खेल की 5 बड़ी खबरें: फिर बोला हार्दिक पंड्या का बल्ला, 55 गेंदों में ठोक डाले 158 रन.. जड़े 20 छक्के

हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय धमाका किया है और फाइनल से पहले शेफाली से डरे ऑस्ट्रेलियाई बॉलर।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हार्दिक पंड्या ने फिर खेली धमाकेदार पारी, 39 गेंदों में लगाया शतक

हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। इस जांबाज ऑलराउंडर ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय धमाका किया है। वो भी ऐसी वैसी पारी नहीं, उन्होंने 20 छक्कों से सजी नाबाद 158 रनों की करिश्माई पारी खेली है। डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 26 साल के पंड्या ने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक कर तहलका मचा दिया। नवी मुंबई में हार्दिक पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए। पंड्या ने अपनी पारी में 20 छक्के उड़ाए, जबकि उनकी पारी में 6 चौके भी रहे। हार्दिक पंड्या ने सौरभ तिवारी के साथ 106 रनों की साझेदारी की। सौरभ ने 34 गेंदों में 41 रन बनाए। पंड्या ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

फाइनल से पहले शेफाली से डरे ऑस्ट्रेलियाई बॉलर

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में आस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी मेगन शट ने कप्तान मेग लेनिंग से अपील की है कि वो शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को गेंदबाजी नहीं करना चाहतीं। विश्व कप के पहले खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं और मैच के पहले ही ओवर में मंधाना तथा शेफाली ने शट की जमकर धुलाई की थी। पहली गेंद पर शेफाली ने चौका मारा था और फिर मंधाना ने छक्का जड़ा था।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

टोक्यो ओलंपिक के सभी 8 स्थायी आयोजन स्थल तैयार

टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालम्पिक खेलों के सभी आठ स्थायी आयोजन स्थलों के निर्माण का काम पूरा हो गया है। टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालम्पिक आयोजन समिति ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक टोक्यो एक्वेटिक सेंटर इस श्रेणी का अंतिम वेन्यू है, जहां का काम पूरा हो गया है। ओलंपिक का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना है। आयोजकों ने कहा है कि टोक्यो एक्वेटिक सेंटर का 22 मार्च को उद्घाटन किया जाना है। ओलंपिक एवं पैरालम्पिक के दौरान कुल 43 आयोजन स्थलों पर खेल होंगे। इनमें से आठ नए परमानेंट वेन्यूज हैं। 25 का पुनर्निर्माण हुआ है और 10 अस्थायी वेन्यूज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

वर्ल्ड मैराथन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय बने आदित्य

आदित्य राज वर्ल्ड मैराथन चैलेंज 2020 पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। आदित्य ने सात दिनों में सात महाद्वीपों में सात मैराथन में हिस्सा लेने का दुरूह काम पूरा किया। वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में धावकों को सात दिनों में सात महाद्वीपों में सात मैराथन में हिस्सा लेना होता है। मैराथन नोवो (अंटार्टिका), केप टाउन (द. अफ्रीका), पर्थ (आस्ट्रेलिया), दुबई (एशिया), मेड्रिड (यूरोप), ब्राजील (दक्षिण अमेरिका) और मियामी (उत्तरी अमेरिका) में आयोजित हुए।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना वायरस के कारण ICC चैलेंज लीग का आयोजन टला

आईसीसी ने कोरोनावायरस को बढ़ते खतरे को देखते हुए 16 मार्च से मलेशिया में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए के आयोजन को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 26 मार्च के बीच होना था। इसमें कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वानुआतू को हिस्सा लेना था। आईसीसी ने कहा है कि उसे इस टूर्नामेंट के इस साल के उत्तरार्ध में आयोजित होने की उम्मीद है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia