खेल की 5 बड़ी खबरें: पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट से झटका और WTC Final से पहले टीम इंडिया को 24 दिन क्वारंटीन में रहना होगा

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है और भारतीय टीम को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में खेलने से पहले लम्बे क्वारंटीन से गुजरना होगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को झटका, खारिज हुई अग्रिम जमानत याचिका

हत्या के आरोप में फरार पहलवान सुशील कुमार के बचने के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज मंगलवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज की कर दी गई, इससे एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनपर एक लाख और सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। रोहिणी अदालत में सुनवाई के दौरान सुशील के हवाले से उनके वकील ने कहा कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। सुशील कुमार की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा और बुजुर्ग वकील आरएस जाखड़ ने दलील दी। उन्होंने सुशील के हवाले से कहा, 'मैं एक अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हूं। पद्मश्री समेत देश के तमाम प्रतष्ठित पदकों और सम्मानों से सुसज्जित हूं। ओलिंपिक में दो बार पदक जीतने वाला खिलाड़ी हूं। मुझे छत्रसाल स्टेडियम में मेरे आधिकारियों कर्तव्यों के वहन के लिए आवास मिला हुआ है, जहां मैं अपने परिवार के साथ रहता हूं।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारतीय टीम को WTC Final से पहले इतने दिन क्वारंटीन में रहना होगा

भारतीय टीम को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में खेलने से पहले लम्बे क्वारंटीन से गुजरना होगा। इंग्लैंड रवाना होने से पहले और इंग्लैंड पहुँचने के बाद भी टीम को क्वारंटीन में रहना होगा। दोनों अवधि को मिलाकर कुल 24 दिनों के लिए भारतीय टीम को अलग रहना होगा। खबरों के अनुसार इंग्लैंड जाने वाले भारतीय खिलाड़ी मुंबई में एक होटल में क्वारंटीन प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे और 14 दिन वहां रहने के बाद टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। खास बात यह भी है कि हर खिलाड़ी को तीन बार आरटीपीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आना होगा, तभी इंग्लैंड जाने की अनुमति दी जाएगी। भारत में 14 दिन के बाद साउथैम्पटन में भी 10 दिनों का क्वारंटीन होगा। इस तरह कुल 24 दिन के लिए टीम इंडिया को एकांत में रहना पड़ेगा। इंग्लैंड में क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'धोनी का विश्व कप फाइनल 2011 में लगाया गया विजयी छक्का पसंदीदा शॉट'

विश्व विजेता इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव और प्रतिभा से बेहद प्रभावित हैं। बटलर ने कहा कि उन्हें धोनी का वो शॉट काफी पसंद है, जब उन्होंने 2011 विश्व कप के फाइनल में छक्का लगाकर 28 साल बाद भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। बटलर ने किकबज से कहा, " मुझे धोनी का वो शॉट काफी पसंद है, जब उन्होंने 2011 विश्व कप के फाइनल में छक्का लगाकर भारत को चैंपियन बनाया था। धोनी ने जिस तरह से बल्ला घुमाया था, वह सबसे शानदार था। वह पल भारतीय क्रिकेट इतिहास का संभवत: सबसे बड़ा पल था। मैं उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करता हूं।" उन्होंने कहा, " मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है क्योंकि वे उनके लिए मायने रखते हैं। ऐसा नहीं लगता कि वह इस बात की बहुत अधिक चिंता करता है कि वह कैसा दिखते हैं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे

भारतीय टीम बांग्लादेश में खेलने के लिए काफी कम जाती है लेकिन अगले साल टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के ब्रॉडकास्ट डिटेल के अनुसार भारतीय टीम का दौरा होना है। पड़ौसी देश में भारतीय टीम अगले साल नवंबर में खेलने के लिए जाएगी। लम्बे प्रारूप और सीमित ओवर सीरीज के लिए पचास ओवर के प्रारूप में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलने हैं। अंतिम बार दोनों देशों के बीच भारत में 2019 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें कोलकाता में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट मैच भी शामिल था। उसके बाद से कोई सीरीज नहीं हुई है और इसमें कोरोना वायरस महामारी भी एक प्रमुख कारण है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दो महीने के अंतराल के बाद अपने पहले टूर्नामेंट में भाग लेने लिए तैयार हैं फेडरर

स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर चोटिल होने के कारण दो महीने के अंतराल के बाद जेनेवा ओपन से टेनिस कोर्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फेडरर का मंगलवार को जेनेवा ओपन में स्पेन के पाब्लो एंदुजार से मुकाबला होगा। फेडरर ने कहा, "मुझे इस बात की फिक्र है कि मेरा खेल अभी किस स्तर पर है। खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और सभी का स्तर अच्छा है। मैं भी इसे हासिल करना चाहता हूं।" 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का कहना है कि अभ्यास में उनके लिए चीजें आसान रहीं लेकिन उन्हें अभी प्राइम फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ मैच खेलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "मेरे स्तर को लेकर जबाव के लिए मुझे अभी 10 मैच खेलने की जरूरत है। अभ्यास में चीजें बेहतर रही। जब आप चोटिल होकर वापस लौटते हैं तो सभी के मुकाबले आप अलग स्थान पर रहते हैं। मैं वापसी के लिए उत्सुक हूं और फिलहाल राफेल नडाल या नोवाक जोकोविच जैसे स्तर पर पहुंचने के बारे में ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा हूं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia