पहले भारत से हार, फिर जिम्बाब्वे से 1 रन से शिकस्त, बाबर पर बिफरे पाक पूर्व क्रिकेटर्स, जमकर सुनाई खरी-खोटी

वकार यूनुस के मुताबिक, टी20 में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान जगह ओपनिंग है। यूनुस ने कहा कि बाबर ने पिछले दो सालों में किसी और को यहां नहीं खेलने दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टी20 वर्ल्ड कप में पहले भारत से रोमांचक मुकाबले में हार और फिर जिम्बाब्वे से 1 रन से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम सदमे में है। वहीं, इस हार से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स में हाहाकार है। पाक के पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को निशाने पर ले लिया है। वकार यूनुस और वसीम अकरम ने बाबर आजम को जमकर आड़े हाथों लिया। इन दोनों पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि बाबर आजम ओपनिंग करने पर अड़े हुए हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है और टीम प्रयोग नहीं कर पा रही है।

पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अहम खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कराची किंग्स में उन्हें बाबर आजम के साथ भी ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अकरम के मुताबिक, यह सभी चीजें ऊपर से शुरू होती हैं और सबसे ऊपर आपका कप्तान है। अगर कप्तान अपने लिए खेलता है तो यह ठीक नहीं है। कप्तान रन बनाता है और अन्य बल्लेबाजों को अपने पॉजिशन पर खेलने देता है, तब यह साबित होता है कि टीम का कप्तान आपके लिए खुद को कुर्बानी करने के लिए तैयार है। अकरम ने कहा कि बाबर को यह सीखने की जरूरत है।

वसीम अकरम ने बताया कि कराची किंग्स में बाबर के साथ ऐसे हालातों में रहा हूं। टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। ऐसे में मैंने उनसे एक या दो बार अपील की कृपया नंबर-3 पर आएं, हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। टीम में मार्टिन गुप्टिल के रूप में सलामी बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन बाबर ने कहा कि वह नीचे नहीं खेलेंगे, आप शारजील को 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहें।


वकार यूनुस के मुताबिक, टी20 में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान जगह ओपनिंग है। यूनुस ने कहा कि बाबर ने पिछले दो सालों में किसी और को यहां नहीं खेलने दिया। उन्होंने कहा कि मैं मिस्बाह उल हक से पहले भी इस बारे में चर्चा कर चुका हूं कि क्यों न आप कुछ नया करने की कोशिश करें? पाक टीम ने आपने गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट किए हैं, बल्लेबाजी में हमने मध्यक्रम के साथ काफी प्रयोग किए हैं। लेकिन सलामी बल्लेबाज में कोई बदलाव नहीं हुआ, उन्होंने एक साथ 14-15 ओवर बल्लेबाजी की।

वकार यूनुस  कहा, “कभी-कभी एक कप्तान और लीडर के रूप में आप अपना स्थान छोड़ देना चाहिए। हैदर अली से ओपन करवा सकते हैं जो मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहे हैं। पाकिस्तान की टीम ने ऐसी कोशिश नहीं की। यही वजह है कि वह संघर्ष कर रहे हैं। हम उनके रन बनाने के तरीके के कारण भी हारते हैं। नंबर-1 और नंबर-2 बनना कोई बड़ी बात नहीं है, अहम बात उन रनों को बनाकर टीम के लिए जीत हासिल करना है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Oct 2022, 10:48 AM
/* */