खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL 2021 के दूसरे चरण के लिए UAE रवाना हुई CSK-MI और रोहित ने रिपोर्टर को क्यों किया सैल्यूट?

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गई और रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने रिपोर्टर को उनके सवाल के लिए सैल्यूट किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गांगुली ने लॉर्ड्स वापसी पर लिखा दिल को छू लेने वाला संदेश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, बोर्ड के सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक यहां भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर नजर आए। गांगुली जिन्होंने 1996 में लॉर्ड्स में अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था, उन्होंने लॉर्ड्स में वापस आने पर इंस्टाग्राम में दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा। उन्होंने चार फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बल्लेबाज, कप्तान, विजयी कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख के रूप में लॉर्ड्स पर उतरने की यात्रा को दर्शाया। गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा, "पहली बार यहां 1996 में एक खिलाड़ी के तौर पर आया, फिर कप्तान और आय लॉर्ड्स में एक प्रशासक के रूप में मैच का आनंद लिया। भारत हमेशा अच्छी स्थिति में रहा है।" लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का अकाउंट जिसे होमऑफक्रिकेट के नाम से जाना जाता है, उसने गांगुली के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, सौरभ लॉर्ड्स में वापस आना सुखद है। 1996 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद गांगुली के नेतृत्व में भारत ने 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन लोकेश राहुल के नाबाद 127 रन की बदौलत तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम अबू धाबी हुई रवाना

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गई। तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने धोनी की एयरपोर्ट पर सूटकेस लेकर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की। चेन्नई ने ट्वीट कर कहा, गेट रेडी फोक्स। चेन्नई ने साथ ही सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे फोटो पोस्ट की। चेन्नई के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 के फिर से शुरू होने से पहले यूएई की राजधानी अबू धाबी के लिए रवाना हो गई है। फ्रैंचाइजी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से एक तस्वीर साझा की, जिसमें टैलेंट स्काउट आर विनय कुमार को फ्लाइट में 'अबू धाबी बाउंड' के रूप में कैप्शन के साथ दिखाया गया है। इससे पहले, बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण मई में रुका हुआ आईपीएल2021 का शेष भाग 19 सितंबर से यूएई में आयोजित किया जाएगा। मुंबई 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर संघर्ष में अपने अभियान को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

केएल राहुल की शतकीय पारी के बाद रोहित शर्मा का बयान

इंग्लैंड और भारत के बीच कल से शुरू हुआ लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा और इसका सबसे ज्यादा श्रेय केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को जाता है। रोहित तो शतक बनाने से चूक गए लेकिन केएल राहुल ने एक बेहतीन शतकीय पारी खेली और अभी भी नाबाद हैं। राहुल की इस पारी को सभी ने सराहा और इस मामले में लॉर्ड्स टेस्ट में उनके जोड़ीदार रोहित भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने केएल राहुल की बल्लेबाजी के दौरान नियंत्रण और अनुशासन के लिए प्रशंसा की। केएल राहुल शुरुआत में धीमे खेलते हुए दिखें लेकिन रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखाई और इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक तथा लॉर्ड्स के मैदान में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। राहुल ने अभी तक 248 गेंदों का सामना किया है और वह अभी भी 127 रन बनाकर नाबाद मौजूद हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 276 रन बना लिए हैं। राहुल और रोहित की जोड़ी ने लम्बे समय बाद भारत के लिए टेस्ट में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। रोहित ने मैच के बाद राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा, "हां, शायद मैंने केएल राहुल को सबसे अच्छी बल्लेबाजी करते देखा। मुझे लगा कि वो पहली ही गेंद से लेकर दिन ख़त्म होने तक नियंत्रण में थे। किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि वो कंफ्यूज या फिर बहुत ज्यादा सोच रहे। वह अपनी योजनाओं को लेकर स्पष्ट था और जब आप ऐसा करते हैं और अपनी योजनाओं पर भरोसा करते हैं, वे निश्चित रूप से काम करते हैं। आज उसका दिन था और उन्होंने इसका पूरी तरह से फायदा उठाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्टर को किया सैल्यूट, जानें क्यों?

रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। खासकर जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में होते हैं तो उनके जवाब बड़े ही मजेदार होते हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने रिपोर्टर को उनके सवाल के लिए सैल्यूट किया है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और उसी दौरान रिपोर्टर ने उनसे ऐसा सवाल पूछा कि उन्होंने उसे सैल्यूट कर लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से पूछा "अगर भारतीय टीम 15 अगस्त के दिन जीत हासिल कर ले तो भारतीय फैंस को सेलिब्रेट करने का मौका मिल सकता है।"इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने उस रिपोर्ट को सैल्यूट किया और कहा "सैल्यूट सर, क्या बोला है आपने। अगर ऐसा होता है तो ये बहुत बड़ी बात होगी।"

योगेश्वर दत्त ने विनेश का समर्थन करते हुए कहा- वो उनका दिन नहीं था

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने महिला पहलवान विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए कहा है कि वो उनका दिन नहीं था। 23 वर्षीय पहलवान टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद में से एक थीं लेकिन वह पदक हासिल करने से चूक गई थीं, जिसके बाद उनकी चारों तरफ से आलोचना हो रही थी। इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने भी उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं करने और ट्रनिंग के दिशानिर्देश नहीं मानने पर निलंबित किया था। निलंबन से दुखी विनेश ने कॉलम में लिख मानसिक स्वास्थ्य से जूझने के संघर्ष के बारे में बताया और कहा कि वह पूरी तरह से टूट चुकी हैं। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से उन्होंने कहा, "हम खुशी मना रहे थे कि साइमन बाइल्स ने कहा है कि वह टोक्यो ओलंपिक में खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं है। आप बस इसे भारत में करके देखने की कोशिश करें। कश्ती से हटना तो भूल जाइए, बस यह कहकर देखिए कि आप तैयार नहीं हैं। मुझे नहीं पता मैं मैट पर कब वापसी करूंगी। शायद मैं नहीं कर पाऊं। अभी मेरा शरीर नहीं टूटा बल्कि मैं टूट गई हूं।"

योगेश्वर ने विनेश के समर्थन में कहा, "मुझे लगता है कि हमें विनेश की उपलब्धियों का सम्मान करने की जरूरत है। वह अच्छी पहलवान हैं, लेकिन वो उनका दिन नहीं था। जीतना और हारना खेल का एक भाग है। जब हम जीत हासिल करते हैं तो गलती छुप जाती है जबकि हारने पर अच्छी चीजों को कोई याद नहीं रखता। सभी को यह याद रखना चाहिए कि कोई एथलीट हारना नहीं चाहता।" विनेश के निलंबन के बारे में पूछे जाने पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने कहा कि महासंघ कभी किसी पहलवान की हानि नहीं करता। योगेश्वर ने कहा, "ऐसा पहले भी हुआ है और मुझे नहीं लगता यब कोई बड़ा मामला है। उनके कुछ सवाल का जवाब मांगा गया है जो मुझे लगता है कि वह देंगी।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia