कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस, विकास ने मुक्केबाजी, सुमित-विनेश ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

14 Apr 2018, 5:57 PM

सुमित मलिक ने जीता स्वर्ण

भारतीय पहलवान सुमित मलिक 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन कुश्ती की अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।

14 Apr 2018, 5:49 PM

विकास ने 75 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण

भारत के विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

14 Apr 2018, 3:40 PM

कुश्ती : विनेश फोगट ने जीता 50 किलो वर्ग में गोल्ड


14 Apr 2018, 3:15 PM

मनिका बत्रा ने महिला टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता

14 Apr 2018, 1:26 PM

नीरज चोपड़ा ने यूट्यूब देखकर सीखा था खेलना

हरियाणा के पानीपत में खांडरा गांव के रहने वाले किसान पिता के बेटे नीरज चोपड़ा की जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं हुआ है और उन्होंने यूट्यूब देखकर इसमें महारत हासिल की।


14 Apr 2018, 1:15 PM

जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा कॉमनबेल्थ खेलों में जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके लिए उन्हें बड़े पैमाने पर बधाई मिल रही है।

14 Apr 2018, 10:59 AM

बैडमिंटन : सिंधु फाइनल में, सायना से होगा सामना

कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस, विकास ने मुक्केबाजी, सुमित-विनेश ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की पी.वी. सिंधु ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन बैडिमंटन के एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने शनिवार को कैरारा स्पोर्ट्स एरेना में खेले गए सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल ली को मात दी।

वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने मिशेल को 21-18, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। यह मैच 36 मिनट तक चला। सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली। हालांकि मिशेल ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर लिया। सिंधु ने ब्रेक के बाद अपने अंकों में इजाफा करते हुए स्कोर 14-11 तक पहुंचा दिया और फिर 21-18 से गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा खेल दिखाया और 5-1 की बढ़त ले ली। ब्रेक में वो 11-4 की बढ़त के साथ गईं। यहां से इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-8 से गेम अपने नाम किया।

फाइनल में सिंधु का सामना हमवतन और लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल से होगा। सायना ने एक और सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी।


14 Apr 2018, 11:25 AM

जेवलिन थ्रो : नीरज चोपड़ा ने हासिल किया गोल्ड मेडल

14 Apr 2018, 10:11 AM

शूटिंग : संजीव राजपूत को 50 मीटर रायफल में मिला गोल्ड मेडल


14 Apr 2018, 10:10 AM

बॉक्सिंग : गौरव सोलंकी ने जीता 52 किलो वर्ग में स्वर्ण

14 Apr 2018, 8:57 AM

मैरीकॉम ने आखिरकार जीता कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia