खेल: इंग्लैंड ने पहले T20 के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान और अंडर-19 WC में भारत ने मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बुधवार से ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत ने मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए अंतिम एकादश की घोषणा की

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बुधवार से ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच से टीम के लिए ब्रेंडन मैकुलम के व्हाइट बॉल युग की शुरुआत होगी। फिल साल्ट, जो 2024 आईपीएल सीजन के दौरान अपने कारनामों के लिए प्रसिद्ध हुए, नॉटिंघमशायर के बेन डकेट के साथ विकेटकीपिंग और ओपनिंग करेंगे। कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बैजबॉल क्रिकेट के प्रवर्तक मैकुलम, पांच मैचों की टी20 सीरीज के साथ व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कदम रखेंगे, जिसके बाद भारत के खिलाफ तीन वनडे और फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी।

दूसरी ओर, भारत ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है, लेकिन पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आ गए हैं, जिसके कारण उन्हें लगभग एक साल तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद नितेश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। मैकुलम की इंग्लैंड टीम बुधवार को कोलकाता में पहला टी20 मैच खेलेगी, जिसके बाद वह चेन्नई (25 जनवरी), राजकोट (28 जनवरी), पुणे (31 जनवरी) और मुंबई (2 फरवरी) में बाकी चार टी20 मैच खेलेगी। वनडे मैच नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में खेले जाएंगे। इंग्लैंड बाद में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा। पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

अंडर-19 विश्व कप: भारत ने मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से रौंदा

मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से रौंद कर ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ताकि बादल छाए रहने का पूरा फायदा उठा सके। वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को 14.3 ओवर में मात्र 31 रन पर ढेर कर दिया। उन्होंने हैट्रिक भी बनाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जवाब में सलामी बल्लेबाज जी त्रिशा (नाबाद 27) और कमलिनी जी (नाबाद चार) ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोये भारत को जीत दिलाने में मदद की। पहले गेंदबाजी करने वाली तेज गेंदबाज जोशीता वीजे ने कप्तान के फैसले का समर्थन करते हुए मलेशिया की सलामी बल्लेबाज नूनी को शून्य पर पगबाधा आउट किया। नो-बॉल पर रन आउट ने नूर आलिया को क्रीज पर बने रहने से रोक दिया, लेकिन आयुषी शुक्ला के पांचवें ओवर में डबल स्ट्राइक ने मलेशिया को 15 रन के पार जाने से पहले चार विकेट पर पहुंचा दिया।

वैष्णवी ने बाएं हाथ की स्पिन का दबदबा जारी रखा, उन्होंने अपनी पहली सात गेंदों पर कप्तान नूर दानिया स्यूहादा (1) को कैच और नूरीमन (2) को बोल्ड किया। वैष्णवी ने मेजबान टीम को परेशान करना जारी रखा, अपने अंतिम ओवर में हैट्रिक हासिल की और 5-5 विकेट लिए। मलेशिया 31 रन पर आउट हो गया। पिछले हफ्ते, गत चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की। संक्षिप्त स्कोर: मलेशिया 14.3 ओवर में 31/10 (नूर आलिया हेयरुन 5; वैष्णवी शर्मा 5-5) 2.5 ओवर में भारत 32/0 (गोंगडी त्रिशा 27, जी कमलिनी 4) से 10 विकेट से हार गया।


गोरान इवानसेविच ने रिबाकिना के कोच पद से इस्तीफा दिया

गोरान इवानसेविच ने एलेना रिबाकिना के ऑस्ट्रेलियाई ओपन से चौथे दौर में बाहर होने के बाद उनके कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसकी घोषणा मंगलवार को की गई। 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन की फाइनलिस्ट नंबर 6 सीड रिबाकिना को सोमवार को सीजन के पहले मेजर के चौथे दौर में अमेरिका की नंबर 19 सीड मैडिसन कीज के हाथों 3-6, 6-1, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक बयान में इवानसेविच ने भूमिका से अपने इस्तीफे की पुष्टि की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ समाप्त हुए हमारे ट्रायल पीरियड के बाद, मैं एलेना और उनकी टीम को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" रिबाकिना से पहले, इवानसेविच हाल ही में सर्बियाई महान नोवाक जोकोविच को कोचिंग दे रहे थे। मार्च 2024 में दोनों अलग हो गए, उन्होंने छह सीज़न एक साथ बिताए जिसमें जोकोविच ने 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते। एक खिलाड़ी के रूप में, इवानसेविच दुनिया के सबसे बड़े सर्वरों में से एक थे और विश्व नंबर 2 तक पहुंचे। क्रोएशियाई ने 22 टूर-स्तरीय एकल खिताब जीते, जिसमें वाइल्ड कार्ड के रूप में 2001 विंबलडन खिताब तक का सफर भी शामिल है।

विश्व नंबर 5 रिबाकिना ने 2025 डब्ल्यूटीए टूर सीज़न के लिए इवानसेविच को अपना नया कोच नियुक्त किया था। 2022 विंबलडन चैंपियन ने पिछले नवंबर में रियाद में डब्ल्यूटीए फ़ाइनल में मीडिया डे पर नियुक्ति की घोषणा की। इवानसेविच का जाना रिबाकिना के पिछले लंबे समय के कोच स्टेफ़ानो वुकोव के उनकी टीम में फिर से शामिल होने के बाद हुआ है। वुकोव को टूर की आचार संहिता के संभावित उल्लंघन के कारण डब्ल्यूटीए टूर द्वारा अंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया था और वह एक गोपनीय और निजी जांच के दायरे में हैं। उन्होंने 2019 से लेकर 2024 यूएस ओपन से ठीक पहले तक रिबाकिना के कोच के रूप में काम किया। जब 25 वर्षीय खिलाड़ी ने उनसे नाता तोड़ लिया, वह दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं और वुकोव द्वारा प्रशिक्षित रहते हुए 2022 विंबलडन खिताब अपने नाम किया है।

निचले क्रम के बल्लेबाज हमारी टीम को मजबूत बनाते हैं : बटलर

कोलकाता में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 की पिच की पहली झलक को तो देख कर यह साफ़ प्रतीत हो रहा है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में मौजूद आक्रामक बल्लेबाज़ों की फ़ेहरिस्त इस तरह की पिच पर काफ़ी सफल साबित हो सकती है। कप्तान जोस बटलर सहित फ़िल सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन सहित जेकब बेथेल इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बटलर ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवनऔर पहले मैच की रणनीति के बारे में बात की। बटलर की तरफ़ से यह साफ़ कर दिया गया है कि जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड पहले टी20 में तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व करेंगे, जबकि सॉल्ट और डकेट पारी की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज़ बेथेल के बारे में बात करते हुए उनकी काफ़ी तारीफ़ की। बेथेल ने तीनों प्रारूप में डेब्यू कर लिया है और अपनी आसाधारण प्रतिभा से काफ़ी प्रभावित किया है। पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने डेब्यू करते हुए, तीन मैचों में 52 की औसत से 260 रन बनाए थे। वह अब तक तीन टेस्ट आठ वनडे और सात टी20 मैच खेल चुके हैं।

उनके सात टी20 में 167.96 के स्ट्राइक रेट, 57.66 की औसत और दो अर्धशतक के साथ 173 रन हैं। पिछले साल आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेथेल को 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। बेथेल के बारे में बटलर ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन पदार्पण किया है। वह एक स्पष्ट सोच के साथ खेलते हैं। ज़ाहिर है कि उनके खेल में वह क़ाबिलियत है कि वह इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। आपने सफ़ेद गेंद के खेल में उनके प्रदर्शन को देखा होगा। साथ ही पिछले महीने उन्होंने टेस्ट सीरीज़ के दौरान जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार था। अभी वह वाकई काफ़ी अच्छी लय में हैं।" जब से इंग्लैंड की टीम में बटलर और सॉल्ट एक साथ खेलते हैं तो एक प्रश्न हमेशा यह रहता है कि विकेटकीपिंग कौन करेगा। बटलर ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान यह साफ़ किया कि सॉल्ट ही पहले मैच में कीपिंग करेंगे। सॉ़ल्ट ने आईपीएल के दौरान कोलकाता के इस मैदान पर काफ़ी सफलता हासिल की थी। उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान सात मैचों में 58.33 की औसत और 185.18 के स्ट्राइक रेट से कुल 389 रन बनाए थे।


टेनिस को बचाना है तो आमूलचूल बदलाव करने होंगे: मनीषा मल्होत्रा

पूर्व ओलंपियन और एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता पूर्व टेनिस खिलाड़ी मनीषा मल्होत्रा ने भारत में टेनिस की मौजूदा स्थिति के लिये इसके प्रशासकों को दोषी ठहराते हुए कहा कि अगर देश में इस खेल को बचाना है तो आमूलचूल बदलाव करने होंगे। पुरुष एकल में सुमित नागल 91वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। रोहन बोपन्ना पुरुष युगल में 16वें स्थान के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं लेकिन 44 बरस की उम्र में वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। महिला एकल में भारत की कोई खिलाड़ी शीर्ष 200 में भी शामिल नहीं है जबकि महिला युगल में भी देश की कोई खिलाड़ी शीर्ष 100 का हिस्सा नहीं है।

महेश भूपति के साथ मिलकर 2002 बुसान एशियाई खेलों में मिश्रित युगल का स्वर्ण पदक जीतने वाली मनीषा ने देश में टेनिस के गिरते स्तर के लिए खेल का संचालन करने वाले अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट की अध्यक्ष मनीषा ने ‘भाषा’ से विशेष बातचीत के दौरान कहा, ‘‘वर्तमान में टेनिस की कहानी काफी दुखद है। मैं सोचने लगती हूं कि टेनिस इतना अच्छा खेल था जहां हमारे पास इस खेल की इतनी अच्छी विरासत थी। रामानाथन कृष्णन के समय से ही ऐसा था जिसे हमने पूरी तरह से खत्म कर दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘‘आज की तारीख में अगर कोई प्रगति नहीं है, कोई खिलाड़ी नहीं है तो यह हमारी ही गलती है। मुझे यह देखकर काफी दुख होता है क्योंकि मैं आज जो भी हूं टेनिस की वजह से हूं। मेरे जीवन में जो कुछ भी है, वह टेनिस की वजह से है। मैं इस बारे में कुछ कर नहीं पा रही हूं जो बैठे हैं (अधिकारी) वे कर भी नहीं रहे और जो कर रहे हैं वह खराब कर रहे हैं।’’

इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘बहुत से टेनिस खिलाड़ी मेरे साथ हैं जो यह सोच रहे हैं कि हम बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुके हैं और अगर हमें टेनिस को बचाना है तो आमूलचूल बदलाव करने होंगे।’’

मनीषा ने कहा कि टेनिस साथ पिछले कुछ समय में बड़ी समस्या यह रही कि जिन लोगों ने इसका संचालन किया उनके पास कोई योजना और रणनीति ही नहीं थी।

सिडनी ओलंपिक 2000 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली मनीषा ने कहा, ‘‘टेनिस की समस्या यह है कि हमारे पास संचालन को लेकर कोई योजना नहीं थी। जो महासंघ चला रहे थे, उन्होंने कोई ढांचा और व्यवस्था नहीं बनाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कोई जूनियर विकास कार्यक्रम नहीं था और ना ही शिक्षण कार्यक्रम था। जो भी टेनिस खिलाड़ी पैदा हुए हैं या जिन्होंने भी कुछ हासिल किया है, अपने दम पर किया है। उनके अपने क्लब है, अपने माता-पिता से मदद ली। कोई ढांचागत प्रणाली नहीं थी।’’

मनीषा ने कहा, ‘‘जो भी लोग महासंघ का हिस्सा थे उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि टेनिस के विकास में कैसे सुधार करें। अभी हम जिस स्थिति में पहुंचे है वह बेहद निराशाजनक स्थिति है। आप किसी भी क्लब के कोर्ट में जाकर देख लो वहां कोई खेलने के लिए नहीं है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia