खेल: इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाए और फिडे महिला विश्व कप में पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी होगा विजेता

भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन का पहला सत्र पूरी तरह से निराशाजनक रहा, जहां रूट और पोप ने उन्हें विकेट चटकाने के मौके नहीं दिए। फिडे महिला विश्व कप में पहली बार इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी विजेता बनेगा।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड ने तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाए

जो रूट और ओली पोप की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 135 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 332 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

इंग्लैंड अब भारत की पहली पारी में 358 रन से सिर्फ 26 रन पीछे हैं।

लंच के लिए खेल रोके जाते समय पोप 70 और रूट 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन का पहला सत्र पूरी तरह से निराशाजनक रहा, जहां रूट और पोप ने उन्हें विकेट चटकाने के मौके नहीं दिए।

अंशुल कंबोज की गेंद पर विकेट के करीब से कीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने पोप के मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे तो वहीं दिन की शुरुआत में रविंद्र जडेजा के थ्रो विकेट के दूर से निकला जिससे रूट रन आउट होने से बच गये।

इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में केवल एक बार बल्लेबाजी करना चाहेगा : पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में ओल्ड ट्रैफर्ड की अच्छी परिस्थितियों का फायदा उठाकर केवल एक बार बल्लेबाजी करना चाहेगा।

इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने टीम को शानदार शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत की वजह से इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में एक अच्छी स्थिति में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं। ओली पोप और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अगर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो इंग्लैंड भारत पर एक बड़ी बढ़त ले सकता है।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्लेबाजी की अनुकूल परिस्थितियों के कारण इंग्लैंड की जीत की संभावना अब और बढ़ सकती है। उन्होंने देखा कि सुबह से दोपहर तक परिस्थितियां काफी बदल गईं, और इंग्लैंड ने दूसरे दिन इसे बेहतर तरीके से भुनाया।

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्लेबाजी की स्थिति अब से शायद बेहतर नहीं होगी और इंग्लैंड के पास ओली पोप और जो रूट के रूप में दो शानदार बल्लेबाज क्रीज पर हैं। उन्होंने माना कि इंग्लैंड की टीम पिछले दिन स्टंप के बाद ये सोच रही होगी कि वे टेस्ट में केवल एक बार बल्लेबाजी कर सकते हैं।


फिडे महिला विश्व कप में पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी होगा विजेता

स्टार महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख शनिवार को होने वाले फिडे महिला विश्व कप फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी जिससे पहली बार इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी विजेता बनेगा।

इस प्रतियोगिता के इतिहास में यह पहली बार है जब दो भारतीय फाइनल में आमने-सामने होंगी।

हम्पी और देशमुख दोनों ने यहां फाइनल में पहुंचकर अगले साल होने वाले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बड़े मुकाबलों में खेलने के अपने अनुभव के आधार पर हम्पी फाइनल में हमवतन देशमुख के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी।

हम्पी ने बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को टाईब्रेकर में हराकर जीत हासिल की जबकि देशमुख ने अंतिम-चार चरण के दूसरे गेम में पूर्व विश्व चैंपियन चीन की ही झोंगयी टैन को हराया।

आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप; जयपुर में प्राथमिकी दर्ज

आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जयपुर में मामला दर्ज किया गया है।

जयपुर के सांगानेर सदर के थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि ताज प्राथमिकी बुधवार को दर्ज की गई। उन्होंने शुक्रवार को बताया, "यश दयाल के खिलाफ पास्को (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। "

जैमन के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि खिलाड़ी ने पहली बार 2023 में उसके साथ दुष्कर्म किया था जब वह 17 साल की थी। आरोप लगाया गया है कि इसी साल अप्रैल में सीतापुरा इलाके के एक होटल में भी ऐसा ही हुआ था।

थानाधिकारी के अनुसार, "पीड़िता ने आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसके करियर में मदद और सहयोग का वादा किया था। उसने इस साल अप्रैल में आईपीएल के लिए जयपुर में रहते हुए उससे संपर्क किया और उसे होटल में बुलाया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया।"

उन्होंने आगे कहा कि मामले में जांच की जा रही है।


यूपी वॉरियर्स ने अभिषेक नायर को मुख्य कोच नियुक्त किया

भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने शुक्रवार को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया।

नायर को हाल ही में भारतीय पुरुष टीम के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था। वह एक साल से भी कम समय तक भारतीय टीम से जुड़े रहे। वॉरियर्स में वह जॉन लुईस की जगह लेंगे जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल में नाता तोड़ दिया था।

यह पहला अवसर नहीं है जबकि नायर वॉरियर्स की टीम के साथ काम करेंगे। वह टूर्नामेंट के पहले सत्र के दौरान भी टीम की मदद कर चुके हैं।

नायर ने कहा, ‘‘मैंने पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम करने का आनंद लिया था और मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं। डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia