कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: शूटिंग में बिहार की श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, मुक्केबाजी में मौरी कॉम का भी रजत पक्का

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

11 Apr 2018, 11:36 AM

डबल ट्रैप शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने भारत को दिलाया 12वां गोल्ड

बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह ने शूटिंग महिला डबल ट्रैप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। श्रेयसी के इस गोल्ड के साथ शूटिंग में भारत ने कुल 10 मेडल जीत लिए हैं। श्रेयसी और ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स के बीच काफी करीबी मुकाबला था। चौथे राउंड के खत्म होने तक एम्मा कॉक्स और श्रेयसी सिंह 96-96 प्वाइंट्स के साथ बराबरी पर थीं।

इसके बाद दोनों के बीच शूट ऑफ हुआ। इसमें श्रेयसी ने शॉट मारकर पहले 2 प्वाइंट हासिल किए। इसके बाद कॉक्स ने शॉट लगाया, लेकिन उन्हें 1 प्वाइंट ही मिला और वो दूसरे स्थान पर रहीं। श्रेयसी ने इससे पहले 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीता था।

11 Apr 2018, 11:53 AM

बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंचे भारत के विकास कृष्ण यादव

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग स्पर्धा में भारत के विकास कृष्ण यादव ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। विकास यादव सेमीफाइनल में पहुंचने वाले 7वें भारतीय बॉक्सर हैं। इसी के साथ बॉक्सिंग में भी भारत के कई मेडल अभी से पक्के नजर आ रहे हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE:  शूटिंग में बिहार की श्रेयसी सिंह ने जीता गोल्ड, मुक्केबाजी में मौरी कॉम का भी रजत पक्का
बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंचे विकास कृष्ण यादव
11 Apr 2018, 9:56 AM

मुक्केबाजी : गौरव पहुंचे सेमीफाइनल में, कांस्य पदक पक्का

पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को सातवें दिन हुई इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही गौरव ने मुक्केबाजी में कांस्य पदक पक्का कर लिया है। बल्लभगढ़ के निवासी गौरव ने क्वार्टर फाइनल में पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स कीमा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी और अंतिम-4 में प्रवेश किया।


11 Apr 2018, 9:33 AM

फाइनल में पहुंची मौरी कॉम, सिल्वर मेडल पक्का

एमसी मैरीकॉम ने बुधवार को बॉक्सिंग के 48 किग्रा वर्ग में श्रीलंका की अनुषा को हराकर फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने अनुषा को 5-0 से हराया। इस तरह उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया। अब वे फाइनल में 14 अप्रैल को नॉर्दन आयरलैंड की क्रिस्टीन ओहारा से खेलेंगी। मैरीकॉम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रही हैं।

11 Apr 2018, 9:25 AM

मिथरवाल ने जीता शूटिंग का कांस्य पदक

भारतीय निशानेबाज ओम मिथरवाल ने निशानेबाजी में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में दूसरा कांस्य पदक डाला। मिथरवाल ने बुधवार को सातवें दिन पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले, उन्होंने नौ अप्रैल को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य भी अपने नाम किया था।

मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 201.1 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हालांकि, इस स्पर्धा में जीतू राय ने निराश किया। वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए। जीतू ने इससे पहले नौ अप्रैल को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia