खेल की 5 बड़ी खबरें: कोहली ने इंदौर के सड़कों पर खेली क्रिकेट और सिंधु, प्रणॉय पहुंचे हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंदौर में बच्चों के साथ सड़कों पर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एच.एस प्रणॉय ने हांगकांग ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बैडमिंटन : सिंधु, प्रणॉय ने हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एच.एस प्रणॉय ने हांगकांग ओपन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से पराजित किया।दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में प्रणॉय ने चीन के हुआंग यू शियांग को मात दी।

बैडमिंटन : हांगकांग ओपन से बाहर हुई सायना नेहवाल

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का खराब प्रदर्शन बुधवार को यहां हांगकांग ओपन में भी जारी रहा और वह पहले दौर के मैच में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चीन की चाई यान यान ने वर्ल्ड नंबर-9 सायना को चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सीधे गेमों में 21-13, 22-20 से मात दी।


कोहली ने इंदौर के सड़कों पर बच्चों के साथ खेली क्रिकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंदौर में बच्चों के साथ सड़कों पर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। कोहली को शहर के बिचोली मारदाना इलाके में एक शूट के दौरान बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। बच्चों के साथ खेलते हुए कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में उन्हें चेक शर्ट और जीन्स पहने बच्चों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।

डेविड विया ने फुटबाल से सन्यास लिया

स्पेन के दिग्गज फारवर्ड डेविड विया ने बुधवार को फुटबाल से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। स्पेन की राष्ट्रीय टीम और दिग्गज क्लब एफसी बार्सिलोना से खेल चुके विया इस साल की शुरुआत से जापान के क्लब विसेल कोबे से खेल रहे हैं। विया ने ट्वीट करके सन्यास लेने की घोषणा की। वह इस सीजन के समाप्त होने के बाद फुटबाल को अलविदा कह देंगे।


मिस्र के लिए नहीं खेलेंगे मोहम्मद सलाह

इंग्लिश क्लब लिवरपूल के लिए खेलने वाले स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह अपने देश मिस्र के लिए नहीं खेलेंगे। बीबीसी के अनुसार, टखने की चोट के कारण सलाह केन्या और कोमोरोस के खिलाफ होने वाले अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के क्वालीफायर मुकाबलों में हिस्सा नहीं लेंगे। सलाह मंगलवार को अपनी चोट की जांच कराने के लिए यहां म्रिस की टीम से मिले। मिस्र ने एक बयान में कहा, "चोट ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia