खेल: गिल के बचाव में आए गुजरात टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम छठे पायदान पर लुढ़की
गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म पर जल्दबाजी में की जा रही आलोचनाओं से नाखुश हैं। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में एक स्थान फिसल कर छठे पायदान पर पहुंच गयी।
सिर्फ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद गिल को आंकने शुरु कर दें तो समस्या है : नेहरा
गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म पर जल्दबाजी में की जा रही आलोचनाओं से नाखुश हैं और उन्होंने कहा कि इतने उतार-चढ़ाव वाले टी20 प्रारूप में दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी को खारिज कर देना जल्दी निष्कर्ष निकालने की बढ़ती हुई प्रवृत्ति का संकेत है।
एशिया कप के दौरान उप-कप्तान के रूप में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में लौटे गिल ने पिछले 10 मैच में कुल 181 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 140 से कम रहा है।
पिछले दो सत्र में गुजरात टाइटन्स के कोच के तौर पर गिल को करीब से देखने वाले नेहरा से पूछा गया कि क्या वह चिंतित हैं जबकि आईपीएल शुरू होने में अभी तीन महीने ही बचे हैं।
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा ने कहा, ‘‘तीन महीने तो छोड़ दो, अगर आईपीएल तीन हफ्ते बाद भी होता तब भी मैं चिंतित नहीं होता क्योंकि आप टी20 जैसे प्रारूप की बात कर रहे हैं। और अगर मैं गलत नहीं हूं तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ दो मैच ही खेले गए हैं। ’’
नेहरा का मानना है कि भारत में आलोचना की मूल समस्या सिर्फ संख्याओं को देखकर निष्कर्ष पर पहुंच जाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘यही हमारी समस्या है। इस प्रारूप में (भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या आईपीएल) अगर शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को दो-तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर आंका जाए तो मुश्किल होगी। ’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद भारतीय टीम छठे पायदान पर लुढ़की
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की नौ विकेट की जीत के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में एक स्थान फिसल कर छठे पायदान पर पहुंच गयी।
इस शानदार जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त के साथ न्यूजीलैंड की टीम तालिका में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गयी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती दो चक्र की उपविजेता रही भारतीय टीम को पिछले महीने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से हार का सामना करने के बाद बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा था। टीम तब तालिका ने पांचवें स्थान पर खिसक गयी थी जबकि उस समय न्यूजीलैंड छठे स्थान पर था।
बेसिन रिवर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को न्यूजीलैंड की बड़ी जीत के बाद तालिका में उलटफेर देखने को मिला।
पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंकों (जीत-हार प्रतिशत) के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
श्रीलंका (66.67) संयुक्त तीसरे जबकि पाकिस्तान (50) पांचवें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड ने अब तक 66.67 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं, जबकि भारत का जीत-हार प्रतिशत 48.15 है।
इंग्लैंड अगर एशेज में वापसी करने में सफल रहा तो भारतीय टीम और नीचे खिसककर सातवें स्थान पर आ सकती है।
एसए20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे केशव महाराज
दक्षिण अफ्रीका के सीनियर स्पिनर केशव महाराज आगामी एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रिटोरिया कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
महाराज सीमित ओवरों की क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम पर 38 विकेट दर्ज हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने एसए20 में 33 मैचों में 7.3 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए हैं।
एसए20 ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक महाराज खेल के विभिन्न प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक अनुभव रखते हैं। इसके साथ ही संयम, स्पष्टता और दृढ़ संकल्प के साथ टीमों का नेतृत्व करने का उनका शानदार रिकार्ड रहा है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘ उनकी उपस्थिति से प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम को नए सत्र से पहले आवश्यक संतुलन और दिशा मिलती है।’’
मेस्सी की यात्रा से प्रशंसकों में भी उत्साह की लहर
इच्छापुर में चाय बेचने वाले शिब शंकर पात्रा के लिये अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा सपना सच होने जैसा है और उनका मानना है कि यह देखने के लिये ही ईश्वर ने उनकी जान बचाई ।
56 वर्ष के पात्रा उन दो प्रशंसकों में से हैं जिन्हें मेस्सी से मुलाकात के लिये चुना गया है । पात्रा की कहानी मीडिया में वायरल होने के बाद आयोजकों ने मुलाकात के लिये उन्हें चुना ।
एक समय क्लब स्तर पर खेलने वाले पात्रा पूरी जिंदगी अर्जेंटीना और मेस्सी के धुर समर्थक रहे । इससे पहले 2011 में जब वेनेजुएला के खिलाफ फीफा का दोस्ताना मैच खेलने मेस्सी यहां आये थे तब नवाबगंज में पात्रा ने अपना पूरा घर नीले और सफेद से रंग दिया था । इसके अलावा दशकों पुराना टी स्टाल भी ‘अर्जेंटीना फैन क्लब’ बना दिया जिसके प्रवेश पर मेस्सी का आदमकद स्टैच्यू लगाया था ।
भीतर दीवारें और दरवाजे भी अर्जेंटीना के रंगों में रंगे थे । स्थानीय लोग चाय और फुटबॉल अड्डा के लिये एकत्र होते थे जबकि आगंतुकों के लिये यह ‘सेल्फी प्वाइंट’ बन गया था ।
पात्रा की बेटी नेहा ने 2022 में अपनी शादी में अर्जेंटीना टीम के रंगों की सजावट की थी । उन्होंने इस मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किये ।
पात्रा का हाल ही में दिल का आपरेशन हुआ और उन्हे पेसमेकर लगवाना पड़ा । इस दौरान उनके छोटे से व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा । इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और उनका कहना है कि मेस्सी से मिलने की चाहत ने ही उन्हें जिंदा रखा ।
उनके परिवार ने शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के सात सात हजार रूपये के दो टिकट खरीदे जो उनके लिये महंगे थे। इसके बाद आयोजक सताद्रु दत्ता ने निजी तौर पर उन्हें मेस्सी के होटल में ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम में बुलाया ।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे का समापन 4-1 की जीत से किया
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा जिसमें दो टेस्ट मैच और एक मैत्री मैच शामिल था।
भारत ने रविवार को हुए पहले टेस्ट मैच में शिलानंद लाकड़ा, आदित्य अर्जुन लालगे और अमित रोहिदास के गोल की बदौलत 5-2 से जीत दर्ज की।
सोमवार को खेला गया दूसरा टेस्ट 2-2 से ड्रॉ रहा जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे।
वहीं बुधवार को खेले गए मैत्री मुकाबले में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत हासिल की। इस मुकाबले में सुखजीत सिंह, अमित रोहिदास, हार्दिक सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia