खेल की 5 बड़ी खबरें: पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन और 'माही' के संन्यास से भावुक हुए साथी खिलाड़ी

पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे, वो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संन्यास के ऐलान से फैंस ही नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी भी भावुक हो गए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कोरना पॉजिटिव पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

पूर्व क्रिकेटर और मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। आपको बता दें, चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहे हैं। चेतन चौहान जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें गुरूग्राम स्थित मेदांता में भर्ती कराया गया था। 73 साल के चेतन चौहान ने टीम इंडिया की तरफ से 40 टेस्‍ट और 7 वनडे मैच खेले। 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। साल 1969 में टेस्‍ट क्रिकेट में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं 1978 में उन्‍होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। अपने इंटरनेशनल करियर में चेतन चौहान ने 2 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन उनके नाम एक भी शतक नहीं रहा। टेस्‍ट क्रिकेट में उन्होंने 16 अर्ध शतक मारे हैं।

धोनी के संन्यास पर भावुक हुए विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। धोनी के संन्यास की घोषणा करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखकर उनके योगदान को याद किया है। विराट ने अपने ट्वीट में कहा है कि आपने देश के लिए जो किया, वह हमेशा सभी के दिल में रहेगा, टीम इंडिया के कप्तान ने कहा है कि हर क्रिकेटर को एक दिन अपनी यात्रा समाप्त करनी पड़ती है । उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी जब आप किसी को बहुत करीब से जानते हों और वो इस तरह के निर्णय लेता है, वह काफी भावुक करने वाला होता है।

टीम बनाने के मास्टर थे धोनी: रोहित शर्मा

भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। रोहित ने आईपीएल की जर्सी में धोनी के साथ ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा, " भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली इनसानों में से एक। क्रिकेट और उसके आसपास उनका प्रभाव बहुत बड़ा था। उनके पास एक विजन था और वह जानते थे कि टीम कैसे बनाई जाती है। हम बेशक उन्हें नीली जर्सी में मिस करेंगे, लेकिन पीली में वे दिखेंगे ही। तो 19 को टॉस पर मिलते हैं-धोनी।"

कोरोना के बीच लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा IPL :तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग सकारात्मकता को फैलाने और कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों के मूड को बदलने में मदद करेगा। इस टी20 टूर्नामेंट के दौरान लोगों के पास चर्चा करने के लिए कोरोना वायरस के मामलों के बजाय क्रिकेट के आंकड़े होंगे। आपको बता दें, कोरोनो वायरस महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अप्रैल-मई में नहीं कराया जा सका और इसे स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने घोषणा की कि आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images

चैम्पियंस लीग : मैनचेस्टर सिटी को हराकर सेमीफाइनल में लियोन

ओलंपिक्ये लियोन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लियोन ने शनिवार को यहां खेले गए मैच के 23वें मिनट में मैक्सवेल कॉर्नेट की गौल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल की। इसके बाद मैनचेस्टर सिटी ने पहले हाफ में बराबरी की बहुत कोशिश की। लेकिन हाफ टाइम तक वह एक गोल से पीछे ही रही। दूसरे हाफ में सिटी के रहीम स्टलिर्ंग के पास की बदौलत केविन डि ब्रूइन ने 69वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी। हालांकि इसके 10 मिनट बाद बतौर सब्सटिट्यूट मैदान पर आए मौसा डेंबेले ने दूसरा गोल करते हुए लियोन को दोबारा बढ़त दी। इस गोल के आठ मिनट बाद डेंबेले ने मैच का दूसरा गोल किया और टीम की जीत तय कर दी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */