खेल: यश दयाल को लेकर हार्दिक ने दिया बड़ा अपडेट और जानें IPL छोड़ने की खबर पर क्या बोले आर्चर?
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है और चोट की वजह से IPL 2023 छोड़ने की खबर को जोफ्रा आर्चर ने पागलपन बताया है।

यश दयाल को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। हार्दिक पांड्या के मुताबिक KKR के खिलाफ प्रदर्शन के बाद यश दयाल की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई है और उनका 7-8 किलो वजन घट गया है। खराब सेहत के चलते वह आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता वह सीजन में फिर से खेल पाएंगे या नहीं? उस मैच के बाद वह बीमार पड़ गए और 7-8 किलो वजन कम कर लिया।
उस दौरान उसे वायरल इंफेक्शन हुआ था साथ ही उन्होंने जिस दबाव का सामना किया था उसकी वजह से फिलहाल उनकी स्थिति मैदान में उतरने लायक नहीं है।’हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ‘दिन के अंत में किसी का नुकसान किसी का फायदा होता है। हमें उसे मैदान में देखने को लिए काफी समय लगने वाला है।’ आपको बता दें यश दयाल की जगह गुजरात टाइटंस ने टीम को मोहित शर्मा को जगह दी जो शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। पांच मैचों में मोहित शर्मा अब तक 6 विकेट ले चुके हैं।

IPL 2023 छोड़ने की खबर को जोफ्रा आर्चर ने बताया पागलपन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चोट की वजह से आईपीएल को छोड़ने की फेक न्यूज को को सिरे से खारिज किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जोफ्रा आर्चर कोहनी को चोट का इलाज कराने के लिए विदेश गए थे, जिसके कारण वह आईपीएल के जारी सीजन में मुंबई इंडियस के लिए चार मैचों में नहीं खेल पाए थे। वहीं इस रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि आर्चर ने कोहनी में एक जाॅइंट पर समस्या को महसूस किया था, जिसके लिए उन्हें दो महत्वपूर्ण ऑपरेशन की जरूरत है। गौरतलब है कि कोहनी में चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर तकरीबरन दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे थे। तो वहीं इन रिपोर्ट्स को जोफ्रा आर्चर ने सिरे से खारिज करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा- फैक्ट्स को जाने और मेरी सहमति के बिना इस तरह के आर्टिकल लिखना पागलपन है।

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव की कुर्सी पर मंडराया खतरा!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से टी-20 रैंकिंग अपडेट कर दी गई है। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बड़ा फायदा हुआ है। रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने इसके साथ ही 13 अंक बटोरे और 100 से भी कम रेटिंग अंकों के अंतर के साथ सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंच गए। सूर्या 906 अंकों के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं, जबकि रिजवान 811 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्हें 13 अतिरिक्त अंक मिले हैं। अब वे 756 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। जबकि रिजवान ने फाइनल में नाबाद 98 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कुल 162 रनों के साथ पाकिस्तान के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में श्रृंखला समाप्त की।
सूर्या 906 अंकों के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं, जबकि रिजवान 811 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्हें 13 अतिरिक्त अंक मिले हैं। अब वे 756 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। जबकि रिजवान ने फाइनल में नाबाद 98 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कुल 162 रनों के साथ पाकिस्तान के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में श्रृंखला समाप्त की।
नूर को अनुभव मिलेगा, तब वह राशिद जितने बेहतर हो जाएंगे : अभिनव मनोहर
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने कहा है कि नूर अहमद को जब और अनुभव मिल जाएगा तो वह राशिद खान जितने बेहतर हो जाएंगे। 18 वर्षीय अफगान स्पिनर नूर ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की 55 रन की जीत में शानदार प्रदर्शन किया। नूर का यह 50वां टी 20 मैच था। उन्होंने दो गेंदों के अंतराल में कैमरून ग्रीन और टिम डेविड के विकेट लिए। उन्होंने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को भी आउट किया। नूर के अलावा सीनियर लेग स्पिनर राशिद भी मुम्बई के खिलाफ प्रभावशाली थे। उन्होंने 2/27 का आंकड़ा दर्ज किया। अफगान जोड़ी की सराहना करते हुए मनोहर ने स्वीकार किया कि राशिद और नूर को नेट्स में पढ़ना भी मुश्किल है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने मनोहर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "राशिद और नूर को नेट्स में पढ़ना बहुत मुश्किल है। डेढ़ साल हो गया है मैं अभी तक नूर को नेट्स में नहीं पढ़ पाया हूं। मुझे विश्वास है कि किसी अन्य टीम के अन्य बल्लेबाज के लिए उन्हें पढ़ना और भी मुश्किल होगा। उन्हें अभी पर्याप्त अनुभव नहीं हुआ है, जैसे ही उन्हें मैचों को खेलने का पर्याप्त अनुभव हो जाएगा वह राशिद खान जितने बेहतर हो जाएंगे।" अपनी बल्लेबाजी के लिए उन्होंने कहा,"मैं आज इस तरह की पारी खेलकर बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं बचपन से ही गेंद को बहुत अच्छा टाइम कर पाता था। मैं इस मैच में परिस्थिति के हिसाब से खेलना चाहता था। जब भी मौका मिले शॉट लगाना चाहता था और मैं इसमें कामयाब रहा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia