खेल की 5 बड़ी खबरें: 'अश्विन के ODI टीम में आने से भारत को मिलेगा फायदा' और MI ने DHL के साथ जुड़ने की घोषणा की

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि भारत को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए और डीएचएल आईपीएल के 2021 सत्र में मुंबई इंडियंस का प्रिंसिपल स्पॉंसर और आधिकारिक लॉजिस्टिक पार्टनर बना है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

अश्विन की भारतीय वनडे टीम में वापसी होनी चाहिए : हॉग

आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने सोमवार को कहा कि भारत को इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए। एक फैन ने सोशल मीडिया पर हॉग से पूछा कि क्या अश्विन को भारत की वनडे टीम में होना चाहिए तो हॉग ने जवाब देते हुए कहा, " मेरे हिसाब से ये एक अच्छा विकल्प है। इससे बैटिंग लाइन अप में गहराई आएगी और टॉप ऑर्डर और खुलकर बल्लेबाजी कर सकेगा। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह एक विकेट टेकिंग विकल्प हैं जिनकी इकॉनमी रेट भी काफी अच्छी है। उनकी वनडे टीम में वापसी होनी चाहिए।" 34 साल के अश्विन ने भारत के लिए अब तक कुल 111 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 32.91 की स्ट्राइक रेट और 4.92 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट दर्ज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

मुंबई इंडियंस ने डीएचएल के साथ जुड़ने की घोषणा की

आईपीएल की गत विजेता मुंबई इंडियंस ने सोमवार को डीएचएल एक्सप्रेस के साथ जुड़ने की घोषणा की। डीएचएल आईपीएल के 2021 सत्र में मुंबई का प्रिंसिपल स्पॉंसर और आधिकारिक लॉजिस्टिक पार्टनर बना है। डीएचएल एक्सप्रेस का किसी क्रिकेट टीम के साथ यह पहला करार है। इससे पहले वह रग्बी सेवेंस सीरीज, ईएसएल वन, मोटो जीपी और फॉर्मूला वन के साथ जुड़ चुका है। मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने कहा, "विश्व स्तरीय ब्रांड डीएचएल के साथ जुड़ना हमारे लिए खुशी की बात है। डीएचएल एक्सप्रेस के अंतरराष्ट्रीय मार्केट नेटवर्क तथा मुंबई के वैश्विक प्रशंसकों का संयोजन एक अनूठा आयाम है।" डीएचएल एक्सप्रेस भारत के सीनियर वीपी आरएस सुब्रहमण्यन ने कहा, "वैश्विक स्तर पर डीएचएल ने खेलों के कई महत्पवूर्ण प्रारूपों का समर्थन किया है। इसमें फुटबॉल, रग्बी, फॉर्मूला वन और ई-स्पोटर्स भी शामिल है। आज हम दर्शकों के पसंदीदा खेल टी20 क्रिकेट से जुड़े हैं जो भारत में काफी प्रसिद्ध खेल है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विजेंदर 19 मार्च को गोवा में अपना अगला मुकाबला लड़ेंगे

पेशेवर मुक्केबाजी में अपने पदार्पण के बाद से अब तक अजेय चल रहे अनुभवी भारतीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह एक साल से भी अधिक समय के बाद 19 मार्च को गोवा में अपने अगले मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे। जल्द ही विजेन्दर के प्रतिद्वंद्वी के नाम की घोषणा की जाएगी। विजेन्दर की यह फाइट अपनी तरह की पहली फाइट होगी, जोकि मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित की जाएगी। मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप आयोजन स्थल के भागीदार के रूप में इससे जुड़ा है। 2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेन्दर का पेशेवर मुक्केबाजी में अब तक का यह 13वां और भारत में पांचवा मुकाबला होगा। विजेन्दर ने इस मुकाबले को लेकर कहा, " रिंग में वापसी करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। शिप पर होने वाले इस फाइट को लेकर तो मैं और ज्यादा उत्साहित हूं। यह कुछ ऐसा है, जो भारत में पहले कभी नहीं हुआ है और मैं इय यूनिक पेशेवर मुकाबले का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं फिर से रिंग में उतरने को तैयार हूं। इस बाउट के लिए मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं और खुद को फिट रख रहा हूं। मेरे लिए प्रतिद्वंद्वी मायने नहीं रखता है क्योंकि मेरा ध्यान अपने अजेयक्रम को जारी रखने पर है।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पहलवान पुनिया ने ओलंपिक तक खुद को सोशल मीडिया से दूर किया

भारत के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया ने सोमवार को कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूर रहेंगे और अपना सारा ध्यान ओलंपिक पर लगाएंगे। 27 साल के पुनिया को आगामी टोक्यो ओलंपिक में पदक का दावेदार माना जा रहा है। पुनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, " मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल को आज (सोमवार) से बंद कर रहा हूं। अब ओलंपिक के बाद ही आप सभी से मुलाकात होगी। उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाए रखेंगे।" पुनिया जो कि अभी अमेरिका के मिशिगन के क्लिफ कीन रेसलिंग क्लब में अभ्यास कर रहे हैं, चार से सात मार्च तक रोम रैंकिंग सीरीज इवेंट के साथ मैट पर वापसी करेंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वैक्सीन लेने पर ओलंपिक में भाग नहीं ले पाऊंगा : ब्लेक

दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने कहा है कि कोविड-19 के लिए अगर वह वैक्सीन लेते हैं तो वह टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से वैक्सीन लेने का अनुरोध किया था। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। जमैका के न्यूजपेपर द ग्लेनर ने ब्लेक के हवाले से कहा, "मेरा मन अभी भी काफी मजबूत रहता है। मैं कोई वैक्सीन नहीं लेना चाहता। अगर मैं वैक्सीन लेता हूं तो मैं ओलंपिक में भाग नहीं ले पाऊंगा। मैं इसे नहीं ले रहा।" उन्होंने कहा, " मैं इसे अब तो बिल्कुल भी नहीं लेना चाहता। लेकिन मेरे पास इसकी वजह है।" ऐसा माना जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक ब्लेक का अंतिम ओलंपिक होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia