खेल: WTC Final से पहले बोला पुजारा का बल्ला और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास

काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है और दुबई में खेली जा रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

काउंटी क्रिकेट 2023: चेतेश्वर पुजारा ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

इस समय खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी हाल ही में ससेक्स की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की। बता दें, भारत को जून महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और इसी की तैयारी के लिए चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में खेलने का फैसला किया। चेतेश्वर पुजारा इस समय ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं और वो ग्लूस्टरशायर के खिलाफ खेल रहे हैं। पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए। उन्होंने 238 गेंदों में 20 चौके और दो छक्कों की मदद से यह पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज ने ग्लूस्टरशायर के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

तमाम भारतीय फैंस इस बात से काफी खुश हैं कि पुजारा इंग्लैंड की परिस्थिति में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ससेक्स के लिए वो इस साल एक शतक पहले भी बना चुके हैं। पुजारा की इस बल्लेबाजी की वजह से ससेक्स ने अपनी पहली पारी को 5 विकेट पर 455 रन पर घोषित किया। चेतेश्वर पुजारा की इस पारी को देखकर कई फैंस ने ट्विटर में अपनी प्रतिक्रिया दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मैं कोहली को दोबारा कप्तान बनते देखना पसंद करूंगा : रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के मानसिक ²ष्टिकोण और उनकी कप्तानी को लेकर हाल में बातचीत की। शास्त्री ने उभरते तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उनके खेल के सभी फॉर्मेट में खेलने की संभावना पर भी अपने विचार साझा किये। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते शास्त्री ने कहा, "पिछले साल हम बैठकर बातचीत कर रहे थे कि क्या उन्हें ब्रेक की जरूरत है या नहीं। उन्होंने जैसे सारी दुनिया का बोझ अपने कंधों पर ले रखा था। अब वह उत्साह से भरपूर नजर आ रहे हैं। उनका खेल के प्रति जूनून, ऊर्जा और उत्साह सब वापस आ चुके हैं जो सबसे अच्छी बात है। रन बनें या न बनें लेकिन आपको उनके अंदर जोश, उत्साह और खेल के प्रति आनंद सब लौट आया है, दिखाई देता है, खासतौर पर विराट कोहली जैसी विशेषता वाले खिलाड़ी के लिए।" यह पूछने पर कि क्या वह इंग्लैंड-भारत सीरीज के पांचवें टेस्ट में विराट को कप्तान के रूप में देखना पसंद करते जब चोटिल रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया था, शास्त्री ने कहा, "जब रोहित चोटिल हुए थे तो मुझे लगा कि विराट से पूछा जाएगा। यदि मैं उस समय होता। मुझे विश्वास है कि राहुल द्रविड़ भी वही काम करते। मैं नहीं जानता। मैंने उनसे बात नहीं की थी। मैं बोर्ड को सिफारिश करता कि यह सही होगा कि वह टीम का नेतृत्व करें क्योंकि वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनायी थी और वह खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ निकाल सकते थे।"

यह पूछे जाने पर कि क्या विराट को फिर से टीम का नेतृत्व करने पर आपत्ति हो सकती थी, शास्त्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा होता। यह आपके देश का नेतृत्व करने के बारे में है और इन परिस्थितियों में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आगे करना होगा। आपका नियमित कप्तान चोटिल है। क्या वह टीम का हिस्सा नहीं थे। आपको देखना होगा कि दांव पर क्या है आप जानते हैं कि 2-1 से आगे रहते हुए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना। कितनी टीमों ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एक ही वर्ष में हराया है।" अर्शदीप की सराहना करते हुए शास्त्री ने कहा, "जितना मैं उसे देखता हूं मुझे लगता है कि वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। हालांकि मैंने उन्हें लाल बॉल क्रिकेट में ज्यादा नहीं देखा है लेकिन जिस तरह वह सुधार कर रहे हैं, उन्हें आत्मविश्वास मिल रहा है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

Badminton Asia Championship: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास

दुबई में खेली जा रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में शुक्रवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा। दरअसल देश की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की। इसी के साथ इन दोनों ने देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है। ये भारत का इस टूर्नामेंट में 52 साल बाद पुरुष युगल में कोई मेडल होगा। ऐसे में ये देश के लिए ऐतिहासिक पल है। बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की भिड़ंत इंडोनेशिया के अनुभवी जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हुई। इस मैच में सात्विक और चिराग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सात्विक साईराज और चिराग रेड्डी ने एकतरफा लीड बनाते हुए दो सेट में कोरिया के यंग और सि युंग को हराया। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीता और 21-11 से दूसरा सेट अपने नाम किया। अब इन दोनों का मुकाबला चीनी ताइपे के ली यांग और वांग ची-लिन से होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia