खेल: पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी, टीम से जुड़ा ये धाकड़ गेंदबाज और RCB को लगा बड़ा झटका

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने चोट के कारण अपने दो बड़े खिलाड़ियों को गंवा दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2023: पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी, यह धाकड़ गेंदबाज टीम से जुड़ा

पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदारबाद के साथ 9 अप्रैल को खेला जाएगा। पंजाब अब तक लीग में अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। लेकिन इस बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ होने वाले मैच में वह शामिल हो सकते हैं। रबाडा के टीम में आने से धवन को गेंदबाजी में एक और मजबूत विकल्प मिल गया है। बता दें कि पंजाब किंग्स अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में हराया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रनों का स्कोर बनाया था। जबकि राजस्थान रॉयल्स 192 रन ही बना पाई थी।

रहेट भारतीय पुरुष हॉकी टीम के विश्लेषक कोच बने

हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि रहेट हलकेट और एलन टान को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का क्रमश: विश्लेषक कोच और वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। भारत में हॉकी की संचालन संस्था ने इससे पहले क्रैग फल्टन को पुरुष टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की थी। हॉकी इंडिया ने यह भी घोषणा की कि जूनियर महिला हॉकी टीम के प्रमुख कोच एंथनी फेरी भारतीय महिला हॉकी टीम के विश्लेषक कोच बनेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहेट ने 2010 से 2018 के बीच 155 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। वह 2020 में हॉलैंड की महिला हॉकी टीम के सहायक कोच बने।


IPL 2023: RCB को बड़ा झटका, ये दो बड़े खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए टीम से हुए बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने चोट के कारण अपने दो बड़े खिलाड़ियों को गंवा दिया है। रीस टोप्ले और रजत पाटीदार पूरे आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। आरसीबी ने वायने पार्नेल और विशक विजय कुमार को रीस टोप्ले और रजत पाटीदार की जगह आईपीएल 2023 के शेष सत्र के लिए चुना है। टोप्ले को आरसीबी के सत्र के पहले मैच में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए कंधे में चोट लग गई थी। रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण सत्र के आरसीबी के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। वह अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं और टूर्नामेंट के शेष सत्र से बाहर हो गए हैं।

पार्नेल ने दक्षिण अफ्रीका का 56 टी20, छह टेस्ट और 73 वनडे में प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम टी20 में 59 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल में 26 मैच खेले हैं। वह 75 लाख रुपये की कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगेा पाटीदार की जगह लेने वाले विशक विजय कुमार ने घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 14 टी20 में 22 विकेट लिए हैं। वह 20 लाख रुपये की कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे।

ओलम्पिक चैंपियन होलुब कोवालिक गर्भवती, करियर निलंबित किया

दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पोलैंड की स्प्रिंटर मालगोरजाता होलुब कोवालिक ने घोषणा की है कि वह गर्भवती हैं और अपना करियर निलंबित कर रही हैं। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार कोवालिक ने साथ ही कहा कि वह नहीं जानती कि वह ट्रैक पर लौट भी पाएंगी या नहीं । 30 वर्षीय एथलीट ने 2020 टोक्यो ओलम्पिक में पोलैंड के लिए दो पदक जीते थे। उन्होंने महिला चार गुना 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक और मिश्रित रिले में कांस्य पदक जीता। कोवालिक ने पोलिश मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षण की तैयारी कर रही हूं।

मैंने हमेशा कहा है कि परिवार मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं अपने शरीर को अच्छी तरह जानती हूं , इसलिए मुझे लगा कि कुछ होने वाला है। मैं डॉक्टर के पास गयी जिन्होंने पुष्टि की कि मैं गर्भवती हूं। इसलिए मैंने अपना करियर निलंबित कर दिया है।" एथलीट ने कहा, "मैं खेल में लौटने की कोशिश करूंगी। मैं नहीं जानती कि मैं सफल हो पाउंगी या नहीं लेकिन मैं कोशिश करने का वादा करती हूं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो मेरे लिए दुनिया खत्म नहीं हो जायेगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia