खेल की 5 बड़ी खबरें: ENG टीम में इन दिग्गजों की हुई वापसी और रहाणे को यकीन- पहले दिन से टर्न होगी चेन्नई की पिच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए चार बदलाव किए हैं और टीम इंडिया के उपकप्तान अजिक्या रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यकीन है कि इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में पिच पहले दिन से ही टर्न लेगी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किए चार बदलाव, ब्रॉड की वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए चार बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हैं और जोस बटलर को टीम की नियमित बदलाव नीति के कारण बाहर रखा गया है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिनर डॉम बेस भी इस मुकाबले के लिए शामिल नहीं किए गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने टीम में चार बदलाव किए हैं। मैं इस वक्त 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर रहा हूं। बेन फोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन को शामिल किया गया है। यह देखना होगा कि इनमें से किन चार खिलाड़ियों को एकादश में जगह मिलेगी।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मुझे यकीन है, पिच पहले दिन से टर्न लेगी : रहाणे

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिक्या रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यकीन है कि इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट में पिच पहले दिन से ही टर्न लेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। रहाणे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "पिच पहले मुकाबले से पूरी तरह अलग होगी। मुझे यकीन है कि इसमें पहले दिन से बदलाव होगा लेकिन जैसा कि मैंने पहले टेस्ट से पहले भी कहा था कि हमें इंतजार कर देखना होगा कि पहले सत्र में यह कैसा रहता है। पहले टेस्ट में क्या हुआ यह हमें भूलना होगा और इस मुकाबले में ध्यान केंद्रित कर अच्छा खेल खेलना होगा। हम यहां कि स्थिति को जानते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्सुक हैं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आईसीसी ने कोरोना के कारण तीन वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज स्थगित किए

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मार्च और मई के बीच विश्व कप लीग 2 के तहत होने वाले तीन आगामी क्रिकेट सीरीज कोविड -19 के कारण स्थगित कर दी गई हैं। विश्व कप लीग 2, जो 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग का हिस्सा है, के छठी, सातवीं और आठवीं सीरीज के तहत 18 एकदिवसीय मैचों का आयोजन होना था। स्थगित सीरीज में टेबल-टॉपर्स ओमान शामिल था, जो 19 से 28 मार्च के बीच छह वनडे मैचों के लिए दूसरे स्थान काबिज अमेरिका और सातवें स्थान पर काबिज नेपाल की मेजबानी करने वाला था। आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, यह स्थगन संबंधति देशों के बीच वर्तमान यात्रा प्रतिबंधों के कारण है"।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री : दूसरे दिन भारत ने जीते 2 स्वर्ण सहित कुल 5 पदक

भारतीय पैरा एथलीटों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के दूसरे दिन दो स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीते। पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 100 मीटर टी13 स्पर्धा में 12.74 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2019 में चीन ग्रां प्री के बाद यह उनका दूसरा अंतरराष्ट्रीय पदक है। इस बीच, 36 वर्षीय नीरज यादव ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) एफ55 स्पर्धा में 35.49 मीटर दूरी नापकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष लंबी कूद टी44 स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने 5.95 मीटर तथा प्रदीप ने 5.73 मीटर छलांग लगाकर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की भाला फेंक एफ34 स्पर्धा में भाग्यश्री महावीर जाधव ने 11.36 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पहले, चैंपियनशिप के पहले दिन पैरा एथलीट्स देवेंद्र कुमार और निमिषा सुरेश चक्कुनगालपरांबिल ने अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फीफा क्लब विश्व कप : टाइगर्स को हराकर बायर्न म्यूनिख बना चैम्पियन

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने मेक्सिको की टीम टाइगर्स यूएएनएल को 1-0 से हराकर फीफा क्लब विश्व कप का खिताब जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बायर्न म्यूनिख का बुंदेसलीगा-जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद एक साल के अंदर यह छठा बड़ा खिताब है। बायर्न की ओर से बेंजामिन पवार्ड ने 59वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। बायर्न की टीम ने यह बढ़त मुकाबले के अंतिम मिनट तक बरकरार रखी और मैच जीत लिया। यह लगातार आठवां साल है जब किसी यूरोपियन टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। मैच से ठीक पहले बायर्न के खिलाड़ी थॉमस मुलर कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें अइसोलेशन में रखा गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण मुलर इस मुकाबले से बाहर रहे। इससे पहले अल एहली ने पाल्मेरास को गोलरहित ड्रॉ होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia