कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: बजरंग पुनिया ने भारत को दिलाया 17वां स्वर्ण, टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की झोली में 3 और गोल्ड मेडल आ गए हैं। पहलवान बजरंग पुनिया ने भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया दिया है। वहीं शूटिंग में अनीश और तेजस्विनी ने स्वर्ण पदक जीता है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

13 Apr 2018, 4:49 PM

पुरुष हॉकी टीम: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम

भारत की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई है। अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी।

13 Apr 2018, 4:14 PM

महिला टेबल टेनिस: भारत को सिल्वर मेडल मिला

महिला टेबल टेनिस के डब्ल्स में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। भारत की मौमा दास और मनिका की जोड़ी को सिंगापुर की फेंग और मेंगयु की जोड़ी ने 11-5, 11-4 और 11-5 से हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया है।

13 Apr 2018, 3:44 PM

बैडमिंटन: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं

महिला बैडमिंट के एकलवर्ग में पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने कनाडा की ब्रिटनी को 21-14, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।


13 Apr 2018, 2:17 PM

भारत के खाते में अब तक 38 मेडल आ चुके हैं

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अब तक 38 मेडल आ चुके हैं, इसमें 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

13 Apr 2018, 1:28 PM

कुश्ती में बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल

पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों के फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।


13 Apr 2018, 12:42 PM

राष्ट्रपति ने नमन तंवर को बॉक्सिंग में कांस्य जीतने पर दी बधाई

13 Apr 2018, 11:34 AM

बॉक्सिंग में नमन तंवर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

बॉक्सिंग में नमन तंवर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पुरुषों की 91 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसन वाटेली से वे हार गए हैं। ऐसे में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

13 Apr 2018, 11:07 AM

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अनीश को बधाई दी

13 Apr 2018, 10:55 AM

राष्ट्रपति ने अनीश को बधाई दी


13 Apr 2018, 10:43 AM

गोल्ड मेडल जीतने पर कांग्रेस ने अनीश को बधाई दी

13 Apr 2018, 10:37 AM

बैडमिंटन: सेमीफाइनल में पहुंचीं सायना नेहवाल

बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सायना नेहवाल ने कनाडा की राशेल होड्रिच को 21-8, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।


13 Apr 2018, 10:31 AM

पीएम मोदी ने अनीश भंवला को बधाई दी

13 Apr 2018, 10:30 AM

वीरेंद्र सहवाग ने अनीश भंवला को बधाई दी


13 Apr 2018, 10:26 AM

अनीश भंवला को रणदीप सुरजेवाला ने दी बधाई

13 Apr 2018, 10:10 AM

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने तेजस्विनी सावंत को बधाई दी


13 Apr 2018, 9:43 AM

शूटिंग में अनीश भंवला ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड मेडल

अनीश भंवला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसके साथ ही भारत के खाते में 16वां गोल्ड मेडल भी आ गया है। फाइनल में अनीश ने कॉमनवेल्थ गेम्स के रिकॉर्ड के साथ 30 अंक हासिल किए।

13 Apr 2018, 9:27 AM

केशव प्रसाद मौर्य ने तेजस्विनी सावंत को बधाई दी


13 Apr 2018, 9:10 AM

भारत के खाते में अब तक 33 मेडल आ चुके हैं

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अब तक 33 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 15 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बरकरार है।

13 Apr 2018, 9:03 AM

शूटिंग में तेजस्विनी सावंत ने जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन शूटिंग से भारत के लिए अच्छी खबर है। शूटिंग में भारत के लिए दो मेडल आए हैं। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी सावंत ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं अंजुम मौदगिल को सिल्वर मेडल मिला है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */