खेल: ओवल टेस्ट में लंच तक भारत के दो विकेट 72 रन और 'क्रिस वोक्स हैं इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी'
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस निर्णायक मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है। नासिर हुसैन का मानना है कि हरी पिच और बादलों भरी परिस्थितियों में क्रिस वोक्स इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम होंगे।

ओवल टेस्ट में बारिश के कारण जल्दी हुआ लंच, भारत का स्कोर 72/2
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां लंच तक पहली पारी में दो विकेट पर 72 रन बनाए।
लंच के समय साई सुदर्शन 25 जबकि कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट चटकाया। भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस निर्णायक मैच में चार बदलाव के साथ उतरी है।
चोटिल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मौका मिला है। शार्दुल ठाकुर के स्थान पर करुण नायर इस मैच में खेल रहे हैं। वहीं अंशुल की जगह आकाशदीप को भी टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की टीम मुकाबले से पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी थी। बेन स्टोक्स सहित चार खिलाड़ी इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हैं।
स्टोक्स ओल्ड टैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में चोटिल हुए थे, उन्हें दाहिना कंधा पकड़े देखा गया था। उनके स्थान पर पांचवें टेस्ट में ओली पोप टीम की कमान संभाल रहे हैं।
स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
ओवल टेस्ट: हुसैन ने कहा, क्रिस वोक्स इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम कड़ी
इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि हरी पिच और बादलों भरी परिस्थितियों में क्रिस वोक्स इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए अहम होंगे। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है।
क्रिस वोक्स ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में चार मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे है। वोक्स का प्रदर्शन इस सीरीज और टेस्ट मैच के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि क्रिस वोक्स इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य स्तंभ हैं। चार टेस्ट खेलने के बाद वोक्स शारीरिक रूप से थके हुए हो सकते हैं, लेकिन ओवल की हरी पिच उनके लिए आदर्श है।
हुसैन ने सुझाव दिया कि वोक्स को इस पिच का पूरा फायदा उठाना चाहिए, क्योंकि ऐसी परिस्थितियों का उन्होंने दो महीने इंतजार किया है।
बेन स्टोक्स दाएं कंधे की चोट के कारण ओवल में पांचवें टेस्ट से बाहर हैं। उन्होंने इस सीरीज में 17 विकेट लेकर दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का रुतबा हासिल किया था। उनकी अनुपस्थिति में इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स जैसे गेंदबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एशेज में दर्शकों का नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में रोमांचक मुकाबलों का आगामी एशेज श्रृंखला पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उन्हें इसमें रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला नवंबर में शुरू होगी। ग्रीनबर्ग को उम्मीद है कि एशेज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के दौरान 837,879 कुल दर्शकों की संख्या को पार कर जाएगी।
ग्रीनबर्ग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘यह शानदार है। एक प्रशंसक के तौर पर यह क्रिकेट (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही श्रृंखला) देखने लायक है। इसका एशेज पर भी प्रभाव पड़ेगा और हमारे खूब टिकट बिकेंगे।’’
मेस्सी के आखिरी पल में किए गए करिश्मे से जीता इंटर मियामी
लियोनेल मेस्सी के मैच के अंतिम पलों में दिखाए गए करिश्मे की मदद से इंटर मियामी ने लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एटलस को 2-1 से हरा दिया।
मेजर लीग सॉकर द्वारा ऑल-स्टार भाग नहीं देने के कारण एक मैच के लिए निलंबित किए जाने के बाद मेस्सी और उनके साथी जोर्डी अल्बा का यह पहला मैच था। उन्होंने स्टॉपेज टाइम के आखिरी मिनट में मार्सेलो वीगन्ड्ट की विजयी गोल करने में मदद की। वीडियो समीक्षा प्रणाली के बाद ही यह गोल मान्य माना गया।
मेस्सी ने इससे पहले 58वें मिनट में टेलास्को सेगोविया के गोल में भी मदद की थी। रिवाल्डो लोज़ानो ने 80वें मिनट में एटलस की तरफ से बराबरी का गोल किया।
इस मैच में अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल ने इंटर मियामी के लिए पदार्पण किया। मेस्सी के राष्ट्रीय टीम के साथी डी पॉल ने पिछले हफ्ते क्लब के साथ आधिकारिक तौर पर करार किया था।
तरूण, लक्ष्य सेन मकाऊ ओपन क्वार्टर फाइनल में
भारत के तरूण मन्नेपल्ली शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग के ली चियुक यू को हराकर मकाऊ ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि लक्ष्य सेन ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई ।
तरूण ने दुनिया के 15वीं रैंकिंग वाले ली को 19 . 21, 21 . 14, 22 . 40 से हराया ।
इससे पहले वह फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे । अब उनका सामना चीन के हू झे अन से होगा ।
राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के चिको औरा द्वि वार्डोयो को 21 . 14, 14 . 21, 21 . 17 से मात दी । वहीं आयुष शेट्टी को मलेशिया के जस्टिन होह ने 21 . 18, 21 . 16 से हरा दिया ।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia