खेल: चौथे टी20 में गिल की निगाह बड़े स्कोर पर, भारत का पलड़ा भारी और वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सात रन से हराया
शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर वाले पहले टी20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया ।
गिल की निगाह बड़े स्कोर पर, भारत का पलड़ा भारी
अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे जिसमें भारतीय टीम जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।
तीन मैचों के बाद श्रृंखला 1-1 से बराबर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में थोड़ा कमजोर नजर आ रही है। पिछले मैच में जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति से स्पष्ट अंतर नजर आया था जब भारत 186 रनके लक्ष्य को हासिल करके श्रृंखला बराबर करने में सफल रहा था।
चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड की भी कमी खलेगी क्योंकि सलामी बल्लेबाज को एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के इन दोनों प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत के पास गाबा में अंतिम मैच से पहले 2-1 की बढ़त हासिल करने का यह सबसे अच्छा मौका है।
हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन को टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म थोड़ी परेशान कर सकती है, क्योंकि उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान दौरे में छह मैच खेले हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
सेंटनेर की पारी गई बेकार, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को सात रन से हराया
वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कम स्कोर वाले पहले टी20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया ।
कप्तान शाई होप ने 39 गेंद में 53 रन बनाये । वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर छह विकेट पर 164 रन बनाये ।
न्यूजीलैंड ने दसवें ओवर तक दो विकेट खोकर 70 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद सात विकेट 37 रन के भीतर गिर गए और 17वें ओवर में स्कोर नौ विकेट पर 107 रन था ।
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने ऐसे में 28 गेंद में 55 रन बनाकर उम्मीद जगाई । उन्होंने 18वें ओवर में मैथ्यू फोर्डे को चार चौके और एक छक्का लगाया । इसके बाद 19वें ओवर में जैसन होल्डर को पहली तीन गेंदों पर चौके लगाये ।
आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 20 रन की जरूरत थी और सेंटनेर ने तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को छक्का लगाया । लेकिन अगली दो गेंद पर वह दो ही रन बना सके और आखिरी गेंद पर चौका लगाया ।
युवराज ने हांगकांग में क्रिकेट क्लिनिक का आयोजन किया
भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लॉरियस ‘स्पोर्ट फॉर गुड’ पहल की सराहना की है जिसके तहत वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ मिलकर हांगकांग में क्रिकेट क्लिनिक का आयोजन कर रहे हैं।
भारत के लिए दो बार विश्व कप जीतने वाले युवराज और स्ट्रॉस बुधवार को स्थानीय हांगकांग क्रिकेट क्लब में इस क्लिनिक का आयोजन कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों को ‘स्पोर्ट फॉर गुड’ मिशन के तहत इन दोनों दिग्गजों से सामूहिक कोचिंग और सलाह मिलेगी।
युवराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘जब से मैंने खेलना छोड़ा है, तब से मैं लॉरियस का एम्बेसडर हूं। यह एक शानदार जुड़ाव रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि मेरा एक कैंसर फाउंडेशन है और लॉरियस जो कार्यक्रम चलाता है, उसका नाम है स्पोर्ट फॉर गुड। मुझे लगता है कि यह लोगों को एक साथ लाने का बहुत अच्छा तरीका है।‘‘
स्मृति, जेमिमा, हरमनप्रीत भारतीय क्रिकेट की नई ब्रांड हैं: घावरी
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने महिला वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए बुधवार को हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना को भारतीय क्रिकेट का नया ब्रांड करार दिया।
भारतीय महिला टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कोई टूर्नामेंट जीता।
घावरी ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने पूरे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया विशेष कर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वह विश्व कप जीतने की असली हकदार थी।’’
घावरी ने यहां पुलिस जिमखाना में शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अंतर-राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘‘जैसे पुरुष टीम में विराट, रोहित और गिल हैं, वैसे ही स्मृति, जेमिमा और हरमनप्रीत अब भारतीय क्रिकेट की नई ब्रांड हैं।‘‘
उपमहाद्वीप में स्पिन का सामना करने के लिए अच्छी तैयारी जरूरी: शॉर्ट
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट मौजूदा टी20 श्रृंखला में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के अवसर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में स्पिन के अनुकूल ढलना महत्वपूर्ण होगा।
शॉर्ट मौजूदा सीमित ओवरों की श्रृंखला का अभिन्न हिस्सा रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी से मार्च के दौरान भारत और श्रीलंका में होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है।
शॉर्ट ने चौथे टी20 मैच से पहले कहा, ‘‘सुधार करने के अपने अलग-अलग तरीके होते हैं। विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है और इसे देखते हुए स्पिन के खिलाफ खेलना मेरे लिए अच्छी बात है। मुझे लगता है कि इसमें थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई पावर हिटर हैं जैसे टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिची ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जिन्हें पहले भी भारत में खेलने का अनुभव है और स्पिन के खिलाफ उनके पास पावर गेम है। यह स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना आसान नहीं है। इसलिए, हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ