खेल: डकेट, क्राली ने भारत को निराश किया, इंग्लैंड लंच तक 117/0 और कल से ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत

लंच के समय, मेजबान टीम बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, उसे 66 ओवर में सभी विकेट बरकरार रखते हुए 254 रन और चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच 25 जून से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

डकेट, क्राली ने भारत को निराश किया, इंग्लैंड लंच तक 117/0

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राली ने हेडिंग्ले में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के अंतिम दिन मंगलवार को पूरे पहले सत्र में बल्लेबाजी की, जिससे उनकी टीम 371 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने की दौड़ में मजबूती से बनी रही।

लंच के समय, मेजबान टीम बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, उसे 66 ओवर में सभी विकेट बरकरार रखते हुए 254 रन और चाहिए थे। मौसम बादलों से घिरा होने और पिच से मदद मिलने के कारण, यह भारत के लिए कड़ी मेहनत का सत्र था, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बावजूद वे विकेट से वंचित रहे।

डकेट (64*) और क्राली (42*) ने न केवल अपनी चौथी शतकीय साझेदारी दर्ज की, बल्कि एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस के बाद 2,000 से अधिक रन बनाने वाली पहली इंग्लिश ओपनिंग जोड़ी भी बन गई।

25 जून से होगी ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के नए 'डब्ल्यूटीसी चक्र' की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच 25 जून से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसी के साथ दोनों देश अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत भी करेंगे।

 दोनों देश पहला टेस्ट मैच बारबाडोस में 25-29 जून के बीच खेलेंगे। इसके बाद 3-7 जुलाई के बीच ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट का आयोजन होगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 12-16 जुलाई के बीच जमैका में खेला जाएगा।

 ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच शुरुआती दो टेस्ट भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि अंतिम टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई की देर रात 12 बजे से खेला जाएगा।

 इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देश पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे, जो 20-28 जुलाई के बीच आयोजित होगी। ये टी20 सीरीज जमैका और सेंट किट्स में खेली जाएगी।

 चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। यह मेहमान टीम के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि, दूसरे टेस्ट से पहले स्मिथ के फिट होने की उम्मीद है।


पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को यकीन, टीम इंडिया शत प्रतिशत जीतेगी मुकाबला

भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 350 रन की दरकार है, जबकि उसके पास पूरे 10 विकेट शेष हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी का मानना है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत सकती है।

बाएं हाथ के स्पिनर सुनील जोशी ने 'आईएएनएस' से कहा, "सभी 11 खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं। 90 ओवरों का खेल है। मैच के अंत तक, आखिरी बॉल में आखिरी विकेट नहीं गिरा, तो नतीजा नहीं आएगा। मैं इंतजार करूंगा। जडेजा, बुमराह जैसे खिलाड़ियों को पार्टनरशिप में खेलना होगा। मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि हम टेस्ट मैच जीतेंगे।"

जब पूर्व क्रिकेटर से केएल राहुल, गिल और पंत को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल निभा रहे हैं, जो अच्छी बात है। हर मैच में हर कोई खिलाड़ी परफॉर्म नहीं कर सकता। चाहे 11 हों या 15, सभी को मौका मिलेगा और सभी परफॉर्म करेंगे।"

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: 25 जून से शुरू होगा 'निर्णायक' टेस्ट मुकाबला

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 25 जून से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, जिसके बाद सीरीज का यह अंतिम मुकाबला निर्णायक बन चुका है।

 श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा। मैच से पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके बाएं हिस्से में खिंचाव के चलते दूसरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। दूसरी ओर, अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी पहले टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

 ऐसे में इनकी जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो और डुनिथ वेलालेज को टीम में शामिल किया गया है।

 बांग्लादेश की बात करें, तो नजमुल शांतो की कप्तानी में टीम दो मुकाबलों की इस सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।


वेस्टइंडीज ने 12 साल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत हासिल की

कप्तान हेली मैथ्यूज ने निर्णायक मैच में बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए अपनी क्लास दिखाई, जिससे वेस्टइंडीज ने केव हिल में तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट से जीत दर्ज करके 12 साल का सूखा खत्म किया।

 मैथ्यूज (50 गेंदों पर 65 रन) ने शानदार अर्धशतक बनाया और वेस्टइंडीज की रन चेज को गति दी, जिसमें शेमेन कैम्पबेल (38 गेंदों पर 42 रन) बेहतरीन जोड़ीदार साबित हुईं, जिससे कैरेबियाई टीम ने नौ गेंद शेष रहते दक्षिण अफ्रीका के 147/6 के स्कोर को हासिल कर लिया।

इसकी मदद से वेस्टइंडीज ने प्रोटियाज पर 2-1 से सीरीज जीत दर्ज की, जो 2013 की शुरुआत के बाद पहली बार था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मियान स्मिथ के पहले टी20 अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia