कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: सिंधु, सायना, श्रीकांत अपनी-अपनी स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में

पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 8वें दिन अपनी-अपनी स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

12 Apr 2018, 7:43 PM

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कई भारतीय खिलाड़ी

भारत के स्टार एकल खिलाड़ियों पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 8वें दिन अपनी-अपनी स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। युगल वर्ग में हुई सभी स्पर्धाओं में भी भारत को सफलता हासिल हुई है।

12 Apr 2018, 4:54 PM

केशव प्रसाद मौर्य ने सुशील कुमार को बधाई दी

12 Apr 2018, 4:48 PM

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सुशील कुमार को बधाई दी


12 Apr 2018, 4:43 PM

गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहलवान सुशील कुमार ने मां-बाप और कोच को शुक्रिया कहा

12 Apr 2018, 4:19 PM

महिला टेबल टेनिस: मनिका बत्रा सेमीफाइनल में पहुंचीं

महिला टेबल टेनिस में मनिका बत्रा सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सिंगापुर की खिलाड़ी को पांच सेट में 11-5, 11-6, 11-2, 6-11, 11-9 से हराकर मैच अपने नाम किया।


12 Apr 2018, 2:17 PM

कुश्ती में सुशील कुमार ने जीता गोल्ड मेडल

पुरुषों फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम वर्ग में पहलवान सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सुशील कुमार ने साउथ अफ्रीका के जोहानेस बोथा 10-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत के खाते में 14वां गोल्ड मेडल आ गया है।

12 Apr 2018, 2:07 PM

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बबीता फोगाट को बधाई दी


12 Apr 2018, 1:39 PM

किरण ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महिला फ्री स्टाइल 76 किलोग्राम वर्ग में किरण ने मॉरीशस की के. परिधावेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

12 Apr 2018, 1:21 PM

राहुल अवारे ने जीता गोल्ड मेडल

पहलवान राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के रेसलर स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है।


12 Apr 2018, 1:08 PM

भारत के खाते में अब तक 27 मेडल आ चुके हैं

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अब तक 26 मेडल आ चुके हैं, इसमें 12 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

12 Apr 2018, 1:04 PM

राष्ट्रपति ने बबीता फोगाट को बधाई दी


12 Apr 2018, 12:55 PM

बबीता फोगाट और तेजस्विनी ने जीता सिल्वर मेडल

शूटिंग में तेजस्विनी सावंत ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं बबीता फोगाट गोल्ड मेडल के मुकाबले में अपने कनाडाई प्रतिद्वंदी से हार गईं। उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा है। तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया है। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा मेडल हासिल किया।

12 Apr 2018, 9:51 AM

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का बेहतरीन प्रदर्शन

भारत की महिला टेबल टेनिस टीम डबल्स इवेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास ने श्रीलंका की जोड़ी को 11-4,11-4,11-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है। वहीं सुतिर्था मुखर्जी और पूजा ने भी वेल्स की जोड़ी को 11-7, 11-5, 8-11, 11-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है।


12 Apr 2018, 9:44 AM

कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत के खाते में अब तक 24 मेडल आ चुके हैं

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत के खाते में अब तक 24 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर है।

12 Apr 2018, 9:41 AM

ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती हैं किरण

भारत के तीन पहलवान जहां आज गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे। वहीं महिला फ्री स्टाइल 76 किलोग्राम वर्ग में आज किरण का मुकाबला मॉरीशस की के. परिधावेन से है। इस मुकाबले में भी भारत के ब्रॉन्ज मेडल आने की उम्मीद है।


12 Apr 2018, 9:34 AM

कुश्ती में सुशील कुमार, बबीता कुमारी और राहुल से गोल्ड मेडल की उम्मीद

कॉमनवेल्थ गेम्स में आज 12.30 बजे भारत के तीन पहलवानों का गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। इस मुकाबले में सुशील कुमार, बबीता कुमारी और राहुल से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। पुरुषों के फ्री स्टाइल 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार का साउथ अफ्रीका के जोहानेस बोथा से मुकाबला होगा। महिला फ्री स्टाइल के 53 किलोग्राम वर्ग में बबीता कुमारी कनाडा की डायना विकर से भिड़ेंगी। वहीं पुरुष फ्री स्टाइल के 57 किलोग्राम वर्ग में राहुल अवारे का कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी से मुकाबला होगा।

12 Apr 2018, 9:15 AM

कुश्ती में गोल्ड मेडल के लिए भारत के 3 पहलवानों का मुकाबला आज

भारत के सुशील कुमार, बबीता कुमारी और राहुल अवारे कुश्ती के फाइनल में पहुंच गए हैं। आज इन तीनों पहलवानों का गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। तीनों पहलवानों ने फाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्के कर लिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */