FIFA U17 World Cup: फुटबॉल में नई इबारत लिखने को भारतीय टीम तैयार, भुवनेश्वर में आज से शुरू होगा महिला फीफा विश्वकप

आज शाम भुवनेश्‍वर में ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का मुकाबला अमेरिका से होगा। यह मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में खेलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप फुटबॉल 2022 आज से शुरू हो रहा है। वर्ष 2019 में अंडर-17 पुरुष फीफा विश्‍वकप के सफल आयोजन के बाद भारत अब इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। इन्‍हें चार ग्रुपों में रखा गया है और प्रत्‍येक ग्रुप में चार-चार टीमें हैं। प्रत्‍येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें नॉकआउट दौर में जाएंगी।

आज शाम भुवनेश्‍वर में ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का मुकाबला अमेरिका से होगा। यह मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट में खेलेगी। फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप का यह सातवां संस्‍करण है।


वर्ष 2008 में इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। उत्‍तर कोरिया के लिए यह सफल टूर्नामेंट रहा है और उसने दो बार खिताबी जीत हासिल की है। अन्‍य विजेताओं में दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जापान और स्‍पेन हैं। स्‍पेन मौजूदा चैंपियन है। उसने 2018 में उरुग्‍वे में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में मैक्सिको को हराकर खिताब जीता था।

भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में आयोजित होगा टूर्नामेंट

  • 30 अक्टूबर को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल, स्पेन की टीम गत विजेता है, जिसने 2018 में खिताब जीता था।

  • भारत लीग दौर में अपने तीनों मैच (11 अक्टूबर बनाम अमेरिका, 14 अक्टूबर बनाम मोरक्को और 17 अक्तूबर बनाम ब्राजील) भुवनेश्वर में खेलेगा।

  • शुभंकर इबा है जो एशियाई शेरनी है।

  • टूर्नामेंट का नारा 'किक ऑफ द ड्रीम' है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia