खेल: आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब सिम्पसन का निधन और एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को बॉब सिम्पसन के निधन की पुष्टि की। सिम्पसन ने आस्ट्रेलिया के लिये 1957 से 1978 के बीच 62 टेस्ट और दो वनडे खेले थे। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं।

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर बॉब सिम्पसन का निधन
i
user

नवजीवन डेस्क

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर, कप्तान, कोच बॉब सिम्पसन का निधन

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर, कप्तान और कोच और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सबसे प्रभावी हस्तियों में से एक बॉब सिम्पसन का 89 वर्ष की उम्र में यहां निधन हो गया ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को सिम्पसन के निधन की पुष्टि की । सिम्पसन ने आस्ट्रेलिया के लिये 1957 से 1978 के बीच 62 टेस्ट और दो वनडे खेले थे । उन्होंने 4869 टेस्ट रन बनाये जिसमें दस शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं । इसके अलावा 71 विकेट भी लिये और 39 टेस्ट में कप्तानी की ।

सिडनी में जन्मे सिम्पसन के माता पिता स्कॉटलैंड से थे । सिम्पसन ने 16 वर्ष की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिये विक्टोरिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था ।

उन्होंने एक बार कहा था ,‘‘ मैं हमेशा से महत्वाकांक्षी था और मुझे कोई शक नहीं था कि मैं सफल होने वाला हूं ।मुझे हमेशा से अपनी प्रतिभा पर भरोसा था ।’’

वह 1986 से 1996 के बीच आस्ट्रेलिया के कोच भी रहे । आस्ट्रेलिया ने उनके कोच रहते 1987 विश्व कप, चार एशेज खिताब और 1995 फ्रेंक वॉरेल ट्रॉफी जीती ।

सहवाग, कुंबले, लक्ष्मण और सुरेश रैना ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी

देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज क्रिकेटरों और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। बधाई देने वाले क्रिकेटरों में वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, और सुरेश रैना जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भगवान कृष्ण की दिव्य उपस्थिति आपकी आत्मा को असीम प्रेम और आंतरिक शांति के लिए जागृत करे।" सहवाग ने भगवान कृष्ण की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपने सखाओं के साथ मटकी तोड़ते नजर आ रहे हैं।

पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने एक्स पर लिखा, "कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन पर, शांति, आनंद और भक्ति हमारे दिलों और घरों को भर दे।"

 अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स पर लिखा, "आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान कृष्ण आपके जीवन को प्रेम, आनंद और समृद्धि से भर दें।" लक्ष्मण ने भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी बजाते हुए तस्वीर भी शेयर की है।


ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका : टी20 क्रिकेट में मैक्सवेल ने कर ली डेविड वॉर्नर की बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केर्न्स में तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैक्सवेल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने यह कारनामा साउथ अफ्रीकी पारी के 12वें ओवर में किया। उस समय देवाल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। ब्रेविस पिछले मुकाबले में नाबाद शतक जड़ने के बाद इस मैच में अर्धशतक पूरा कर चुके थे और साउथ अफ्रीका विशाल स्कोर की ओर पहुंचता नजर आ रहा था।

नाथन एलिस पारी का 12वां ओवर फेंक रहे थे। चौथी गेंद पर ब्रेविस ने हवाई शॉट खेला और गेंद मैक्सवेल ने लपक ली।

यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल का टी20 फॉर्मेट में 62वां आउटफील्ड कैच था। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली, जिन्होंने 110 टी20 मुकाबलों में इतने ही कैच लपके थे।इस मामले में आरोन फिंच दूसरे पायदान पर मौजूद हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए 50 आउटफील्ड कैच लिए, जबकि स्टीव स्मिथ 41 कैच के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल : आकाश चोपड़ा

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को हो सकती है। पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं।

एशिया कप के लिए टीम घोषित करना मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए एक मुश्किल चुनौती बन गई है। इसकी वजह हर स्लॉट के लिए विकल्पों की भरमार है। रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल की जगह भी निश्चित नहीं है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, "मेरा मानना है कि एशिया कप के लिए शुभमन गिल की तुलना में यशस्वी जायसवाल ज्यादा उपयुक्त हैं और उन्हें मौका दिए जाने की संभावना ज्यादा है।"

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा, "टीम के साथ तीसरा ओपनर रखना जरूरी है। हमें सोचना होगा कि अगर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन अपनी फॉर्म खो देंगे, तो कौन ओपनिंग करेगा। विश्व कप के लिए भी हमें तीसरे ओपनर को तैयार रखना होगा।"


अमेरिका ने अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

विकेटकीपर-बल्लेबाज अर्जुन महेश की अगुवाई में अमेरिका की टीम अगले साल जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में होने वाले अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाने वाली 16वीं और अंतिम टीम बन गई।

टीम ने जॉर्जिया के राइडल में खेले गए डबल राउंड-रॉबिन क्वालीफायर में कनाडा, बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर एक मैच रहते इस वैश्विक प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली।

अमेरिका ने कनाडा पर 65 रन की जीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद उसने बरमूडा और अर्जेंटीना के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

अमेरिका के गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए ‘रिटर्न’ चरण में बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर 10 अंक हासिल किए जो विश्व कप में उनकी जगह पक्की करने के लिए काफी थे।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अमरिंदर सिंह गिल ने तीन पारियों में 199 रन बनाए जबकि अंश राय और साहिर भाटिया की स्पिन गेंदबाजी जोड़ी ने सात-सात विकेट लिए।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia