खेल की 5 खबरें: फीफा ने रद्द किया 2021 यू-17 महिला विश्व कप, और अगरकर बोले- IPL में बदलाव की जरुरत

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा है कि आईपीएल-13 में अच्छा नहीं करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लीग के अगले सीजन से पहले थोड़े बहुत बदलाव की जरूरत है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा है कि आईपीएल-13 में अच्छा नहीं करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लीग के अगले सीजन से पहले थोड़े बहुत बदलाव की जरूरत है। तीन बार की विजेता चेन्नई इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी थी और ऐसा पहली बार हुआ था कि वह प्लेऑफ न खेली हो।

अगरकर ने एक शो पर कहा, "मुझे लगता है कि कुछ टीमें हैं, चेन्नई को थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है।"

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी हाल ही में कहा था कि अगर 2021 सीजन के लिए बड़ी नीलामी होती है तो चेन्नई को महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन नहीं करना चाहिए।

वहीं अगरकर ने कहा कि वह अगले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं। अगरकर का मानना है कि कोलकाता में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि कोलकाता अच्छा खेलेगी और निरंतरता बनाए रखेगी। मुझे लगता है कि कोलकाता में निश्चित तौर पर कई सारे मैच विनर खिलाड़ी और टी-20 विशेषज्ञ हैं। उन्हें अच्छा करना चाहिए।"

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "वह अच्छी स्थिति में थे, उन्होंने बीच में कप्तान बदला, आप देख सकते थे कि टीम में कुछ ठीक नहीं था। मुझे लगता है कि यह पहले भी हुआ है।"

कोलकाता ने इस बार आईपीएल का अंत पांचवें स्थान पर रहते हुए किया था। उसकी टीम में आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, सुनील नरेन और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी हैं।

फीफा ने रद्द किया 2021 यू-17 महिला विश्व कप, भारत को मिली 2022 की मेजबानी

विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने कोविड-19 को लेकर बनी अनिश्चित्ता के चलते भारत में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद्द कर दिया। भारत अब इस विश्व कप के 2022 संस्करण की मेजबानी करेगा। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह विश्व कप दो से 21 नवंबर के बीच भारत में खेला जाना था, लेकिन कोविड के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च के बीच भारत को इसकी मेजबानी करनी थी।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, "स्थिति को देखते हुए और सभी हितधारकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए, फीफा की कोविड-19 वकिर्ंग ग्रुप ने फीफा अंडर-17 विश्व कप (फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप) को रद्द करने की सिफारिश की। इसके बाद मेजबानी के अधिकार उसी देश को दिए जाएंगे जो शुरुआत में 2020 में टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले थे।"

बयान में कहा गया है, "ब्यूरो ऑफ द काउंसिल ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप-2022 की मेजबानी भारत को देने का फैसला किया है।"

एआईएफएफ ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टूर्नामेंट 2021 में नहीं हो पाएगा क्योंकि वैश्विक स्थिति बेहतर होती नहीं दिख रही है।

एआईएफएफ ने कहा, "अहमदाबाद, भुवनेश्वर और कलिंग स्टेडियम के काम में जो मेहनत की गई है वो भविष्य में काम आएगी।"

एआईएफएफ और स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा है कि विश्व कप का 2022 में भारत में होना उम्मीद की किरण है।

उन्होंने कहा, "फीफा से बात करने के बाद हम इस बात को मानते हैं कि सही क्वालीफिकेशन हुए बिना, बिना दर्शकों के टूर्नामेंट को आयोजित कराना अच्छा नहीं होगा और इससे हमारा मेजबानी कर महिला फुटबाल के विकास का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाएगा। हमारे पास अब एक नया मौका है कि हम शुरू से शुरुआत करें।"

स्पेन इस विश्व कप का मौजूदा विजेता है। उसने 2018 में खिताब जीता था।


काम पर लौट कर खुश हैं शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी में हैं और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री काम पर लौटने से बेहद खुश हैं। आस्ट्रेलिया दौर पर भारत को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से हो रही है।

शास्त्री ने बुधवार को हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, शार्दूल ठाकुर के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "काम पर लौट कर काफी खुश हूं।"

भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंच गई थी और वह इस समय क्वारंटीन में है। टीम ने 14 नवंबर से अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

वनडे और टी-20 सीरीज के अलावा भारत को आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा क्योंकि भारतीय कप्तान विराट कोहली 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे।

स्कॉटलैंड-आयरलैंड की महिला टीमों की सीरीज कोविड के चलते रद्द

स्कॉटलैंड और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अगले सप्ताह स्पेन में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गई है। दोनों टीमों को ला मेंगा रिसॉर्ट में दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।

क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट आयरलैंड, क्रिकेट स्कॉटलैंड, मैच स्थल, दोनों देशों के खेल संघों ने कोविड-19 के जोखिम को कम करने की कोशिश की। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सलाह दी कि सीरीज से नाम वापस लेने का फैसला स्कॉटलैंड में लगातार बढ़ रहे वायरस और मौजूदा स्थिति में खिलाड़ियों को लेकर अंतिम 24 घंटे में मिली संशोधित जानकारी के कारण लिया गया है।"

क्रिकेट स्कॉटलैंड के सीईओ गस मैक्के ने कहा, "मौजूदा वातावरण में सीरीज का आयोजन करना चुनौती है। हमारी प्राथमिकता हमेशा से खिलाड़ियों की सुरक्षा रही है। एक राष्ट्रीय संस्था होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम बदली हुई स्थितियों को लेकर प्रतिक्रियाएं दें।"

क्रिकेट आयरलैंड के परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचार्ड होल्डसवर्थ ने कहा है कि वह टीम के लिए निराश हैं क्योंकि वो कड़ी मेहनत कर रही थी।


नेशंस लीग : जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा स्पेन

स्पेन फुटबाल टीम ने जर्मनी को 6-0 से हराकर यूईएफए नेशंस लीग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार रात को खेले गए मैच में स्पेन के फेरान टोरेस ने हैट्रिक लगाई और वह इसी के साथ जर्मनी के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले पहले स्पेनिश खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही यह पहली बार हुआ है कि स्पेन ने जर्मनी के खिलाफ चार से ज्यादा गोल किए हों। इस मैच में स्पेन ने शुरू से अपना दबदबा दिखाया।

ला कारटुजा स्टेडियम में खेले गए मैच में स्पेन इस बात को जानती थी की उसे ग्रुप में जर्मनी से बेहतर करने के लिए जीत की जरूरत है। कोच लुइस एनरिक स्ट्राइकर अलवारो मोराटा, मिडफील्डर कोके और सर्जियो कानालेस और लेफ्ट बैक जोस लुइस गया को टीम में लेकर आए।

कानालेस सिर्फ 10 मिनट ही मैदान पर टिक सके और फिर चोट के कारण बाहर हो गए। सात मिनट बाद मोराटा ने कॉर्नर पर दमदार हेडर के लिए जरिए टीम का खाता खोल दिया।

इस गोल से मिले आत्मविश्वास के कारण स्पेन ने जर्मनी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। टोरेस ने 33 मिनट में अपना पहला और स्पेन का दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया।

रोड्री ने 38वें मिनट में हेडर के जरिए एक और गोल कर स्पेन को 3-0 से आगे कर दिया।

हाफ टाइम से कुछ देर पहले मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सर्जियो रामोस को मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके जाने से हालांकि स्पेन के खेल पर असर नहीं पड़ा।

दूसरे हाफ में 55वें मिनट में टोरेस ने एक और गोल कर दिया। 72वें मिनट में टोरेस ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

स्पेन के लिए छठा गोल किया मिकेल ओयारजाबाल ने। उन्होंने 89वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाला।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia