खेल की खबरें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टी20 टीम का ऐलान और ब्रायन लारा-डेल स्टेन बने IPL की इस टीम के कोच

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। डेविड पैन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अब आईपीएल में कोचिंग करते हुए नजर आएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। डेविड पैन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। पांच मैचों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुल 16 नामों का ऐलान किया है। इयोन मॉर्गन टीम की कप्तानी करेंगे। पैन को इस साल इस साल इंग्लैंड की वनडे टीम में लिया गया था लेकिन बाद में उनको आइसोलेशन में जाना पड़ा था। ग्लॉस्टरशायर के सीमर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में में कोई मैच नहीं खेला, लेकिन एक अच्छे घरेलू अभियान में उनका खेल बेहतरीन रहा। उन्होंने 9 मैचों में 8.83 की इकोनमी रेट से 12 विकेट लिए।

उन्होंने द हंड्रेड प्लेइंग फॉर द वेल्श फायर के उद्घाटन सत्र में भी छह विकेट झटके। क्रिस सिल्वरवुड की अनुपस्थिति में बारबाडोस में खेली जाने वाली सीरीज के लिए पॉल कॉलिंगवुड मुख्य कोच की भूमिका में होंगे, जबकि मार्कस ट्रेस्कोथिक सहायक कोच के रूप में टीम में शामिल होंगे। टीम में शामिल 16 नामों में से 11 टी20 वर्ल्ड कप में थे। टी20 वर्ल्ड कप में खेले कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेल रहे हैं। उनको शामिल नहीं किया गया है। इनमें डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन और डेविड विली शामिल हैं।

खेल की खबरें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टी20 टीम का ऐलान और ब्रायन लारा-डेल स्टेन बने IPL की इस टीम के कोच

एलन डोनाल्ड ने की भारतीय टीम की प्रशंसा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छी टीम है। उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक करीबी मुकाबले की उम्मीद है। डोनाल्ड ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की विदेशों में किए गए प्रदर्शन की भी प्रशंसा की। डोनाल्ड ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, "कुछ साल पहले कोहली ने कहा था कि यदि आप घर से दूर नहीं जीते तो आपको कभी भी एक महान टीम के रूप में याद नहीं किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने वास्तव में काम किया है। आपने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जीते और वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जाते देखा।" डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 72 टेस्ट खेले और 330 विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक रोमांचक सीरीज होने वाली है और हम एक बेतहर मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। यह एक गुणवत्ता वाली भारतीय टीम है जो यहां है। मैं टेस्ट सीरीज देखने के लिए वाकई में उत्सुक हूं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ब्रायन लारा और डेल स्टेन IPL में इस टीम के कोच बने

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अब आईपीएल में कोचिंग करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों दिग्गजों को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपने सभी कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ का ऐलान किया है। ब्रयान लारा को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना बैटिंग कोच और स्ट्रैटजिक एडवाइजर नियुक्त किया है। वहीं डेल स्टेन को तेज गेंदबाजी कोच बनाया है। डेल स्टेन के अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हेमांग बादानी भी सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं। हेमांग बदानी को फील्डिंग कोच और टैलेंट स्काउट नियुक्त किया गया है। टॉम मूडी हेड कोच होंगे और मुथैया मुरलीधरन स्ट्रैटजी और स्पिन बॉलिंग कोच होंगे। साइमन कैटिच को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

'दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भारत को देंगे चुनौती'

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी का मानना है कि मेजबान टीम के खिलाड़ी पिचों को अच्छी तरह समझते हैं, जिससे उन्हें भारत के खिलाफ फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पास एक बेहतर गेंदबाजी लाइनअप है, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हो रही है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक वेबसाइट पर एंटिनी ने कहा, "भारत के पास इस बार बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन अफ्रीकी खिलाड़ी परिस्थितियों को बेहतर तरीके से जानते हैं और यह हमारे लिए अच्छी बात है, जिससे हमें बढ़त मिलने की संभावना है।" 44 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने 101 टेस्ट में 390 विकेट लिए, उनका मानना है कि कप्तान डीन एल्गर की अगुवाई में बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ बड़े रन बनाने होंगे। "हमारे पास (कप्तान) डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा जैसे खिलाड़ी है, जिनके पास बड़े रन बनाने की क्षमता है। इनके अलावा वैन डेर डूसन और डी कॉक जैसे खिलाड़ी है जो टीम के लिए बेहतर कर सकते हैं।" भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और एंटिनी, जिन्होंने उनके खिलाफ 2001 और 2006/07 की घरेलू सीरीज में भाग लिया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

आ गई IPL मेगा ऑक्शन की डेट, इस दिन लगेगी IPL के लिए खिलाड़ियों की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन की तारीख तय हो गई है। आजतक ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नीलामी बेंगलुरु में फरवरी में हो सकती है। IPL की बड़ी नीलामी 11,12, और 13 फरवरी को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अगले सीजन के लिए टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। साथ ही अगले सीजन से दो नई टीमें भी IPL में खेलेंगी, तो इन दोनों टीमें भी अपने पहले 3 खिलाड़ियों के नामों की भी घोषणा करने वाली हैं। बता दें कि 2022 में होने वाले IPL में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई टीमें हैं जो इस बार से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें गोयनका ग्रुप की लखनऊ फ्रेंचाइजी और CVC ग्रुप की अहमदाबाद शामिल है। IPL 2022 का आयोजन भारत में ही किया जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड मेगा ऑक्शन के पहले कोविड-19 के मरीजों की संख्या को भी ध्यान मे रख रहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */