वर्ल्ड कप 2019 LIVE: इंग्लैंड को छठा झटका, मोइन अली 3 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड को छठा झटका लगा है। मोइन अली भी 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इससे पहले बटलर 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बटलर को एंगीडी ने आउट किया। इंग्लैंड ने 44वें ओवर में छह विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

30 May 2019, 6:11 PM

इंग्लैंड को छठा झटका, मोइन अली 3 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड को छठा झटका लगा है। मोइन अली भी 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इससे पहले बटलर 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बटलर को एंगीडी ने आउट किया। इंग्लैंड ने 44वें ओवर में छह विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं।

30 May 2019, 5:58 PM

इंग्लैंड को पांचवा झटका, बटलर 18 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड को पांचवा झटका लगा है। कप्तान इयोन मॉर्गन के बाद बटलर 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बटलर को एंगीडी ने आउट किया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 36.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बना लिए हैं।

30 May 2019, 5:41 PM

इंग्लैंड को चौथा झटका, मॉर्गन 57 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है। कप्तान इयोन मॉर्गन 57 रन बनाकर इमरान ताहिर के शिकार हुए। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 36.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बना लिए हैं।


30 May 2019, 4:31 PM

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, जो रूट 51 रन बनाकर आउट, स्कोर: 35 ओवर में 200/3

इंग्लैंड की टीम को तीसरा झटका लगा है। जो रूट 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रबाडा की गेंद पर डुमिनी ने उनका कैच लिया है। इंग्लैंड ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। मोर्गन और स्टोक्स मैदान पर जमे हुए हैं।

30 May 2019, 4:28 PM

जेसन रॉय 54 रन बनाकर आउट

लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है। जेसन रॉय 54 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें डुप्लेसिस ने कैच किया है।


30 May 2019, 4:01 PM

इंग्लैंड ने 8 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 49 रन बना लिए हैं

लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 49 रन बना लिए हैं। जो रूट ने 22 रन और जेसन रॉय 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

30 May 2019, 3:33 PM

ओवल मैदान पर इंग्लैड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी

लंदन के ओवल मैदान पर इंग्लैड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच जारी है। इंग्लैंड की टीम ने 7.1 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 43 रन बना लिए हैं। जो रूट 22 रन और जेसन रॉय 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।


30 May 2019, 3:17 PM

क्रिकेट वर्ल्ड कप पहला मैच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर जारी

क्रिकेट वर्ल्ड कप पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 3.1 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 12 रन बना लिए हैं। जो रूट 7 रन और जेसन रॉय 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

30 May 2019, 3:06 PM

इंग्लैड का पहला विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो को इमरान ताहिर ने आउट किया

इंग्लैड का पहला विकेट गिर गया है। जॉनी बेयरस्टो को इमरान ताहिर ने आउट कर दिया है।


30 May 2019, 3:01 PM

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच लंदन के ओवल मैदान पर शुरू

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के ओवल मैदान पर मैच शुरू हो गया है। इंग्लैड की टीम बल्लेबाजी कर रही है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी का फैसला लिया है।

30 May 2019, 2:55 PM

राष्ट्रगान के लिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मदान पर पहुंचीं

राष्ट्रगान के लिए इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें मदान पर पहुंच गई हैं।


30 May 2019, 2:39 PM

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल जाने वाले मैच के लिए टॉस हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करेगी।

30 May 2019, 2:23 PM

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला, थोड़ी देर में होगा टॉस

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच थोड़ी देर में लंदन के ‘द ओवेल’ क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। कुछ ही देर में टॉस होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia