क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार दुर्घटना में कितनी गंभीर चोटें आई हैं? BCCI ने बयान जारी कर दी जानकारी

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि ऋषभ पंत को कितनी चोटें आई हैं, यह पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन कराया जाएगा और आगे के उपचार की तैयारी की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है। कार दुर्घटना को लेकर बीसीसीआई ने बयान जारी किया है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया कि है कि कार हादसे में पंत को कितनी चोटें आई हैं। बोर्ड ने बताया कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। पंत की दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। इसके अलावा पीठ पर भी चोट लगी है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, “ऋषभ पंत को कितनी चोटें आई हैं, पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन कराया जाएगा और आगे के उपचार की तैयारी की जाएगी। हम ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमारी मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में है।”


वहीं, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत पर अपडेट देते हुए कहा कि वह स्थिर हैं। शाह ने ट्वीट कर कहा, "मेरी प्रार्थनाएं पंत के साथ हैं जो अपनी चोट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डाक्टरों से बात की है। ऋषभ स्थिर हैं और स्कैन से गुजर रहे हैं। हम उन पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं और उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे।"

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, "हम अस्पताल के संपर्क में हैं और उन्होंने बताया है कि ऋषभ की प्रगति अच्छी चल रही है। हम उनके परिवार को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराएंगे। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, "शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।"

वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा, "बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाओ।"भारतीय ओपनर अभिनव मुकुंद और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है जबकि अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है।

शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गयी। उन्हें देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पंत रूड़की में अपने घर लौट रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia