी अंशधारक इसमें शामिल होंगे और राष्ट्रीय टीम की मदद करेंगे।" स्टीमक ने त्रिकोणीय टूर्नामेंट के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हम मेजबान हैं और हम इसे जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि यह आसान नहीं होगा।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फीफा ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर की घोषणा की

फीफा परिषद ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को मंजूरी देते हुए 2026 फीफा विश्व कप फाइनल की तारीख तय कर दी है। पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2025-2030 के अनुसार, 16-दिवसीय, चार-मैच विंडो 2026 से सितंबर के अंत/अक्टूबर की शुरूआत में, साथ ही मार्च, जून और नवंबर प्रत्येक में नौ-दिवसीय, दो-मैच विंडो शुरू की जाएगी। 2026 फीफा विश्व कप का फाइनल 19 जुलाई, 2026 को खेला जाएगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किगाली, रवांडा में 73वीं फीफा कांग्रेस से पहले फीफा परिषद की बैठक हुई और विशेष रूप से पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के भविष्य के संबंध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

इसने सर्वसम्मति से 2026 फीफा विश्व कप के लिए प्रारूप में बदलाव को तीन के 16 समूहों से चार के 12 समूहों में बदलने को मंजूरी दे दी, जिसमें शीर्ष दो और आठ सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 32 के दौर में आगे बढ़ीं। महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2024-2025 में प्रति वर्ष छह अंतरराष्ट्रीय विंडो शामिल होंगी। 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 25 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जाएगा। फीफा परिषद ने खिलाड़ी कल्याण और अन्य फैसलों पर एक समर्पित टास्क फोर्स की स्थापना को भी मंजूरी दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia