खेल की 5 बड़ी खबरें: फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास और टेस्ट रैंकिंग में रोहित-अश्विन की लंबी छलांग

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा विश्व टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

न्यूजीलैंड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत देगा

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान अगर आईपीएल के मुकाबले होते हैं तो इसके बावजूद वह अपने क्रिकेटरों को आईपीएल 2021 के सत्र में खेलने की इजाजत देगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जून में टेस्ट मैच की सीरीज होनी है, जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने पर संशय था। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने संकेत दिया है कि अगर आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले इस सीरीज से टकराते हैं तो भी वह अपने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने से नहीं रोकेगा।

आईपीएल की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसका आयोजन अप्रैल-मई में किया जा सकता है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दो जून से लॉर्ड्स में होना है। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ियों की टीम अगर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाती है तो उनका इस टेस्ट में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा। ऐसी ही स्थिति इंग्लैंड के लिए भी है, जिसमें बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। आईपीएल के कारण इन खिलाड़ियों का भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल होना मुश्किल होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, "हमने खिलाड़ियों के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया है।" विलियम्सन और बोल्ट के अलावा लौकी फग्र्यूसन, मिशेल सेंटनर और टिम सेफर्ट आईपीएल में शामिल हैं। चेन्नई में गुरुवार को होनी वाली खिलाड़ियों की नीलामी में न्यूजीलैंड के 20 अन्य क्रिकेटरों के नाम भी शामिल किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। डू प्लेसिस ने बताया कि वह 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि वह वनडे क्रिकेट से फिलहाल संन्यास नहीं ले रहे हैं। 36 वर्षीय बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा, "खेल के तीनों प्रारूप में अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। लेकिन अब समय है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूं। अगर कोई 15 वर्ष पहले मुझसे कहता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट खेलूंगा और टीम की कप्तानी करूंगा तो मुझे विश्वास नहीं होता।"

उन्होंने कहा, "अगले दो वर्ष में दो आईसीसी टी20 विश्वकप होने हैं। इसलिए मेरा ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित हो गया है। मैं इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए अपनी क्षमता के अनुरुप खेलना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि मैं इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका को काफी कुछ दे सकता हूं।" डू प्लेसिस ने कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि भविष्य के लिए मेरे वनडे क्रिकेट के कुछ प्लान नहीं है। मैं बस फिलहाल टी20 को ज्यादा प्राथमिकता दे रहा हूं।" डू प्लेसिस ने 22 नवंबर 2012 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्होंने अपने करियर के 69 टेस्ट मैचों में 40.02 के औसत से 4,163 रन बनाए। टेस्ट में डू प्लेसिस ने 10 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय टीम में अंतिम 2 टेस्ट के लिए ठाकुर की जगह उमेश होंगे शामिल

भारत ने इंग्लैंड के साथ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय अपनी टीम की बुधवार को घोषणा की। दोनों टेस्ट मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से खेले जाएंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट मैच के रूप में खेला जाएगा। तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है और अब उमेश यादव को उनकी जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि उससे पहले उमेश को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उमेश भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

टेस्ट रैंकिंग : रोहित और अश्विन की लंबी छलांग

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा विश्व टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 317 रनों से जीत दर्ज की थी और इस जीत में रोहित तथा अश्विन की अहम भूमिका रही। रोहित ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन से उन्हें नौ स्थानों का फायदा हुआ है और अब वह 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो नवंबर 2019 के बाद से उनकी बेस्ट रैंकिंग है। रोहित ने अक्टूबर 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और तब उन्होंने करियर की बेस्ट रैंकिंग 10वां स्थान हासिल किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

निशानेबाजी : दिल्ली विश्व कप में भाग लेंगे 57 भारतीय निशानेबाज

राष्ट्रीय भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने अगले महीने राजधानी के डॉ. कर्णी सिह शूटिग रेंज में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन के लिए 57 निशानेबाज उतारने की घोषणा की है। आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप का आयोजन नई दिल्ली में 18 से 29 मार्च तक किया जाएगा। सभी निशानेबाजों के चयन एनआरएआई रैंकिग के आधार पर किए गए हैं। कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की सहित कुल 42 देशों ने अब तक इस टूर्नामेंट में शामिल होने की पुष्टि की है। चीन, जापान, जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कुवैत और मलेशिया अपने निशानेबाजों को इस टूर्नामेंट के लिए यहां नहीं भेंजेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia