Getting Latest Election Result...

CWC 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले अहमदाबाद पहुंचे सचिन तेंदुलकर, बोले- उम्मीद है आज उठाएंगे ट्रॉफी

अहमदाबाद पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे। सब इस दिन की राह देख रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस सुपर मुकालबे को लेकर देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए है। सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान प्रेस से बात करते हुए कहा कि मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं। उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे। सब इस दिन की राह देख रहे थे।

इस महामुकाबले से पहले देभर में टीम इंडिया के लिए प्रथनाओं का दौर जारी है। विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई।


वहीं, उत्तर प्रदेश के सीतापुर में इंडिया के लिए सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रंगोली और मानव श्रृंखला बनाई।

मुकाबले के दोखने को लिए हजारों लोग अहमदाबाद पहुंच गए हैं। लोगों का अभी भी वहां पहुंचना जारी है। इस बीच ICC क्रिकेट विश्व कप के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;