IND vs AUS: भारत की 'दीवार' चेतेश्वर पुजारा के लिए खास होगा 100वां टेस्ट, जानें क्या-क्या रिकॉर्ड किए हैं अपने नाम?

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो अक्टूबर 2010 में उन्होंने डेब्यू किया था। पुजारा ने देश के लिए 99 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। 169 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच कई मायनों में अपने आप में खास होने वाला है। भारत के 'दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए भी ये बेहद ही खास होने वाला है। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट होगा। अक्टूबर 1996 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस समय के फिरोज शाह कोटला मैदान में एकमात्र टेस्ट में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू की गई थी। अब, पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीम रही है।

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो अक्टूबर 2010 में उन्होंने डेब्यू किया था। पुजारा के करियर की बात करें तो उन्होंने देश के लिए 99 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। 169 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं। जिसमें 19 शतक जबकि 34 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा ने सबसे ज्यादा 206 रन बनाए हैं। वनडे की बात करें को 51 रन उनका सर्वश्रेष्ठ रहा।

चेतेश्वर पुजारा की अहम पारियां

  • पुजारा ने गाबा टेस्ट मैच में शानदार 56 रन बनाए थे। इस दौरान पुजारा ने कई बार अपने शरीर पर गेंदें भी खाईं बावजूद इसके वो क्रीज पर डटे रहे।

  • 2012: पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में 206 रनों की शानदार पारी खेली।

  • मार्च 2013: हैदाराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 204 रनों की पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

  • दिसंबर 2013: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 153 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, वो मुकाबला ड्रॉ हुआ था।

  • 2015: कोलंबो टेस्ट में पुजारा ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 145 रनों की यादगार पारी खेली थी।

  • साल 2018: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 123 रनों की अहम पारी खेली।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा के रिकॉर्ड पर एक नजर

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने कुल 21 मैचों की 38 पारियों में 52.77 की औसत से 1900 रन बनाए हैं।

  • ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी चेतेश्वर पुजारा ही हैं

  • पुजारा ने कुल 15 बार 50 का आंकड़ा पार किया

  • फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं।

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने कुल 5 शतक लगाए हैं, इस मामले में वो आठवें बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें, नागपुर में एक पारी और 132 रन से बड़ी जीत के बाद भारत की निगाहें आज से राजधानी दिल्ली में शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक और जीत पर टिकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रृंखला बराबर करने का काम कठिन होने जा रहा है, खासकर जब भारत 1987 के बाद से नई दिल्ली में कोई टेस्ट नहीं हारा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुहनमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia