CWC 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के धुरंधरों से डरी पाक टीम? कोहली को लेकर रिजवान का बड़ा बयान

रिज़वान ने कहा,"एक बार जब कोहली सेट हो जाता है और उसके पास बैग में कुछ रन होते हैं, तो उसका अंतिम प्रहार बहुत खतरनाक होता है।"

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्टाइलिश बल्लेबाज की कुछ विशेषताएं हैं जो उन्हें बाकियों से अलग करती हैं।

रिज़वान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,"एक बार जब वह सेट हो जाता है और उसके पास बैग में कुछ रन होते हैं, तो उसका अंतिम प्रहार बहुत खतरनाक होता है। पारी के उत्तरार्ध में वह जो शॉट खेलता है, और उनका फिनिशिंग टच, कोई भी उसकी बराबरी नहीं कर सकता। ये चीजें हैं जिसने उसे बाकियों से अलग कर दिया है।" 

तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने भी कोहली के फोकस की तारीफ की. "जब मैं भारत के लिए नेट गेंदबाज था, मैं विराट कोहली को गेंदबाजी कर रहा था और ऐसा महसूस हो रहा था कि उन्हें पता था कि बल्ले का सटीक हिस्सा गेंद को मार रहा था और गेंद कहाँ जा रही थी, वह इतना केंद्रित थे। मैंने इतना कभी नहीं देखा है'' हारिस रऊफ ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा, "किसी में भी इतना नियंत्रण हो। यही कारण है कि वह इतने अच्छे हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia