खेल: फखर जमां ने जीता ICC का ये खास अवॉर्ड और रिंकू सिंह की शानदार पारी पर नीतीश राणा ने कही बड़ी बात

ICC ने अप्रैल माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेताओं का ऐलान किया है। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने बाजी मारी है और रिंकू सिंह की शानदार पारी पर KKR के कप्तान नीतीश राणा ने कही बड़ी बात।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने जीता ICC का ये खास अवार्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अप्रैल माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेताओं का ऐलान किया है। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने बाजी मारी है। इस अवार्ड के लिए जमां के साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन और श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अंत में फखर ने बाजी मारी। न्यूजीलैंड के खिलाफ फखर जमां का बल्ला खूब चला था। वनडे सीरीज में उन्होंने 2 शतक लगाए थे। फखर ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 117 रन बनाये थे, फिर दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 180 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फखर ने अप्रैल महीने में 5 पारियों में कुल 361 रन बनाए थे।

कार्लोस अल्काराज ने लॉरियस ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता

स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने लॉरियस ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है और वह मरात साफिन (2001), राफेल नडाल (2006) और एंडी मरे (2013) के बाद यह पुरस्कार पाने वाले एटीपी टूर के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। पुरस्कारों की घोषणा सोमवार शाम पेरिस में एक समारोह में की गई। 2022 में एमा राडुकानू के यह पुरस्कार जीतने के बाद यह लगातार दूसरा वर्ष है जब किसी टेनिस खिलाड़ी ने पुरस्कार जीता है। 2022 यूएस ओपन में अल्काराज की जीत और दुनिया के नंबर 1 स्थान पर पहुंचने के बाद उन्हें लॉरियस वल्र्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड मिला। उन्होंने 2022 का शानदार लुत्फ उठाया, जिसमें उन्होंने यूएस ओपन जीता और टेनिस में सबसे कम उम्र के पुरुषों के नंबर 1 खिलाड़ी बने। स्पैनियार्ड अपना लॉरियस अवार्ड लेने से कुछ दिन पहले 20 साल के हो गए थे।

अल्काराज ने ट्विटर पर लिखा, "पेरिस में एक बहुत ही खास रात। इस लॉरियस वल्र्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए धन्यवाद। अकादमी और इसे संभव बनाने वाले सभी को धन्यवाद। और निश्चित रूप से सभी विजेताओं और नामांकित लोगों को बधाई।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रिंकू सिंह की शानदार पारी पर नीतीश राणा ने कही बड़ी बात

आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह का नाम पूरे ईडन गार्डन में गूंजता रहा। दरअसल जब 16वें ओवर में रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आए तो फैंस उनका नाम चिल्ला रहे थे। वहीं KKR के कप्तान नीतीश राणा ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नीतीश राणा ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा उससे यही कहता हूं कि खुद पर भरोसा रखो क्योंकि जो तुमने किया है वह बाकि के कई खिलाड़ी नहीं कर सकेंगे। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब फैंस रिंकू का नाम चिल्ला रहे थे। यही वह चीज है जो उन्होंने इस साल कमाया है। नीतीश राणा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं कई सालों से KKR के लिए खेल रहा हूं और मुझे यहां आदत है क्राउड से रसल-रसल का नाम सुनने की लेकिन अब जब रिंकू रिंकू सुनता हूं तो मुझे बहुत खुशी और गर्व महसूस होता है। इस सीजन रिंकू ने यह सम्मान हासिल किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

चोटिल आर्चर रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटे, MI ने उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को लिया

आईपीएल 2023 के बीच मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर आईपीएल से बाहर हो गया है। जोफ्रा की जगह टीम में क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है। आपको बता दें, मुंबई ने जोफ्रा ऑर्चर को 8 करोड़ रुपए की कीमत में 2022 में खरीदा था। आर्चर रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे।

मुम्बई इंडियंस ने एक बयान में कहा "जॉर्डन ने 2016 में आईपीएल में अपना पदार्पण किया था, उन्होंने अब तक 28 मैच खेले हैं और उनके नाम 27 विकेट हैं। तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड का 87 टी20 में प्रतिनिधित्व किया है और 96 विकेट लिए हैं।" बयान में कहा गया है कि जॉर्डन दो करोड़ रुपये की कीमत पर मुम्बई इंडियंस से जुड़ेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia