CWC 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, टीम इंडिया करेगी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

फोटोः @ICC
फोटोः @ICC
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी करने का फैसल करने के बाद कहा, “हमें पहले बॉलिंग कर रहे हैं। विकेट सूखा विकेट लग रहा है। ओस एक फैक्टर है। इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई, उसके बाद वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है। यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है। हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत खेला है. हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ जा रहे हैं।”

ये है दोनों टीमों का प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 19 Nov 2023, 1:43 PM