खेल की 5 बड़ी खबरें: 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप का शेड्यूल जारी और सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के लिए 7 वेन्यू

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप की बदली हुई तारीखों का ऐलान कर दिया है और टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्तीक अली ट्रॉफी 10 से 29 जनवरी तक बायो सिक्योर बबल में सात वेन्यू पर खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

सैयद मुश्ताक अली के लिए चुने गए 7 वेन्यू, दिल्ली को नहीं मिली मेजबानी

टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्तीक अली ट्रॉफी 10 से 29 जनवरी तक बायो सिक्योर बबल में सात वेन्यू पर खेला जाएगा। बेंगलुरू, कोलकाता, वडोदरा, इंदौर, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद मैचों की मेजबानी करेंगे जिसमें क्वार्टर फाइनल भी शामिल है। सभी 38 टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ को हर सेंटर पर मैच शुरू होने से पहले क्वारंटीन रहना होगा और तीन कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। बीसीसीआई ने बताया है कि अहमदाबाद में शुरू होने वाले क्वार्टरफाइनल मैचों से पहले टीमों के दो अतिरिक्त कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे। कोविड-19 टेस्ट दो, चार और छह तारीख को टीमों के होटलों में किए जाएंगे। इसके बाद आठ जनवरी से टीमें अभ्यास शुरू कर सकती हैं। एक हैरानी वाली बात है कि टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जितने पैमाने बोर्ड की तरफ से तय किए गए हैं चाहे वो एक मैदान से ज्यादा मैदान, कोविड अस्पताल क्यों न हो, इन सभी की मौजूदगी के बाद भी बोर्ड ने दिल्ली को वेन्यू नहीं चुना है।

ECB ने जारी किया 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप का ग्रुप दौरा का कार्यक्रम

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप की बदली हुई तारीखों का ऐलान कर दिया है। चैम्पियनशिप के पहले मैच में आठ अप्रैल को मौजूदा विजेता एसेक्स के सामना वॉर्सेस्टशायर से होगा। इसके अलावा पुरुष और महिलाओं के बाकी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान 2021 की शुरुआत में किया जाएगा। 18 प्रथम श्रेणी काउंटियों ने अक्टूबर में कोविड-19 के कारण पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप को बदलने पर हामी भरी थी। काउंटियों को छह-छह के तीन ग्रुप में बांटा गया था और हर काउंटी को पांच मैच अपने घर में और पांच मैच बाहर खेलने हैं। ग्रुप दौर के नौ राउंड लगातार सप्ताह में खेले जाएंगे और सभी की शुरुआत गुरुवार से होगी। इनका समापन रविवार को होगा।

इस दिन से होगा साल के पहले ग्रैंड स्लैम का आगाज

साल के पहले ग्रैंड स्लैम-आस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा और यह 21 फरवरी तक चलेगा। कोरोना के कारण हार्ड कोर्ट के इस इवेंट का आयोजन जनवरी की बजाय फरवरी में हो रहा है। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) ने आस्ट्रेलियन ओपन की नई तारीख की पुष्टि कर दी है। एटीपी ने कोरोना के कारण सीजन के शुरुआती सात हफ्तों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। एटीपी ने कहा है कि आस्ट्रेलियन ओपन के लिए पुरुषों की क्वालीफाईं इवेंट का आयोजन 10 से 13 जनवरी के बीच दोहा में होगा। इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में जमा होंगे और 14 दिन के क्वारंटीन पर जाएंगे। इसके बाद खिलाड़ी मेलबर्न में 12 टीमों के एटीपी कप में खेलेंगे। इसी टूर्ना

आमिर छोडेंगे क्रिकेट, कहा- PCB के मौजूदा प्रबंधन के रहते खेलना मुश्किल

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले हैं क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा प्रबंधन की देखरेख में नहीं खेल सकते। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आमिर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "मुझे मानसिक तौर पर प्रताडित किया गया। मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा प्रबंधन के रहते खेल सकता हूं। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया है। इसे झेल नहीं सकता।" उन्होंने कहा, "मैंने बार-बार यह कहते हुए सुना है कि पीसीबी ने मुझ में काफी निवेश किया है लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। मैं शाहिद अफरीदी का शुक्रगुजार हूं कि जब मैं बैन से लौटकर आया तो उन्होंने मुझे मौका दिया साथ ही नजम सेठी (पीसीबी के पूर्व चेयरमैन) का भी।"

टी20 ब्लास्ट 2021 के लिए नॉर्थेम्पटनशायर से जुड़े नबी

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टी20 ब्लास्ट 2021 के लिए नॉर्थेम्पटनशायर के साथ करार किया है। नबी को हालांकि काउंटी क्लब से जुड़ने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इजाजत चाहिए होगी। नबी अभी आईसीसी रैंकिंग में टॉप टी20 ऑलराउंडर हैं। ऐसे में नॉर्थेम्पटनशायर के कोच डेविड रिप्ले को लगता है कि वह टीम में इंटरनेशनल क्वालिटी लेकर आएंगे। कप्तान जोस कॉब भी नबी के साथ करार को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि नबी ने टी20 क्रिकेट में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 4118 रन बनाए हैं और इसके अलावा उन्होंने 267 विकेट भी लिए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia