खेलः आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर मैकगिल कोकीन मामले में दोषी और BCCI ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताया

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग डील में शामिल होने का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स आपूर्ति मामले में ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ जयपुर में टीम के कैंप में बैसाखी के सहारे शामिल हुए।

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर मैकगिल कोकीन मामले में दोषी और BCCI ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक जताया
i
user

नवजीवन डेस्क

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर मैकगिल कोकीन मामले में दोषी

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है।सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्ष के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 आस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है। उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है।

आस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाये जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे । उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जायेगी। अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया। मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था।

कोच द्रविड़ बैसाखी के सहारे राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन से पहले, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जो बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान अपने बाएं पैर में चोट लगने के एक सप्ताह बाद जयपुर में टीम के तैयारी शिविर में शामिल हुए, बैसाखी के सहारे प्रशिक्षण सत्र में पहुंचे। आरआर द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, द्रविड़ को एक प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने के लिए मेडिकल बूट के साथ एक गोल्फ कार्ट पर आते और गाड़ी से उतरते ही बैसाखी का सहारा लेते देखा जा सकता है। चोट के बावजूद और अपनी गतिशीलता के लिए बैसाखी पर निर्भर रहने के बावजूद, मुख्य कोच प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से शामिल थे और पूरे सत्र की बारीकी से निगरानी कर रहे थे।

श्री नासूर मेमोरियल शील्ड के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्रुप I, लीग III सेमीफाइनल में जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते समय द्रविड़ की बाईं पिंडली की मांसपेशी में चोट लग गई थी। रॉयल्स ने बुधवार को द्रविड़ की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने बाएं पैर पर प्लास्टर पहने हुए थे और पोस्ट को कैप्शन दिया, "मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बैंगलोर में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, वे ठीक हो रहे हैं और आज (बुधवार) जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे।"


BCCI ने सैयद आबिद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त किया है, जिन्होंने 12 मार्च, 2025 को अंतिम सांस ली। एक प्रसिद्ध क्रिकेटर, सैयद आबिद अली 1960 और 70 के दशक के दौरान भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जो अपने बहुमुखी कौशल के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने 29 टेस्ट मैचों और 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपनी हरफनमौला क्षमताओं से छाप छोड़ी। 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में उनका योगदान महत्वपूर्ण था, जहां उनकी फ़ील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग अमूल्य साबित हुई। उनके शेर-दिल दृष्टिकोण और समर्पण ने उन्हें भारतीय क्रिकेट बिरादरी में एक सम्मानित व्यक्ति बना दिया।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “श्री सैयद आबिद अली एक सच्चे ऑलराउंडर थे, एक ऐसे क्रिकेटर जो खेल की भावना को मूर्त रूप देते थे। 1970 के दशक में भारत की ऐतिहासिक जीत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें सबसे अलग बनाया। इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।” बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा: “श्री सैयद आबिद अली के हरफनमौला कौशल और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को बहुत महत्व दिया जाता है। वह खेल के सच्चे सज्जन थे। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।” सैयद आबिद अली, जिन्होंने दिसंबर 1967 से दिसंबर 1974 के बीच भारत के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में 29 टेस्ट मैच खेले, का 83 वर्ष की आयु में ट्रेसी, कैलिफोर्निया में निधन हो गया। उनके रिश्तेदार, उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग (एनएसीएल) के रेजा खान ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी थी।

पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए क्राइस्टचर्च पहुंची

न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 मार्च से होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच से पूर्व पाकिस्तान की टीम गुरुवार को क्राइस्टचर्च पहुंची। पाकिस्तान को अपने तीन सप्ताह के दौरे के दौरान पांच टी20 और तीन वनडे खेलने हैं। यह घरेलू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की पहली सफेद गेंद की सीरीज होगी, जहां वे एक भी मैच जीतने में विफल रहे और टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गए। पाकिस्तान न्यूजीलैंड और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार गया, इसके बाद रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण धुल गया था। टी20 में, पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के हाथों में होगी, जबकि शादाब खान उप-कप्तान होंगे, जबकि तीन अनकैप्ड खिलाड़ी - अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्मद अली - को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम में शामिल किया गया है। रिजवान वनडे कप्तान बने रहेंगे, जबकि सलमान 29 मार्च से 5 अप्रैल तक दौरे के अंत में होने वाले तीन 50 ओवर के मैचों के लिए उनके डिप्टी होंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, "सलमान और शादाब को क्रमशः टी20 कप्तान और उप-कप्तान नियुक्त करने का निर्णय दो प्रमुख आगामी टूर्नामेंटों - एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप 2025 (सितंबर 2025) और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (फरवरी/मार्च 2026) को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सलमान ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान का नेतृत्व किया था, जिसमें उन्होंने 2-1 से जीत दर्ज की थी।" आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के तहत, पाकिस्तान को एसीसी एशिया कप 2025 में कम से कम पांच टी20 और बांग्लादेश (घरेलू, मई), वेस्टइंडीज (विदेशी, जुलाई), अफ़गानिस्तान (घरेलू, अगस्त), आयरलैंड (घरेलू, सितंबर), दक्षिण अफ़्रीका (घरेलू, सितंबर/अक्टूबर), श्रीलंका (घरेलू, नवंबर) और ऑस्ट्रेलिया (घरेलू, जनवरी 2026) के विरुद्ध तीन-तीन टी20 खेलने हैं। पाकिस्तान की टीम आईसीसी पुरुष 50-ओवर क्रिकेट विश्व कप 2027 की तैयारी कर रही है, जिसमें रिजवान वनडे टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे, जो अक्टूबर/नवंबर 2027 में नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में होगा।

अकीब जावेद न्यूजीलैंड दौरे के लिए अंतरिम मुख्य कोच के रूप में बने रहेंगे। उनका मूल कार्यकाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक था, लेकिन उन्हें स्थायी मुख्य कोच की तलाश शुरू होने तक अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए कहा गया है, जबकि मोहम्मद यूसुफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान। वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मोकीम और तैयब ताहिर।


IPL में LSG के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिल गई है और पीठ में चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से चूकने वाले मार्श अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे। 33 वर्षीय मार्श 31 जनवरी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। ऐसा माना गया था कि उन्हें डिस्क संबंधी समस्या थी जिसे वह सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे से ही झेलते आ रहे थे। मार्श ने फरवरी की शुरुआत में विशेषज्ञ का रुख किया और इसके बाद उन्होंने समस्या से उबरने के लिए आराम करने का फैसला किया। पिछले कुछ सप्ताह से उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया है और उन्हें आईपीएल में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली है, ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं, एलएसजी ने उन्हें पिछले साल नीलामी में 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था। मार्श 18 मार्च को एलएसजी के दल के साथ जुड़ सकते हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलिया और पर्थ स्कॉर्चर्स के कोच जस्टिन लैंगर भी इसी दल का हिस्सा हैं और यह बतौर एलएसजी कोच उनका दूसरा सीजन होगा। मार्श ने 7 जनवरी के बाद से ही बीबीएल का कोई मुकाबला नहीं खेला था। इसके बाद उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के अंतिम दो मुकाबलों से आराम दे दिया गया था। यह मैच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतिम टेस्ट से बाहर होने के बाद उनके द्वारा खेला गया एकमात्र मैच भी था। बीबीएल से पहले उन्होंने अंतिम बार सफेद गेंद क्रिकेट इंग्लैंड के टी20 और वनडे दौरे पर ही खेला था। मार्श ने पिछले तीन आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेले थे और तीनों ही सीजन में चोट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था। पिछले सीजन चार मैच खेलने के बाद ही उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और वह इससे उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह खुद को तैयार कर सकें। इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia