CWC 2023: भारत-पाक मैच से पहले जोश हाई! टीम इंडिया के लिए कहीं हवन तो कहीं पूजा, अहमदाबाद में मैच देखने उमड़े फैंस

अहमदाबाद के क्रिकेट अस्टेडियम के बाहर अभी से टीम इंडिया के फैंस उमड़ने लगे हैं। यहां पहुंचे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाथों में तिरंगा लिए फैंस 'इंडिया जीतेगा' का नारे लगाते देखे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबाला खेला जाएगा। मैच को लेकर टीम इंडिया के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस का जोश हाई है। देशभर में टीम इंडिया की जीत के लिए अभी से दुआएं शुरू हो गई हैं। भारतीय टीम की जीत के लिए कहीं हवन किया जा रहा है तो कहीं पूजा की जा रही है। भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले प्रशंसकों ने पटना में भारत की जीत के लिए हवन किया। भारतीय टीम की जीत के लिए कानपुर में संकट मोचन धाम मंदिर में भी हवन किया गया।

शिव नगरी काशी में भी टीम इंडिया के लिए दुवाओं का दौरा जारी है। भारत-पाक मैच से पहले प्रशंसकों ने वाराणसी में भारत की जीत के लिए गंगा आरती की।


भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा की गई।

अहमदाबाद के क्रिकेट अस्टेडियम के बाहर अभी से टीम इंडिया के फैंस उमड़ने लगे हैं। यहां पहुंचे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाथों में तिरंगा लिए फैंस 'इंडिया जीतेगा' का नारे लगाते देखे गए। एक फैंस ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। 2011 में मुझे मैच के टिकट नहीं मिले थे लेकिन आज मैं इस मैच के लिए यहां आया हूं।


एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, "हम भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए नागपुर से यहां आए हैं। आज के मैच के हीरो विराट कोहली होंगे।"

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को देखने के लिए कई बड़े सेलिब्रिटी भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। मैच देखने के लिए गायक अरिजीत सिंह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इनके अलावा विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंच गई हैं।


मैच से पहले अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उप पुलिस आयुक्त-नियंत्रण कक्ष कोमल व्यास ने बताया, "मैच हाई वोल्टेज वाला है। अहमदाबाद पुलिस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस हर जगह की लाइव निगरानी कर रही है। फैन्स को कोई असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। स्टेडियम के आस पास विषेश निगरानी रखी जा रही है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Oct 2023, 12:06 PM