खेल की खबरें: पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित हुए ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी और KKR को लेकर कैफ का चौंकाने वाला बयान

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 15: हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभावित हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान और ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस छह मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात की रोमांचक जीत का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ऑलराउंडर आईपीएल में एक प्रमुख कारक रहा है, जो जल्दी से एक शानदार कप्तान बन गए हैं। पांड्या गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 76 की औसत और 136.52 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए। पांड्या ने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 18.3 ओवर फेंके और 7.56 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए। उन्होंने कहा, "यह एक नया हार्दिक पांड्या है। अब तक उनका एक बेहतर सीजन रहा है। इस सत्र में उन्होंने जिन परिस्थितियों में खेला है, उसे देखकर अच्छा लगा। हार्दिक के बारे में अच्छी बात यह है कि वह नंबर 4 पर जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं।"

केकेआर को लेकर मोहम्मद कैफ का चौंकाने वाला बयान

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कोलकाता की टीम में कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच तालमेल अच्छा नहीं है। कैफ के मुताबिक यही वजह है कि टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में काफी खराब रहा है। केकेआर ने आईपीएल 2022 में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया था लेकिन पिछले कुछ मैच उनके लिए सही नहीं रहे। टीम को 7 में से 3 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि इस वक्त वो प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर हैं। मोहम्मद कैफ के मुताबिक केकेआर में कोच और कप्तान अलग-अलग तरीके से सोच रहे हैं।

पूर्व कोच शास्त्री ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चल रहे सीजन में दिनेश कार्तिक अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए एक फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सात मैचों में 210 की औसत और 205.88 की स्ट्राइक-रेट के साथ 210 रन बनाए, जिसमें छह बार नाबाद होना शामिल है। कार्तिक ने फिनिशिंग भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और आरसीबी को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालना फ्रेंचाइजी के प्रमुख कारणों में से एक रहा है।

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री आईपीएल 2022 में एक फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कार्तिक की प्रशंसा की है। स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो में भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "कार्तिक बेहतरीन शॉट खेल रहे हैं, वह जानते है कि उसकी भूमिका क्या है। वह जल्दी आगे बढ़ रहे हैं, वह अनुमान लगा रहा है कि गेंदबाज क्या करने जा रहा है। वह इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।" शास्त्री का मानना है कि आईपीएल 2022 में कार्तिक की रन बनाने का कारण स्पष्टता और विचार प्रक्रिया है और इससे फर्क पड़ रहा है। उनके पास अनुभव है, वह किसी और की तरह फिट हैं, लेकिन रन बनाने की भूख रखना बहुत अच्छा है। मुझे कहना होगा कि अपनी उम्र में, वह अपने से छोटे खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रूसी टेनिस खिलाड़ी इतालवी ओपन से भी हो सकते हैं प्रतिबंधित!

इस साल 2 से 15 मई तक इतालवी ओपन, ऑल इंग्लैंड क्लब की तरह रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से प्रतिबंधित करने पर विचार कर सकता है। इस बारे में शनिवार को एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई। इटालियन ओपन और एटीपी टूर मास्टर्स 1000 इवेंट फोरो इटालिको में आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। दुनिया के सबसे बड़े टेनिस टूर्नामेंटों में से एक है, जिसमें शीर्ष खिलाड़ी अक्सर आते हैं। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट में इतालवी अधिकारी रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार कर सकता है। यूक्रेन के आक्रमण के कारण रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को विंबलडन 2022 में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजकों ने हाल ही में एक बयान में इसकी पुष्टि की थी। इस फैसले से दुनिया में नंबर 2 रूस की डेनियल मेदवेदेव और महिलाओं की दुनिया में नंबर 4 बेलारूस की आर्यना सबलेंका प्रभावित होने वाली सर्वोच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी होंगे।

ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने निर्णय की घोषणा करते हुए कहा था कि रूस द्वारा इस तरह के अनुचित और अभूतपूर्व सैन्य आक्रमण की परिस्थितियों में, रूसी शासन के लिए खिलाड़ियों की भागीदारी से कोई लाभ प्राप्त करना अस्वीकार्य होगा। शनिवार को इटली में कोरिएरे डेला सेरा के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय सरकार इस पर विचार कर रही है कि क्या उन्हें ऑल इंग्लैंड क्लब के नेतृत्व का पालन करना चाहिए और रूसी सितारों को रोम में इतालवी ओपन में भी भाग लेने से प्रतिबंधित करना चाहिए। इतालवी अखबार ने कहा कि प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने इस मुद्दे पर अपना मन बना लिया है, लेकिन नतीजों से सावधान हैं और प्रतिबंध लगाए जाने पर इतालवी टेनिस महासंघ को एटीपी और डब्ल्यूटीए से सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली के कप्तान पंत और कोच आमरे पर लगा मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना

दिल्ली कैपटिल्स के कप्तान ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान आक्रमक व्यवहार दिखाना महंगा पड़ा है। जिसकी सजा उन्हें मिल गई है। आपको बता दें, पंत को आईपीएल के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। यह मुकाबला शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था। पंत ने अपने लेवल 2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है। दिल्ली के कप्तान पर आर्टिकल 2.7 का दोषी पाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के ही शार्दुल ठाकुर पर मैच फीसदी का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है। साथ ही उन पर एक मैच का बैन भी लगाया गया है। आमरे पर आर्टिकल 2 और 2.2 का उल्लंघन का आरोप था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia