FIFA WC 2022: कतर वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच टक्कर, अब सिर्फ चार मैच बाकी

कतर में खेले जा रहे विश्व कप 2022 में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप के आखिरी तीन मैच बचे हैं। फ्रांस, अर्जेंटीना, क्रोएशिया और मोरक्को की फाइनल की रेस में बने हुए हैं। इसके साथ ही गोल्डन बूट अवार्ड की रेस भी तेज हो गई है। कई खिलाड़ी हैं जो एक दूसरे से आगे निकलने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। कतर में खेले जा रहे विश्व कप 2022 में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करता है। फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 14 दिसंबर से शुरु हो रहे हैं।

एमबाप्पे गोल्डन बूट की रेस में  सबसे आगे

कतर विश्व कप 2022 में गोल्डन बूट अवॉर्ड में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे सबसे आगे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 5 गोल दागे हैं। एमबाप्पे के पास अपने गोल की संख्या में इजाफा करने का पूरा मैका है। क्योंकि फ्रांस की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका मुकाबला 15 दिसंबर को मोरक्को से है। एमबाप्पे के अभी तक के प्रदर्शन से उम्मीद है कि वो अपने गोल की संख्या को बढ़ाने में कामयाब होंगे।


एमबाप्पे को इन दो खिलाड़ियों से मिल रही कड़ी कट्टर

एमबाप्पे के अलावा दो और खिलाड़ी हैं जो गोल्डन बूट अवॉर्ड जीत सकते हैं। वो हैं सबसे बेहत खिलाड़ियों में से एक अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के ओलिवर गिरौड। इन दोनों से गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए किलियन एमबाप्पे के कड़ी टक्कर मिल रही है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करते हुए चार गोल दागे हैं। वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इस विश्व कप में मेसी सर्वाधिक गोल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी हैं। उधर फ्रांस के ओलिवर गिरौड भी टूर्नामेंट में चार गोल कर चुके है। वह भी गोल्डन बूट अवॉर्ड की रेस में बने हुए हैं। अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को खेलेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia