CWC 2023: आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा, ''यात्रियों से अनुरोध है कि वे राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, आसफ अली रोड, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग से बचें। मैच के दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक भीड़भाड़ की आशंका है।''

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच आज होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 मैच से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास लगाए गए कुछ यातायात प्रतिबंधों के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की।

एडवाइजरी के मुताबिक, बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग पर डायवर्जन/प्रतिबंध रहेगा। दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी भारी वाहन और बसों को सड़कों पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा, ''यात्रियों से अनुरोध है कि वे राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, आसफ अली रोड, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक बहादुरशाह जफर मार्ग से बचें। मैच के दिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक भीड़भाड़ की आशंका है।''

ट्रैफिक पुलिस ने आगे कहा कि स्टेडियम के नजदीक लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है।

एडवाइजरी में कहा गया है, "विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल लगाना अनिवार्य है। पार्किंग लेबल पर वाहन नंबर लिखा होना चाहिए। जो लोग वाहन नंबर के साथ पार्किंग लेबल प्रदर्शित नहीं करेंगे, उन्हें स्टेडियम के करीब जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।"

आगे कहा गया, "कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जेएलएन मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुर शाह जफर मार्ग लेने की सलाह दी जाती है, दिल्ली गेट पर 'यू' टर्न की अनुमति है। पार्किंग स्थल पी1, पी3 और पी4 में प्रवेश बहादुर शाह जफर मार्ग से केवल पेट्रोल पंप के पास से होगा।''


आम जनता के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि मैच के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia