खेल की 5 बड़ी खबरें: भारत-AUS के पहले टेस्ट पर संकट! और नस्लवाद के खिलाफ यूं विरोध दर्ज कराएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

एडिलेड में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर भारत-AUS के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट में संकट के बादल मंडराने लगे हैं और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम हर अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से पहले नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संकट में भारत-AUS का पहला टेस्ट, जाने क्या है कारण?

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं और इसी कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट पर भी काले बादल छा गए हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में होना है और यहां बढ़ते मामलों के कारण अन्य राज्यों ने अपनी सीमा को बंद कर दिया है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और द नॉर्थन टैरीटरी की सरकारों ने अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है वहीं क्वींसलैंड ने एडिलेड से आने वाले लोगों के लिए दो सप्ताह का क्वारनटीन का नियम बनाया है।' इस नियम का मतलब है कि एडिलेड में खेले गए मार्श शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा लेने वाले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों को अपने आप को दो सप्ताह के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखना होगा. इसका मतलब है कि पेन और वेड और तस्मानिया की टीम के बाकी के सदस्यों को भी आइसोलेशन में जाना होगा।

उछाल भरी पिचों से निपटने की तैयारी कर रही है भारतीय टीम

भारतीय टीम आस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाले उछाल और तेजी से निपटने के लिए नए तरीके आजमा रही है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज लोकेश राहुल को टेनिस रैकेट की मदद से टेनिस गेंद से अभ्यास करा रहे हैं। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले राहुल सीधी अपने शरीर पर आती गेंदों पर पुल शॉट्स खेलते देखे जा सकते हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह इनोवेशन के लिए कैसा है? अश्विन ने टेनिस का रैकेट लिया और राहुल अपने बल्ले से वॉलीज का सामना कर रहे हैं।" आस्ट्रेलियाई दौरे पर पिचों में अतिरिक्त उछाल और तेजी भारतीय खिलाड़ियों के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

छेत्री के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य : सुरेश सिंह वेंगजम

इंडियन सुपर लीग क्लब बेंगलुरू एफसी के मिडफील्डर सुरेश सिंह वेंगजम का मानना है कि उनके क्लब और राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ बिताया गया समय उनके लिए लिए बहुमूल्य है। आदिल खान, अब्दुल सहल, अनिरुद्ध थापा, प्रीतम कोटाल और अन्य खिलाड़ी हमेशा यह दोहराते रहे हैं कि खान-पान, फिटनेस और अन्य चीजों को लेकर छेत्री ने किस तरह से उनकी मदद की है। सुरेश ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से कहा, " छेत्री भाई के साथ बिताया गया समय बहुमूल्य है। मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ड्रेसिंग रूम में उनके साथ रहने और मैदान पर उनके साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला है। वह व्यक्तिगत रूप से मुझसे बात करते हैं, मुझे सलाह देते हैं, मेरा हौसला बढ़ाते हैं। मेरे लिए ये चीजें फुटबाल से बढ़कर है।"

नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बना विरोध दर्ज कराएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को कहा कि आस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम हर अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से पहले नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी। कमिंस ने माना कि उनकी टीम ने नस्लवाद के खिलाफ पहले ज्यादा कुछ नहीं किया। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कमिंस के हवाले से लिखा है, "'हमने नंगे पर घेरा बनाकर खड़े होने का फैसला किया है। हम इसे हर सीरीज में करना चाहते हैं और यह हमारे लिए काफी आसान फैसला रहा। एक बार जब आपको इस चीज के बारे में पता चल जाता है तो यह आसान फैसला होता है। सिर्फ खेल के तौर पर ही नहीं हम इंसानियत के तौर पर भी नस्लवाद के खिलाफ हैं।" उन्होंने कहा, "हम अपना हाथ ऊपर कर कह सकते हैं कि हमने अतीत में इसके खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं किया है, लेकिन हम बेहतर करना चाहते हैं। इसलिए यह एक छोटी चीज है जो हम इन गर्मियों में जोड़ना चाहते हैं।

आस्ट्रेलिया के अधिकारियों को आईसीसी बैठक में जाने का मिल रहा था पैसा : रिपोर्ट

आस्ट्रेलियाई अखबार-द एज की रिपोर्ट से पता चला है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अधिकारियों को दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पैसे मिलते थे। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सीए के अधिकारियों को प्रति दिन 500 डॉलर दिए जाते थे। 2019 में इस पर सवाल उठाए गए जिसके बाद इस प्रथा को खत्म कर दिया गया। 14 अक्टूबर 2019 को मिशेल ट्रेडेनिक जो सीए की कल्चर एंड एथिक्स समिति के चेयरमैन हैं ने सीए के निदेशकों को एक पत्र लिखा और इस बात पर उनका ध्यान खींचा जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया। इमेल में लिखा गया था, "आईसीसी के काम से जो निदेशक सफर करते थे उनके यातायात भत्ते को लेकर हमने अलग रुख अपनाया है। यह पहले उस इंसान को नगद दिया जाता था। हम इस बात पर राजी हुए कि यह सीए को दिया जाएगा और जो भी भुगतान होगा वो सीए के माध्यम से कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड से किया जाएगा।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia