खेल: हैरी ने जडेजा को पछाड़कर इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड पर जमाया कब्जा और सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान

इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी बूक को आईसीसी द्वारा फरवरी 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हैरी ब्रूक ने जड़ेजा को पछाड़ कर इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड पर जमाया कब्जा

इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी बूक लगातार अपने प्रदर्शन से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और सफलता अपने नाम की है। दरअसल ब्रूक को आईसीसी द्वारा फरवरी 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके लिए रवींद्र जडेजा को भी नामित किया गया था लेकिन वे ब्रूक से पीछे रह गए हैं। इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और बड़े-बड़े कीर्तिमान हासिल कर सभी को हैरान कर रहे हैं। ब्रूक ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 82 की औसत से 329 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। ब्रूक ने दो शतक भी जड़े थे। जिसके बाद उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

जडेजा ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के स्पिनर ने पहले 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट चटकाए, जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/42) भी शामिल है। इन दोनों मैचों में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। जडेजा ने इसके अलावा इंदौर टेस्ट में भी 4 विकेट चटके थे। इसके बावजूद उन्हें आईसीसी द्वारा इस अवॉर्ड से नवाजा नहीं गया।

SA vs WI: वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। वियान मूल्डर साइड स्ट्रेन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वायने पार्नेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान प्रोटियाज ऑलराउंडर को ग्रेड वन साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा। टेस्ट के दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई और बाद में स्कैन में तनाव की पुष्टि हुई। पार्नेल, जिनके पास 30.4 की औसत से 98 एकदिवसीय विकेट हैं, दक्षिण अफ्रीका टीम में मूल्डर की जगह लेंगे हैं। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 16 मार्च को खेला जाएगा।

पहले और दूसरे ODI के लिए टीम इस प्रकार है: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, सिसंडा मगाला, लुंगी एनगिडी, रेयान रिकेल्टन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स, रासी वैन डेर दुसेन।

तीसरे वनडे के लिए टीम इस प्रकार है: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स, रासी वैन डेर डूसन

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

IND vs AUS: सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अहमदाबाद में खेला गया चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके साथ ही भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये सीरीज शानदार रही और रोमांचक थी। रोहित शर्मा ने कहा कि शानदार सीरीज थी। शुरुआत से ही यह कितना रोमांचक था। बहुत से खिलाड़ी इसे पहली बार खेल रहे हैं। हम इस श्रृंखला और विपक्ष के महत्व को समझते हैं। इसमें काफी मेहनत की गई है। अलग-अलग समय पर हम जवाब लेकर आए हैं। हमें पता था कि सीरीज की शुरुआत करना कितना जरूरी है। दिल्ली टेस्ट पर मुझे बहुत गर्व है। हम खेल में पीछे थे।

रोहित ने कहा- इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए। कई खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली और हमें बाहर निकाला। टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और आसान नहीं है। मैं काफी संतुष्ट हूं। मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है। मैं व्यक्तिगत मील के पत्थर को अलग रखता हूं, मुझे श्रृंखला से जो चाहिए था, वह मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में बाबर आजम को दिया गया आराम


पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है। बता दें, इस सीरीज के लिए बाबर आजम को आराम दिया गया है जबकि शादाब खान उनकी जगह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। सबसे खास बात यह है कि इस 15 सदस्यीय टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं। लाहौर कलंदर्स के जमान खान, कराची किंग्स के तैयब ताहिर, पेशावर जाल्मी के सैम अयूब और मुल्तान सुल्तान के इहसानुल्लाह को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। PSL में तो इन सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।

कई और भी बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। आजम खान, फहीम अशरफ, अब्दुल्लाह शफीक और इमाद वसीम को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने इस समय खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी का फल उन्हें मिला है। हारून रशीद की कमान वाली चयनकर्ता कमेटी ने बाबर आजम, फखर ज़मान, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को उनके वर्कलोड को कम करने के लिए आराम देने का फैसला किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia