कोरोना का असर: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले अफगानिस्तान के आठ क्रिकेटर कोरोना संक्रमित

रिपोर्ट में कहा गया है, "अफगानिस्तान टीम के बाकी सदस्यों ने आज (मंगलवार) सिलहट में अपने सप्ताह भर के शिविर के पहले दिन अभ्यास सत्र में भाग लिया, जबकि संक्रमित पाए सदस्यों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान टीम के आठ क्रिकेटर कथित तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे और दो टी20 सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सूत्रों के हवाले से द डेली स्टार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, "अफगानिस्तान टीम के बाकी सदस्यों ने आज (मंगलवार) सिलहट में अपने सप्ताह भर के शिविर के पहले दिन अभ्यास सत्र में भाग लिया, जबकि संक्रमित पाए सदस्यों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।"

सिलहट में अपने प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद, टीम चटगांव में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहां तीन वनडे मैच जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 25 और 28 फरवरी को होना है।

इसके बाद टीमें मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाली दो मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए ढाका की यात्रा करेंगी। पहला मैच 3 मार्च को खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी20 मैच 5 मार्च को होगा।

टी20 को आईसीसी टी20 रैंकिंग में गिना जाएगा, जबकि वनडे आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगा।

बांग्लादेश ने मंगलवार को 15 सदस्यीय वनडे टीम में पहली बार तेज गेंदबाज इबादत हुसैन, नसुम अहमद, यासिर अली और महमूदुल हसन जॉय को शामिल किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia